जासूस विजय के कारनामें – पेपरबैक और संग्राहक संस्करण – राज कॉमिक्स बाय मनीष गुप्ता (Jasoos Vijay Ke Karnamen – Paperback & Collector Edition – Raj Comics By Manish Gupta)
जासूस विजय के पुनः मुद्रित पेपरबैक और संग्राहक संस्करण – राज कॉमिक्स बाय मनीष गुप्ता। (New Paperback and Collector’s Edition of Jasoos Vijay – Raj Comics by Manish Gupta.)
मित्रों, जासूसी का संसार हमेशा से पाठकों को फंतासी की दुनिया में ले जाता था! एक्शन, ड्रामा और षड्यंत्रों का ताना-बाना आपको कहानी के अंत तक बांधें रखने में सक्षम था। लोकप्रिय साहित्य ने 70, 80 एवं 90 के दशक में सनसनी मचा रखी थी और पाठक केवल इन्हीं जासूसी उपन्यासों के कथानक में खोया रहता था। एक से बढ़कर एक लेखक निकल कर बाहर आ रहे थे और घोस्ट राइटिंग का प्रचलन भी जोरों पर था, ऐसे में कॉमिक्स कहाँ पीछे रहने वाली थी और वह भी ‘राज कॉमिक्स’ जैसी संस्था जिसका ‘राजा पॉकेट बुक्स’ के कारण बाजार में वैसे भी बड़ा नाम था। जासूसी विधा में उन्होंने भी हाँथ आजमाया जिसका परिणाम ‘जासूस विजय’ के रूप में पाठकों को देखने मिला। शर्लाक होल्म्स से लेकर जेम्स बांड जैसे सितारों की रोमांचित करने वाली यह फेहरिस्त लंबी है जिसमें ‘जासूस विजय’ (Jasoos Vijay) भी शामिल है। आदरणीय श्री ‘सुरेन्द्र मोहन पाठक’ जी ने भारत में इस जोनरा को अपनी लेखनी और पात्रों से नयी ऊंचाईयों पर पहुँचाया और आज राज कॉमिक्स बाय मनीष गुप्ता लेकर प्रस्तुत है ‘जासूस विजय’ के उन्हीं पुरानों कारनामों को एक नए जिल्द में! वैसे डी.डी. नेशनल चैनल पर ‘जासूस विजय’ नामक धारावाहिक किस-किसने देखा है?
जासूस विजय के कुल 7 कॉमिक्स इस संग्रह का भाग होंगे और इसका संग्राहक संस्करण भी 2 वैरिएंट में प्रकाशित किया जाएगा। इन सभी एडिशन्स के साथ एमडीएफ लेज़र कट जिग्सा पजल मुफ्त दिया जा रहा है जो 25 नवम्बर तक के प्री-आर्डर पर मान्य है। इस मैटेलिक संग्राहक संस्करण को 15 दिसम्बर तक प्रकाशित किया जाएगा।
- मटेलिक गोल्ड (800/- रूपये, 244 पृष्ठ)
- ग्लॉसी गोल्ड (800/- रूपये, 244 पृष्ठ)
न्यूक्लीयर वैज्ञानिक बलराम करते है लोहे से ऐटम बम बनाने का आविष्कार जिसका फार्मूला पड़ जाता है बदमाशों के हाथ, क्या जासूस विजय वह फार्मूला वापिस ला पाया? पढिए जासूस विजय और उसकी सेक्रेटरी रूबी के हैरतअंगेज कारनामें! प्री-आर्डर पर पुस्तक विक्रेता बंधुओं के पास उपलब्ध। श्री विजय कदम जी, कदम स्टूडियोज और श्री जगदीश पंकज जी के एवरग्रीन आवरणों सुसज्जित एक सदाबहार कॉम्बो! आभार – कॉमिक्स बाइट!!
Nymphomaniac A Crime Suspense Thriller Novel By Surender Mohan Pathak