ComicsNewsRaj Comics

फाइटर टोड्स जनरल कॉमिक्स सेट 2 – राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता (Fighter Toads General Comics Set 2 – Raj Comics By Manoj Gupta)

Loading

राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता प्रस्तुत करते हैं भोले-भाले, शर्मीले मगर गजब के जांबाज़ ‘फाइटर टोड्स’ के नए कॉमिक्स। (Raj Comics by Manoj Gupta presents new comics of innocent, shy but amazing warriors ‘Fighter Toads’!)

मानसून आते ही कॉमिक्स की बारिश भी शुरू हो चुकी है, राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता के प्रकाशन से लगातार ‘रीप्रिंट्स’ की घोषणा हो रही है। एक के बाद एक सभी सुपरहीरोज के कॉमिक्स प्री-आर्डर पर उपलब्ध हो रहे है तो ऐसे में ‘टोड्स एक्शन’ के बिना आनंद कहाँ आएगा? हैं ना इसलिए यह गजब के लड़ाके जो स्वाभाव से है भोले-भाले पर किसी भी खतरे को भांपते ही बन जाते है बेखौफ़ मतवाले, आ रहे है एक बार फिर से धूम मचाने अपने जनरल कॉमिक्स सेट 2 के साथ वो भी लगभग डेढ़ वर्ष के अंतराल के बाद। क्या राज कॉमिक्स के पाठक ‘टोड्स एक्शन’ के लिए तैयार है?

Fighter Toads General Set 2 - Raj Comics By Manoj Gupta
Fighter Toads General Set 2 – Raj Comics By Manoj Gupta

सेट – 2 में जनरल कॉमिक्स यानि की 32 पृष्ठों वाली ‘छह’ कॉमिक्स का समावेश हैं और इसका प्रति अंक मूल्य हैं 100/- रूपये। पेश हैं फाइटर टोड्स के नए सेट में प्रकाशित होने वाली कॉमिकों की सूची –

  • शैतान टमाटर
  • टोड्स वायरस
  • ब्रेनड्रेन
  • मेटाडोर
  • कैलेंडर
  • भूकम्पा ओलिंपिक
Fighter Toads Comics - Raj Comics
Fighter Toads Comics – Raj Comics

इन सभी कॉमिक्स में लीजेंडरी कॉमिक बुक आर्टिस्ट श्री दिलीप चौबे जी का आर्टवर्क है और इनमें एक्शन के साथ-साथ हास्य का भी जबरदस्त पुट दिया गया है। कटर, शूटर, मास्टर एवं कंप्यूटर के संग चल पड़िए इस ठहाके भरे सफर में, आभार – कॉमिक्स बाइट!!

Lakadbaggha The Prologue | Anshuman Jha | Comic Book | Comic Con | Comics Byte Reviews

Earth One Box Set – DC Comics

Earth One Box Set - DC Comics

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!