एमआरपी बुक शॉप: बड़ाम धड़ाम सेल
नमस्कार मित्रों, एमआरपी बुक शॉप को शुरू हुए करीब करीब डेढ़ साल से उपर हो चुका है. इस दौरान MRPBOOKSHOP ने लगभग 4000 कॉमिक्स भारत के हर कोने में पहुंचाई. इस साल कोविड-19 के कारण एमआरपी ने अपना कार्य कुछ महीनों के लिए बंद कर रखा था पर अब एक बार फिर एमआरपी बुक शॉप लेकर आएं है कुछ आकर्षक कॉमिक्स के पैक जो बड़ाम धड़ाम सेल के ऑफर अंतर्गत पूरे नवम्बर माह तक चलेगी.

शिपिंग का कार्य दिसम्बर माह के प्रथम सप्ताह से शुरू होगा, ज्यादा जानकारी के लिए एमआरपी फेसबुक ग्रुप या पेज को फॉलो ज़रूर कीजिए. नीचे आपसे साझा किए जा रहें है कुछ टेम्प्लेट्स. अपनी पसंद का पैक छांट कर एमआरपी की टीम से संपर्क करें और बाकी की सारी जानकारी आपको उनके टीम द्वारा बता दी जाएगीं.
नोट*: टेम्पलेट्स पुराने है और दिवाली का उपलक्ष्य भी, कुछ विशेष पैक्स पर आप पा सकते है 10-15 प्रतिशत तक की छूट, मौका बिलकुल ना चूकें और एमआरपी बुक शॉप से संपर्क ज़रूर करें
टेम्पलेट्स (Templates)
Comix Theory Pack: Ghost Of India and Savitri Mrityu-Gyanam

Pop Culture Pack: Munkeeman, Satya Police & Chairman Meow

Virgin Comics Pack: Collecting 33 Comics – Devi, Sadhu, Stranded and many other titles.

Disney Vintage Pack: Collecting 11 Disney Vintage Magazine and Other ‘Stranded’ titles

Aan Comics Pack: Collecting 5 Hindi Titles and 1 English Title

Bal Sahitya Combo: Bal Sahitya, Novels & Ibne Safi

Diamond Comics & Illustrated Classics Combo Pack

99 Comics Pack (3 Comics) + Superman + Batman Adventure Pack

Anna Saheb Karve Pack

इसके अलावा भी कई और कॉमिक्स और बुक्स एमआरपी बुक शॉप के फेसबुक ग्रुप में उपलब्ध है. नंदन, लोटपोट, चंदामामा, इमेज कॉमिक्स, गोथम सुपर जायंट, मार्वल और डीसी कॉमिक्स के TBPS भी एमआरपी मूल्य पर उपलब्ध है. आप नीचे दिए गए गूगल फॉर्म को भर कर अपनी विशलिस्ट भी बता सकते है. क्या पता कभी कोई लकी स्टॉक में आपके मतलब की भी कॉमिक्स और किताबें हों.
TBPS, Assorted Books & Children Magazine Packs
Crossgen – Edge Comics Pack (7 TBPS)

Valiant Comics Bloodshot Rai Pack

Big Size Hardcovers

Geronimo Stilton Pack

Marvel TBPS – Iron Man & Illustrated Classics

Batman Animated Series Pack – Big Size Gotham

Tarzan Pack – Big Size Gotham & Illustrated Orchids

Campfire India – Graphic Novels

Raj Comics – Nagraj Pack

Michael Jordan Book Pack

Batman/Superman Collectors Pack
Bendati Vendatta TBPS

इन किताब-कॉमिक्स के अलावा भी बहुत से अन्य प्रोडक्ट्स जैसे बाल पत्रिका, ट्रेड पेपरबैक्स, हार्डकवर्स व अन्य संग्रहणीय कलेक्टर आइटम्स एमआरपी बुक शॉप पर उपलब्ध है. मूल्यों और पमेंट की जानकारी के लिए आप दिए गए नंबर और फेसबुक ग्रुप या पेज पर जाकर टीम एमआरपी से वार्तालाप कर सकते है.
एमआरपी बुक शॉप के बारें में और जानकारी के लिए पढ़ें – कलेक्टर स्टार्टर पैक : बनाएं दुर्लभ कॉमिक्स व किताबों का संग्रह बिना किडनी बेचे