ComicsNews

इंडियन कॉमिक्स फेस्टिवल (Indian Comics Festival)

Loading

भारतीय कॉमिक्स महोत्सव का उद्घाटन संस्करण, कॉमिक्स और इसकी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए नया मंच। (Inaugural Edition Of Indian Comics Festival, New Platform To Promote Comics & Its Culture.)

नमस्कार मित्रों, पहले भारत में वर्ल्ड बुक फेयर थें जहाँ पाठक नई किताबों/कॉमिकों से जुड़ पाते थें, उसके बाद आया कॉमिक कॉन जहाँ पाठकों को कॉमिक बुक्स के प्रति अपना दीवानापन और जूनून को दर्शाने एक मौका मिला, फिर आया ‘इंडी कॉमिक्स फेस्ट’ जहाँ सभी प्रकाशक अपने नए कॉमिक्स और मर्चेंटडाईज को बढ़ावा दे सकते हैं और आज आगमन हुआ है ‘इंडियन कॉमिक्स फेस्टिवल’ का जहाँ भारत के कई प्रसिद्ध कलाकारों ने शिरकत की और इंडियन कॉमिक्स एसोसिएशन ने भी अपने सभी सहयोगी प्रकाशकों के साथ वहां हिस्सा लिया। राज कॉमिक्स ने भी पिछले दशक में ‘कल्पना लोक’ अवार्ड्स का आयोजन किया था जहाँ बड़ी संख्या में हिंदी कॉमिक्स जगत के दिग्गज देखने को मिले थे। इंडियन कॉमिक्स फेस्टिवल का आयोजन मुंबई (महाराष्ट्र) के बांद्रा इलाके में हुआ जिसे रिवाल्वर क्लब के सहयोग से शरू किया गया और आयोजन स्थल पर जाने के लिए कोई प्रवेश शुल्क भी नहीं था।

Indian Comics Festival
Indian Comics Festival

इस आयोजन में कई आकर्षण रहे जैसे कॉमिक्स के आर्ट के उपर प्रेजेंटेशन, क्विज, गेस्ट स्पीकर्स, वर्कशॉप, लाइव परफॉरमेंस और डीजे भी। यहाँ इंडियन कॉमिक्स इंडस्ट्री के कई जाने-पहचाने लोगों ने शिरकत भी की। श्री अभिजीत किनी जहाँ अपने नए कॉमिक्स ‘बॉम्बे रायम्स’ की चर्चा करते नजर आए तो वही चीज़बर्गर कॉमिक्स के संस्थापक श्री साहिल शर्मा ने इंडियन कॉमिक्स एसोसिएशन की ओर से कॉमिक्स के परिदृश्य पर अपने दृष्टीकोंण को प्रकट किया। फेस्टिवल की मुख्य बात रहे इलस्ट्रेटर श्री ‘आनंद राधाकृष्णन’ जिन्होंने कॉमिक्स जगत का सबसे प्रसिद्ध अवार्ड जीता है अपनी पेंटिंग के लिए, जी हाँ ‘द विल एइस्नेर अवार्ड’ जिसे विश्व कॉमिक्स जगत का ऑस्कर भी कहा जाता है।

  • ICF - Anand Radhakeishnan
  • Abhijit Kini - Bombay Rhymes
  • Abhijit Kini - Bombay Rhymes
  • ICF - Indian Comics Association
  • ICA At Indian Comics Festival

फेस्टिवल में दोपहर 1 बजे से शाम 6 बजे तक द रिवॉल्वर क्लब, द कॉमिक बुक स्टोर, चीज़ बर्गर कॉमिक्स और सुपरकिक्स के शानदार पॉप-अप स्टॉल भी शामिल थें जहाँ पाठक और कॉमिक्स प्रशंसक अपने पसंदीदा कॉमिक्स इन स्टाल्स से जाकर खरीद सकते थे। आशा है अगले वर्ष हमें इंडियन कॉमिक्स एसोसिएशन के और प्रकाशकों को वहां देखने का मौका जरुर मिलेगा। आभार – कॉमिक्स बाइट!!

The World of Butterfingers: Adventure in Texas and Other Stories

The World of Butterfingers: Adventure in Texas and Other Stories
Garbage Bin Comics For Kids | Guddu Aur Bada Dhamaka | Comics Aada | Comics Byte Unboxing & Review

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

2 thoughts on “इंडियन कॉमिक्स फेस्टिवल (Indian Comics Festival)

  • Cheese Burger Comics

    Wonderful article . ❤️

Comments are closed.

error: Content is protected !!