मैं हूँ भेड़िया – संग्राहक संस्करण और नागराज स्पेशल सेट 8 (Main Hoon Bhediya & Nagraj Special Set 8)
नमस्कार दोस्तों, आ गया है एक और तड़कता भड़कता प्री-आर्डर राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता के सौजन्य से जहाँ पाठकों को प्राप्त होंगे “मैं हूँ भेड़िया” का संग्राहक संस्करण और नागराज स्पेशल सेट – 8। मैं हूँ भेड़िया के पेपरबैक संस्करण के बाद संग्राहक संस्करण की भारी मांग देखी गई थीं पाठकों के मध्य जिसे शायद ध्यान में रखकर ही इसे उपलब्ध कराया जा रहा हैं और नागराज की खज़ाना सीरीज के बाद कई कॉमिक्स विशेषांक जो रह गए थें उन्हें भी पुन: मुद्रण की कतार में क्रमबद्ध किया जा रहा।
![Main Hoon Bhediya - Bhediya - Raj Comics - Collector Edition](https://comicsbyte.com/wp-content/uploads/2021/12/Main-Hoon-Bhediya-Bhediya-Raj-Comics-Collector-Edition.jpg)
‘मैं हूँ भेड़िया‘ संयुक्त संस्करण के कलेक्टर्स एडिशन में श्रृंखला के 3 कॉमिक्स हैं और इसका आवरण पुराना हैं जिसे श्री अभिषेक मालसुनी जी ने बनाया था। इसका मूल्य रखा गया है 499/- रूपये और इसके साथ आकर्षक बॉक्स, बोनस कंटेंट, जंगल स्लिप केस बॉक्स, 1 स्टाम्प स्टीकर, 1 एक्शन स्टीकर, 1 आर्ट कार्ड, 1 बुकमार्क मुफ्त दिया जा रहा हैं और साथ ही 4 पोस्ट कार्ड जिसे बनाया था धीरज वर्मा सर ने।
![Nagraj Special Set - 8 - Raj Comics](https://comicsbyte.com/wp-content/uploads/2021/12/Nagraj-Special-Set-8-Raj-Comics.jpg)
नागराज स्पेशल सेट 8 में हैं नागराज की कुछ बेहतरीन चित्रकथाएं जिसे लिखा एवं बनाया हैं हर दिल अजीज़ कॉमिक बुक आर्टिस्ट श्री अनुपम सिन्हा जी ने। क्राइम किंग, विषकन्या, स्नेक पार्क, सपेरा, आतंक और दुश्मन नागराज जैसी दो कॉमिक्स विशेषांक की श्रृंखला भी हैं जहाँ सुपर कमांडो ध्रुव भी नागराज के साथ नजर आया था। इन सभी कॉमिक का मूल्य हैं 120/- और इनमें कुल पृष्ठ हैं 64।
नागराज स्पेशल सेट 8 – गैलरी
क्राइम किंग विषकन्या स्नेक पार्क सपेरा आतंक दुश्मन नागराज
आर्डर कहाँ से करें इसकी जानकारी नीचे है और पुस्तक विक्रेताओं के पास 10% की छूट भी उपलब्ध हैं –
- हैलो बुक माइन (December)
- कॉमिक्स अड्डा (Pre-Order)
- उमाकार्ट (Pre-Order)
- कॉमिक हवेली (Pre-Order)
- देव कॉमिक्स स्टोर (Pre-Order)
- अन्य सभी ऑफलाइन और ऑनलाइन पुस्तक विक्रेता
Raj Comics | Foundation Set | Set of 4 Timeless General Comics