नागराज और सुपर कमांडो ध्रुव – 2 इन 1 कलेक्टर्स एडिशन – राज कॉमिक्स मनीष गुप्ता (Nagraj and Super Commando Dhruv – 2 IN 1 Collectors Edition – Raj Comics By Manish Gupta)
राज कॉमिक्स बाय मनीष गुप्ता पेश करते हैं नागराज और सुपर कमांडो ध्रुव के सदाबहार 2 इन 1 कॉमिक्स विशेषांक। (Raj Comics By Manish Gupta Presents The Evergreen 2 IN 1 Special Issues of Nagraj and Super Commando Dhruv)
नमस्कार मित्रों, राज कॉमिक्स बाय मनीष गुप्ता के प्रकाशन से नए प्री-आर्डर की घोषणा हो चुकी है। नागराज और सुपर कमांडो ध्रुव ‘राज कॉमिक्स’ के वो चमकते सितारे है जिन्हें हर भारतीय कॉमिक्स प्रशंसक पढ़ना पसंद करता है। हर प्रकाशन ने अपने अलग अंदाज में इसे प्रस्तुत किया है और राज कॉमिक्स बाय मनीष गुप्ता ने भी अपने प्रकाशन से इनके विशेष संग्राहक संस्करण की घोषणा आज कर दी है। इसके प्री-आर्डर 1 अक्टूबर 2023 तक चलेंगे और प्रेषण 10 के बाद शुरू किए जाएंगे। राजनगर की तबाही, प्रलय, विनाश और तानाशाह के बिग साइज मटैलिक पेपर पर संग्राहक संस्करणों को उपलब्ध करवाया जाएगा एवं पाठक इसे अपने पुस्तक विक्रेताओं के पास से खरीद सकते हैं।
एकल अंकों का मूल्य है 370/- रूपये और कॉम्बो का मूल्य है 1650/- रूपये, इन चारों ‘पैडेड ग्लिटर गोल्ड एडिशन’ के साथ एक स्लिप केस बॉक्स भी जोड़ा गया है और राज कॉमिक्स बाय मनीष गुप्ता प्रकाशन की अन्य खूबियों के अलावा अंत के पृष्ठों में एक्स्ट्रा आर्टवर्क भी दिया जा रहा है। यही नहीं इसके साथ स्पेशल कोल्लेक्टर्स एडिशन भी मुद्रित किए जा रहे है जिनका मूल्य ‘गोल्ड ग्लिटर’ वाले संस्करण के मुकाबले थोड़ा कम रखा गया है।
इस सेट के एकल अंकों का मूल्य है 275/- रूपये और कॉम्बो का मूल्य है 1100/- रूपये, बाकी सभी विवरण ‘टेम्पलेट’ में उपलब्ध है। इनके पेपरबैक संस्करण के लिए पाठकों को थोड़ा इंतजार करना होगा। मनीष जी ने ‘अमर प्रेम’ की सफतला का श्रेय राज कॉमिक्स के पाठकों को दिया और साथ ही यह बताया की आने वाले समय में इसका दूसरा संस्करण भी जल्द पुस्तक विक्रेताओं तक पहुँच जाएगा। इसके साथ ‘सम्पूर्ण खजाना’ पर भी कार्य पूरी तेजी से शुरू है और उम्मीद है 20 अकतूबर तक सम्पूर्ण खजाना भी रिलीज हो सकती है। बाद में राज कथाएं 10, 11, 12 एवं 13 का मटैलिक एडिशन भी वह रिलीज़ करने वाले हैं एवं भोकाल त्रिकाल सीरीज को नवंबर माह तक लाने की कोशिश रहेगी। नागायण की चर्चा हुई है लेकिन इस पर और प्रकाश कुछ दिनों बाद ही डाला जाएगा। आभार – कॉमिक्स बाइट!!