‘मनोज कॉमिक्स’ एवं ‘मनोज चित्र कथा’ बहुत जल्द प्री आर्डर पर उपलब्ध होंगी – सौजन्य ‘कॉमिक्स इंडिया’
‘मनोज कॉमिक्स’ एवं ‘मनोज चित्र कथा’ (Manoj Comics & Manoj Chitra Katha)
अगर मैं इसे कॉमिक्स जगत की वर्ष 2021 की सबसे बड़ी खबर कहूँ तो भी कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी. मनोज कॉमिक्स और मनोज चित्र कथा में “हवालदार बहादुर” की प्रथम 4 कॉमिक्स बहुत जल्द आपको देखने मिलेंगे वो भी कॉमिक्स इंडिया के खास प्रयासों के सौजन्य से. जी बहुत जल्द इनका प्री आर्डर आने वाला है जिसे आप प्राप्त कर सकते है कॉमिक्स इंडिया के वेब पोर्टल पर. कॉमिक्स इंडिया ने अभी हाल ही में इसकी घोषणा की है. देखें –
पढ़ें – मनोज कॉमिक्स: क्या लौटेगा पुराना दौर?
आप सभी को बता दूँ की कॉमिक्स पर कार्य पिछले साल से ही जारी था और हमने बीच में पाठकों की प्रतिक्रिया लेने के लिए एक आर्टिकल भी कॉमिक्स बाइट पर साझा किया था जिसे कॉमिक्स प्रेमियों और पाठकों का भरपूर प्रेम मिला. कॉमिक्स इंडिया पहले ही तुलसी कॉमिक्स को पुनर्मुद्रित कर के उसके विभिन्न संस्करण बाज़ारों में ला चुकी है और अब मनोज कॉमिक्स को करीब करीब डेढ़ दशक बाद वापस पुनर्जीवित करना कॉमिक्स जगत में बेहद सराहनीय कहा जाएगा.
हवालदार बहादुर – मनोज कॉमिक्स (Hawaldar Bahadur – Manoj Comics)
प्रसिद्ध कॉमिक बुक आर्टिस्ट श्री अंसार अख्तर जी द्वारा रचा गया किरदार ‘हवालदार बहादुर’ अपने दौर में लोकप्रियता के चरम पर था. स्वर्गीय जितेंदर बेदी जी का चित्रांकन उसका मुख्य आकर्षण था, उसके आज भी लाखों की संख्या में प्रशंसक हर कहीं मौजूद है. उसकी प्रथम 4 कॉमिक्स बहुमूल्य है खासकर कॉमिक्स कलेक्टर्स के लिए. अब जाकर पाठकों फिर से शायद कॉमिक्स जगत का वही पुराना स्वाद मिलें जो नब्बें के दशक में सभी कॉमिक्स प्रेमियों की जुबान पर था.
अगर आप हवालदार बहादुर के बारें में जानना चाहते है तो हमारा करैक्टर बायो का आलेख जरुर पढ़ें – हवालदार बहादुर
हवालदार बहादुर के प्रथम 4 अंक (Hawaldar Bahadur First 4 Comics)
- हवालदार बहादुर (Hawaldar Bahadur)
- हवलदार बहादुर और डाकुओं का गिरोह (Hawaldar Bahadur Aur Dakauon Ka Giraoh)
- हवालदार बहादुर और उस्ताद पेड्रो (Hawaldar Bahadur Aur Ustaad Pedro)
- हवालदार बहादुर और नशे के तस्कर (Hawaldar Bahadur Aur Nashe Ke Taskar)
आशा करता हूँ कॉमिक्स इंडिया के इस प्रयास की सभी मित्रगण प्रशंसा करेंगे और उन्हें अधिक से अधिक आर्डर प्रेषित कर “हवालात में सड़ने के लिए” तैयार हो जाएंगे, इसी के साथ अगली सूचना का इंतज़ार करें, आभार – कॉमिक्स बाइट!!
Manoj Publication – Horror Stories Book in English Paperback