ComicsFree ComicsNews

डार्क मैजिक और ऍफ़ ऍम सी (Dark Magic – FMC – New Issues – Free Comics)

Loading

नमस्कार मित्रों, वैसे तो आप कॉमिक्स बाइट पर मुख्यतः भारत के बड़े कॉमिक्स पब्लिकेशन हाउस और उनके कॉमिक्स एवं ग्राफ़िक नॉवेल्स के प्री-आर्डर, ऑफर, रिव्यु और फैक्ट्स से जुड़ी जानकारियों से रूबरू होते हैं लेकिन कॉमिक्स बाइट न्यूज़ के माध्यम से हमने हिंदी कॉमिक्स जगत से जुड़े कुछ जुझारू लोगों की दास्तान भी आपसे साझा की है जिनमें पहली है डार्क मैजिक कॉमिक्स जिन्होंने इससे पहले “ईरा के कारनामें” व अन्य कई दूसरे अंक डिजिटल प्रारूप में पाठकों के साथ साझा किए थें और दूसरी है “फैन मेड कॉमिक्स” जिन्होंने तुलसी कॉमिक्स के पुन: मुद्रण के पहले ही अंगारा उद्गम श्रृंखला से तुसली कॉमिक्स के दीवानों को चौंका दिया था। दीवाली के उपलक्ष्य में दोनों की ब्लॉग ने अपने थ्रेड पर दो नई कॉमिक्स साझा की हैं जो बिलकुल मुफ्त हैं और पाठक इन्हें पीडीऍफ़ प्रारूप में डाउनलोड करके अपने कंप्यूटर या मोबाइल पर आसानी से पढ़ सकते हैं। कॉमिक बुक प्रसंशक और हिंदी कॉमिक्स जगत में अपने ‘मांगा स्टाइल’ के लिए विख्यात श्री नवनीत सिंह जी दोनों ही पब्लिकेशन को हमेशा सपोर्ट करते पायें जाते हैं और इसीलिए उन्होंने डार्क मैजिक के लिए बनाया एक धुआंधार पृष्ठ जो हास्य बोध से ओतप्रोत हैं।

Diwali Mein Dhamaka - Dark Magic Comics - Navneet Singh
Diwali Mein Dhamaka – Dark Magic Comics
Art: Navneet Singh
डार्क मैजिक कॉमिक्स (Dark Magic Comics)

दीपोत्सव के दिन प्रकाशित हुई हैं डार्क मैजिक कॉमिक्स की आगामी पेशकश – “दीवाली में धमाका” जहाँ जादूगर चिंटू पंगा लेते नजर आएंगे जादूगर धुमरी से और छूटेंगे हंसी की रॉकेट, हास्य की फुलझड़ियाँ एवं ठाहाकों की आतिशबाज़ी। ईरा के कॉस्मिक कारनामे और जादूगर चिंटू की मजेदार चित्रकथा पढ़ने के लिए ब्लॉग विजिट करें – डार्क मैजिक कॉमिक्स

Diwali Mein Dhamaka - Dark Magic Comics
Diwali Mein Dhamaka – Dark Magic Comics
फैन मेड कॉमिक्स (FMC)

जुनून नेवर डाई – बिलकुल कॉमिक्स एक जुनून ही तो हैं वर्ना इस माया-मरीचिका वाली चित्रकथाओं से कोई इतना प्रेम कैसे कर सकता हैं। कुछ ऐसा ही जोश हैं फैन मेड कॉमिक्स की टीम का जो फैन मेड स्टफ भी प्रोफेशनल लेवल का कर रही हैं जिसका परिणाम हैं – “महासंग्राम – 4″। फोटोशॉप के कट-पेस्ट से आगे बढ़कर अच्छी कहानी और आर्टवर्क के साथ ऍफ़ एम् सी ने यह साबित किया की ठान लो तो कोई भी राह कठिन नहीं। आप उनके ब्लॉग में जाकर इस कॉमिक्स सारी जानकारी ले सकते हैं और उसे डाउनलोड करके पढ़ भी सकते हैं। पढ़ने के लिए ब्लॉग विजिट करें – सिंह कॉमिक्स वर्ल्ड

Mahasangram - Fan Made Comics
Art: Zafar Imran
Mahasangram – Fan Made Comics

अंत में यही कहूँगा को जो कॉमिक्स मुफ्त में आपके लिए उपलब्ध हैं उन्हें जरुर पढ़ें एवं अन्य पाठकों को भी कॉमिक्स जगत के इस पहलू से अवगत कराएँ। इन कॉमिकों को पीडीऍफ़ में पढ़ें लेकिन बांटे नहीं!! ब्लॉग का लिंक शेयर कीजिये और कॉमिक्स प्रसंशकों को इन्हें पढ़ने के लिए प्रेरित। सही हो या गलत, टिपण्णी करके अपने विचार से अवगत जरुर करवाएं और इन्हें सपोर्ट कीजिए, क्या पता कल किसी नए सुपरहीरो का उदय हो, आभार – कॉमिक्स बाइट!!

Tokyo Ghoul: re Complete Box Set: Includes vols. 1-16

Tokyo Ghoul: re Complete Box Set: Includes vols. 1-16

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

2 thoughts on “डार्क मैजिक और ऍफ़ ऍम सी (Dark Magic – FMC – New Issues – Free Comics)

  • Fmc के काम को अपने ब्लॉग के जरिये शेयर करने पर आपका आभार। fmc ऐसे ही आगे भी अपनी कॉमिक्स देती रहेगी बस आप सबका साथ और सपोर्ट चाहिए। धन्यवाद। ??

    • हार्दिक धन्यवाद बलबिंदर जी, आप दूसरों को अच्छा करने के लिए प्रेरित करते रहें। सदैव काॅमिक्स के साथ आप हमें खड़ा पाएंगे।

Comments are closed.

error: Content is protected !!