ComicsDiamond ComicsNews

डायमंड कॉमिक्स – लम्बू मोटू ड्रैकुला श्रृंखला अब उमाकार्ट पर उपलब्ध है (Diamond Comics – Lambu Motu Dracula Series is now available on Umacart)

Loading

नमस्कार मित्रों डायमंड कॉमिक्स(Diamond Comics) द्वारा प्रतुस्त और उमाकार्ट (Umacart) के प्रयासों से उद्धृत बहुप्रतीक्षित ‘लम्बू – मोटू ड्रैकुला श्रृंखला’ अब उमाकार्ट पर विक्रय के लिए उपलब्ध है. सभी प्रसंशक उमाकार्ट के पोर्टल को विजिट करें और लम्बू मोटू के इस लगातार चलने वाला कथानक को अपने संग्रह में शामिल ज़रूर करें. नीचे आपको इस बाबत सभी जानकारी मुहौया कराई जा रही है.

Diamond Comics - Lambu Motu Dracula Series
लम्बू मोटू ड्रैकुला श्रृंखला
डायमंड कॉमिक्स

कॉमिक्स की सूची –

  • लम्बू-मोटू और ड्रैकुला
  • लम्बू-मोटू और ड्रैकुला की वापसी
  • लम्बू-मोटू और ड्रैकुला का आतंक
  • लम्बू-मोटू और पुरानी हवेली का ड्रैकुला

इन सभी कॉमिक्स का मूल्य 100/- रुपये है और 50/- रुपये शिपिंग के साथ पूरा पैक आपको कुल 450/- रुपये का पड़ेगा.

आर्डर प्रेषित करें – उमाकार्ट

लेकिन रुकिए इस पैक के साथ आपको प्राप्त होंगे कुछ 15 आकर्षक स्टीकर भी जो की डायमंड कॉमिक्स के विंटेज स्टीकर सेट का हिस्सा है.

अब देर किस बात की फटाफट उमाकार्ट को अपना आर्डर प्रेषित करें और अन्य कॉमिक्स प्रेमियों से भी इस खबर को साझा करें. इतने वर्षों बाद एक बार फिर लम्बू मोटू आप सबके समक्ष उपस्थित है तो कॉमिक्स संग्रह को बढ़ाने का यह मौका भी सही है और दस्तूर भी, आभार – कॉमिक्स बाइट!!

कॉमिक्स प्रीव्यू (आवरण)

इसके पूर्व प्रकाशित आलेख को पढ़ें – डायमंड कॉमिक्स के पुनःमुद्रित कॉमिक्स जल्द ही उमाकार्ट के माध्यम से उपलब्ध होने वाले है

Tintin: Tintin Aur Picaros (Hindi) (TinTin Comics)

Tintin: Tintin Aur Picaros (Hindi) (TinTin Comics)

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!