ArtistComicsDCNews

डीसी कॉमिक्स – ट्रिनिटी – जिम ली (DC Comics – Trinity – Jim Lee)

Loading

कॉमिक बुक आर्टिस्ट ‘जिम ली’ के शानदार ‘डीसी ट्रिनिटी’ आर्टवर्क (The Iconic Art Of Jim Lee In DC Comics Trinity)

‘डीसी कॉमिक्स’ (DC Comics) की अच्छी खासी प्रशंसकों की फ़ौज है पूरे विश्व में और फिल्मों के माध्यम उन्होंने दर्शकों एवं पाठकों में अपनी पैठ पिछले कई दशकों में और ज्यादा ठोस की है। इनमें बड़ा हाँथ कॉमिक्स के लेखक और चित्रकार का भी होता है। भारत में फिलहाल आर्टिस्ट श्री अनुपम सिन्हा जी की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है हिंदी कॉमिक्स जगत में और लेखक श्री नितिन मिश्रा जी ने भी काफी नाम अर्जित किया है, ठीक वैसे ही डीसी कॉमिक्स में कॉमिक बुक आर्टिस्ट श्री जिम ली ने अपने आर्ट और कला निर्देशन से डीसी कॉमिक्स को एक नया आयाम दिया है। वो हमारे पसंदीदा विदेशी कॉमिक बुक आर्टिस्टों में से एक है एवं फ़िलहाल वो डीसी कॉमिक्स के प्रेसिडेंट एवं चीफ़ क्रिएटिव ऑफिसर के रूप में कार्यरत है। हाल ही में उन्होंने डीसी कॉमिक्स की नायिका ‘वंडर वुमन’ का नया कॉमिक बुक कवर बनाया है और इसी के साथ उनके डीसी कॉमिक्स ‘ट्रिनिटी’ (DC Comics Trinity) का आर्ट भी लगभग 2 दशकों बाद पूरा हो पाया है।

Superman - Batman - Wonder Woman - DC Trinity By Jim Lee
Superman – Batman – Wonder Woman – DC Trinity By Jim Lee

कौन हैं डीसी कॉमिक्स ट्रिनिटी? (Who are the DC Comics Trinity?)

डीसी कॉमिक्स ट्रिनिटी में मुख्य रूप से 3 सुपरहीरोज है और इसमें सुपरमैन, बैटमैन और वंडर वुमन शामिल है। डीसी कॉमिक्स ने बीते वर्षों में ‘रीबूट’ के बाद ‘डीसी ट्रिनिटी’ के नाम से एक कॉमिक बुक सीरीज की भी शुरुवात की थीं और इसका एक मुख्य कारण वार्नर ब्रदर्स का फिल्म ‘ड्वान ऑफ़ जस्टिस’ में इनको साथ लेकर आना भी रहा। इनकी जोड़ी ने कॉमिक की कहानियों में अद्भुद कारनामों को अंजाम दिया एवं आज भी यह डीसी कॉमिक्स द्वारा छापे जाने वाले सबसे लम्बे प्रकाशित होने वाले पात्र है जिनके कॉमिक्स लगातार 5 दशकों से भी उपर लगातार प्रकाशित हो रहे है। आर्टिस्ट जिम ली ने भी जब वंडर वुमन के नए कॉमिक्स का अनावरण किया तो दुनियाभर में फैले उनके और डीसी कॉमिक्स के प्रशंसकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। पेश हैं आपके लिए वह तीनों कॉमिक्स के आवरण।

DC Trinity - Batman - Jim Lee
DC Trinity – Batman – Jim Lee
DC Trinity - Superman - Jim Lee
DC Trinity – Superman – Jim Lee
DC Trinity - Wonder Woman - Jim Lee
DC Trinity – Wonder Woman – Jim Lee

ये सभी कॉमिक बुक्स वर्ष 2002 से लेकर 2023 के मध्य प्रकाशित हुए है और वंडर वुमन के कवर आर्टवर्क के साथ जिम ली के डीसी ट्रिनिटी का आर्टवर्क आज पूर्ण रूप ले पाया हैं। बैटमैन गोथम शहर में, सुपरमैन मेट्रोपोलिस में और वंडर वुमन खंड थेमिसिरा में अलग-अलग वक्त का प्रतिनिधित्व करते है, जहाँ
ब्रूस अतीत की ओर देखता है, क्लार्क भविष्य की ओर देखता है और डायना वर्तमान में रहती है एवं दोनों के मध्य एक सेतु का कार्य करती है। कॉमिक बुक कवर्स में भी कितनी ‘फिलोसफी’ यानि की दर्शन छुपा हो सकता है! वाकई में जो आपको चकित कर देगा। कॉमिक्स इंडस्ट्री और उससे जुड़े लोग इसके पीछे बहुत मेहनत करते है लेकिन उसका उचित श्रेय शायद ही सबको मिल पाता है, आशा है बदलते दौर में और दायरा बढ़ेगा। जुड़े रहें हमारे साथ कॉमिक की अन्य ख़बरों के लिए, आभार – कॉमिक्स बाइट!!

Justice League – DC Comics

Justice League - DC Comics
Bhagwan Parshuram | Kathamrta | Graphic Novel | Comics Byte Unboxing and Reviews

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!