मनोज कॉमिक्स – हवलदार बहादुर – संग्राहक संस्करण (Manoj Comics – Hawaldar Bahadur – Collectors Edition)
कॉमिक्स जगत में पिछले कुछ दिनों से काफी हलचल देखने को मिली है. जब से हवलदार बहादुर की वापसी हुई है तब से ही कॉमिक्स पाठकों का उत्साह अपने चरम पर है, गुणवत्ता की भी काफी तारीफ हो रही है. अगर मैं यह कहूँ को प्रशंसकों को उनका पुराना प्रेम प्राप्त हो गया तो भी इसमें कोई अतिशयोक्ती नहीं है. जहाँ कॉमिक्स इंडिया के प्री आर्डर को अभूतपूर्व प्रतिक्रिया मिली वहीँ बाद में पुस्तक विक्रेताओं ने भी ढेर सारी कॉमिकें विक्रय की. मनोज कॉमिक्स अपने गुणवत्ता के वादे पर 100% खरी उतरी. लेकिन चित्रपट की कहानी अभी समाप्त नहीं हुई है क्योंकि हैलो बुक माइन और मनोज कॉमिक्स मिलकर ला रहें है “हवलदार बहादुर के प्रथम सेट के 4 कॉमिक्स का संग्राहक अंक“.
![Hawaldar-Bahadur-Manoj-Comics](https://comicsbyte.com/wp-content/uploads/2021/01/Hawaldar-Bahadur-Manoj-Comics.png)
ये अंक खास हैलो बुक माइन के ग्राहकों के बिलकुल एक्सक्लूसिव होंगे एवं ये आपको किसी अन्य वेबसाइट या पुस्तक विक्रेता पर उपलब्ध नहीं होंगी. संग्राहक अंक की जानकारी नीचे साझा की गई है.
![Sawan Gupta - Manoj Comics - Hawaldar Bahadur](https://comicsbyte.com/wp-content/uploads/2021/02/Sawan-Gupta-Manoj-Comics-Hawaldar-Bahadur.jpg)
मनोज कॉमिक्स – हवलदार बहादुर
संग्राहक अंक का विवरण –
- मूल्य: 599/- रुपये
- प्रथम दो दिन 15% की छूट है इसलिए आपको देने होंगे मात्र 510/- रुपये
- प्रथम दो दिन में आर्डर करने वाले लोगों को खास हस्ताक्षरयुक्त प्रतियाँ भेजी जाएंगी और इसे करेंगे खास आपके लिए श्री सावन गुप्ता जी
- 499/- के उपर की शिपिंग फ्री है
- जैसा सुनने में आ रहा है की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा, इसलिए पाठक निश्चिंत रहें
- कहाँ से खरीदें – Hello Book Mine
![Manoj Comics - Hawaldar Bahadur 4 In 1 - Collectors Edition - Hello Book Mine](https://comicsbyte.com/wp-content/uploads/2021/02/Manoj-Comics-Hawaldar-Bahadur-4-In-1-766x1024.jpg)
मनोज कॉमिक्स
हालाँकि कुछ पाठकों को यह मूल्य ज्यादा लग सकता है तो कोई बात नहीं, आप लोग निराश ना हों क्योंकि 4 कॉमिक्स के कॉम्बो में या एकल प्रतियाँ भी वेबसाइट में उपलब्ध है. यहाँ हर किसी के लिए कुछ ना कुछ है. अगर आप संग्राहक अंको और हस्ताक्षरयुक्त प्रतियों के शौक़ीन है तो बेशक यह अंक आपके लिए ही बना है. मौका बिलकुल मत चूकिए और अपने आर्डर जरूर प्रेषित करें, आभार कॉमिक्स बाइट!!!