ComicsComics Byte SpecialIron ManMarvelMovies

आयरन मैन: मार्वल का सबसे लोकप्रिय सुपरहीरो (Iron Man: The Most Lovable Marvel Superhero)

Loading

आयरन मैन: कैसे टोनी स्टार्क ने सुपरहीरो की एक पीढ़ी को प्रेरित किया (Iron Man’s Legacy: How Tony Stark Inspired a Generation of Superheroes)

आयरन मैन मार्वल कॉमिक्स का एक प्रसिद्ध चरित्र है, जिसे दुनिया भर के लोग पसंद करते हैं। वह स्टैन ली, लैरी लिबर, डॉन हेक और जैक किर्बी द्वारा बनाया गया था। आयरन मैन पहली बार मार्च 1963 में टेल्स ऑफ़ सस्पेंस #39 कॉमिक्स में दिखाई पड़ा और उसके बाद कभी भी उसने पीछे मुड़कर नहीं देखा। बीते वर्षों में, वह कॉमिक बुक्स से लेकर फिल्मों तक में दिखाई दिया और शायद अभिनेता ‘रॉबर्ट डोव्नी जूनियर’ के बड़े पर्दे पर ‘टोनी स्टार्क‘ (Tony Stark) a.k.a ‘आयरन मैन’ (Iron Man) बनने के बाद उसकी लोकप्रियता अमेरिका से लेकर भारत के दूर-दराज इलाकों तक भी जा पहुँची। पिछले दो दशक में उन्होंने सुपरहीरोज के सफलता के वह आयाम भी खोल दिए जिसकी शायद कल्पना ‘मार्वल’ ने भी नहीं की होगी।

Iron Man - Movie - 2008 - Marvel Studios
Iron Man – Movie – 2008 – Marvel Studios

आयरन मैन (Iron Man) ने कई मायनों में अन्य सुपरहीरोज पर अपना प्रभाव डाला है:

  • तकनीक (Technology): एक प्रतिभाशाली आविष्कारक और अरबपति के रूप में, टोनी स्टार्क ( जो की आयरन मैन का आल्टर ईगो हैं) ने मार्वल यूनिवर्स के भीतर टेक्नोलॉजी की सीमाओं को आगे बढ़ाया है। उसके उन्नत विज्ञान और गैजेट्स ने कई अन्य सुपरहीरोज को शक्तियाँ प्रदान की हैं जिसमें ‘विज़न’, ‘वॉर मशीन’ और ‘फॉल्कन’ (नए कैप्टेन अमेरिका) शामिल हैं। इसके अलावा टोनी स्टार्क का विभिन्न पात्रों द्वारा उपयोग की जाने वाली नई तकनीकों के विकास में योगदान रहा है जैसे एवेंजर इनफिनिटी वॉर की ‘टाइम डकैती’।
  • नेतृत्व (Leadership): आयरन मैन एवेंजर्स जैसी सुपरहीरो टीमों का एक प्रमुख सदस्य रहा है। उनके नेतृत्व कौशल और दूसरों के साथ काम करने की क्षमता ने अन्य नायकों को एक साथ आने के लिए प्रेरित किया। डॉक्टर ‘ब्रूस बैनर’ a.k.a ‘हल्क’ इस कार्य में उसके मुख्य साथी रहे जिन्होंने विज़न के निर्माण में ‘टोनी’ का साथ दिया। इन दोनों की जुगलबंदी एवेंजर के पहले फ़िल्म से लेकर इनफिनिटी वॉर तक देखने को मिली। कैप्टेन अमेरिका ने हमेशा एवेंजर्स का नेतृत्व किया लेकिन आयरन मैन ने भी वहां कंधे से कंधा मिलाकर उसका साथ दिया।
  • संघर्ष और विकास (Struggles and Growth): आयरन मैन एक आम इंसान ही हैं जिसके पास लोहे का दिल हैं जिसे दर्शक एवं पाठक ‘आर्क रिएक्टर’ के रूप में जानते हैं। वो हमेशा अपनी गलतियों से सीखता हैं जिसे फिल्मों में भी बख़ूबी दर्शाया गया हैं। उसकी चुनौतियों को सामना करने और व्यक्तिगत रूप से उन चीज़ों से उबर कर आगे बढ़ने के तरीके ने अन्य नायकों को अपनी कमजोरियों का सामना करने के लिए प्रोत्साहित किया है जिसे कैप्टेन अमेरिका ने हमेशा सराहा हैं।
  • लोकप्रियता (Popularity): आयरन मैन की लोकप्रियता बेमिसाल हैं। वह आम जन में बहुत प्रसिद्ध है क्योंकि ‘नाहक नायक ही महानायक’ बनते हैं। वैसे तो मार्वल कॉमिक्स या यूनिवर्स में ‘स्पाइडर-मैन’ सबसे चर्चित सुपरहीरो हैं लेकिन अगर बात सिर्फ पिछले दो दशकों की जाए तो शायद ‘टोनी’ मकड़-मानव से भी आगे निकल जाएगा।
Iron Man
Iron Man

अफ़सोस की “Avengers Endgame” फ़िल्म में वह अंतिम बार ‘लाइव एक्शन’ करते दिखाई दिया और अपने पीछे सुपरहीरोज की एक लम्बी फेहरिस्त छोड़ गया जो अगले कुछ दशकों तक पाठकों/दर्शकों के मन में बसी रहेगी लेकिन शायद ही उसके जैसी लोकप्रियता हासिल कर पाएंगे। कुल मिलाकर, अन्य सुपरहीरो पर आयरन मैन का प्रभाव बहुत अधिक रहा है, जिसने मार्वल यूनिवर्स में सुपरहीरो को चित्रित करने, आपस में जुड़ने और एकीकरण करने के तरीके को आकार दिया है। इसलिए शायद – “He’s The Most Lovable ‘Marvel’ Superhero“! आभार – कॉमिक्स बाइट!!

IRON MAN EPIC COLLECTION: THE RETURN OF TONY STARK

IRON MAN EPIC COLLECTION: THE RETURN OF TONY STARK
Aryan | Kalapani Comics | Vimanika Comics | New Release | Comics Byte Unboxing & Reviews

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!