ComicsComics Against CoronaComics Byte SpecialHello Book MineNews

Hello Book Mine: प्रतियोगिता/विजेता एवं कॉमिक्स प्रेमियों का जुनून

Loading

नमस्कार मित्रों 50 दिनों के एक लम्बे अन्तराल के बाद आज आखिरकार ‘हैलो बुक माइन(Hello Book Mine) कलेक्टर अवार्ड्स का समापन हो गया, वैसे प्रतियोगिता के परिणाम 15 मई को ही आने वाले थे लेकिन पाठकों के जुनून और जोश को देखते हुए इसे कुछ दिनों के लिए आगे बढ़ा दिया गया. जिन्हें इस प्रतियोगिता के बारे में जानकारी लेनी हो वो नीचे दिए गए लिंक पर जा कर उसे प्राप्त कर सकते है.

यहाँ से पढ़ेHello Book Mine: Competition Alert

Hello Book Mine

लॉकडाउन के तहत जब पूरा देश घरों में ‘लॉक्ड’ था ऐसे में कॉमिक्स के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए एक कॉमिक्स कलेक्टर प्रतियोगिता का संयोजन किया वो भी फेसबुक जैसे डिजिटल प्लेटफार्म पर जिसका स्तंभ था ‘हैलो बुक माइन’. यहाँ कई प्रकार के ‘सेग्मेंट्स’ थे जैसे –

  • रेयर जेम्स कलेक्टर्स अवार्ड
  • बिग्गेस्ट राज कॉमिक्स कलेक्शन अवार्ड
  • बिग्गेस्ट राज कॉमिक्स नोवेल्टी कलेक्टर्स अवार्ड

लेकिन पाठकों और जुनूनी फैन्स का उत्साह देखते हुए श्री ‘मनोज गुप्ता’ जी ने आज इसमें दो और ‘श्रेणियाँ’ बढ़ा दी, उन्होंने किसी को भी निराश नहीं किया और हर किसी को चाहे वो ‘विजेता’ हो या ‘प्रतिभागी’, सभी को बराबर सम्मान देते हुए ‘सांत्वना’ पुरूस्कार की घोषणा भी की. नीचे दिए गए है नए जोड़े गए वर्ग –

  • वंडरफुल कलेक्टर्स अवार्ड
  • माइंडब्लोइंग कलेक्शन अवार्ड
  • पार्टिसिपेशन अवार्ड

इसके बाद श्री ‘अनूप गुप्ता’ जी ने विजेताओं की घोषणा की और इस प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक समापन हो गया. यहाँ मैं बेशक कॉमिक्स प्रेमियों के जुनून की बात भी करूँगा, आरंभ से समापन तक जो नगीने हम सभी कॉमिक्स फैन्स को देखने को मिले उनका कोई मुकाबला नहीं है. वृहद् और विशाल कॉमिक्स कलेक्शन के फैन्स ने अम्बार लगा दिए, नॉवेल्टी में भी स्टीकर्स और विभिन्न वस्तुओं का प्रदर्शन किया गया. पिछले 50 दिनों का लेखा जोखा आप ग्रुप में जाकर वहाँ हो रही गतिविधियों में देख सकते और कई पोस्ट पर तो कमेंट्स की संख्या हज़ार पार पहुँच गई. ऐसा जुनून देखना वाकई में अच्छा है और कॉमिक्स प्रेमियों का यही भाव आज कॉमिक्स इंडस्ट्री को वापस उसी मुकाम पर ले कर जा सकता है जिसकी वो हकदार है.

नीचे दी गई है विजताओं की सूची

रेयर जेम्स कलेक्टर्स अवार्ड

  • प्रथम – जीशान लजवान
  • द्वितीय – मनमीत डेडीअला
  • तृतीय – किशन हरचन्दानी

राज कॉमिक्स कलेक्शन अवार्ड

  • प्रथम – विकास एस महेश्वरी
  • द्वितीय – अभिषेक मिश्रा
  • तृतीय – हिमांशु शर्मा

राज कॉमिक्स नोवेल्टी कलेक्टर्स अवार्ड

  • प्रथम – शालू गुप्ता
  • द्वितीय – मंगेश सिंह ठाकुर
  • तृतीय – हीरा लाल भारद्वाज

माइंडब्लोइंग कलेक्शन अवार्ड – विकास गुप्ता

वंडरफुल कलेक्टर्स अवार्ड –

  • सुमित वर्मा
  • विनोद मेहरड़ा
  • साईकेत बोस
  • यासिर अंसारी
  • देवेर्षी शर्मा देव
  • सनी परियाल
  • बेजोयेन्द्र कोलय
  • गोविदं शर्मा
  • राहुल पटेल
  • बादल स्पाईडी
  • नवाब मिकल इशाक अंसारी
  • चन्दन केसरी
  • अनूप कालमेघ
  • राज राज
  • अनुभव राकेश
  • रोशन कुमार पाण्डेय
  • राहुल गर्ग
  • मनोज कुमार
  • सोनिया राजीव
  • राज सिंह
  • लवलेश बंसल
  • संदीप राणा
  • ईशान एट
  • लकुलीश शर्मा
  • ईआर सनाबिल हुसैन
  • साजन चौहान
  • आफ़ताब अहमद
  • अनिल कुमार

पार्टिसिपेशन अवार्ड –

  • सोमिल आर्या
  • राकेश कन्नोजिया
  • जितेंदर शर्मा
  • अंशु जैन
  • प्रत्युष झा
  • वेद मैथनी
  • विक्रम सिंह नेगी
  • धनंजय कुमार
  • राज राज वर्मा
  • विनोद दत्त बडोला
  • दीपक पटेल
  • अमित कुमार जैन

पुरूस्कार

कॉमिक्स बाइट की ओर से सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को हार्दिक आभार, बधाइयाँ और शुभकामनाये, सभी प्रतिभागियों से यही कहूँगा की कॉमिक्स के प्रति जो उत्साह है उसे ऐसे ही बनाएं रखिये, श्री मनोज गुप्ता जी और श्री अनूप गुप्ता जी का भी हार्दिक अभिनंदन, आभार – कॉमिक्स बाइट!

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!