कॉमिक्स बाइट: न्यूज़ (NEWS)
कॉमिक्स इंडिया
मित्रों कल ही ‘कॉमिक्स इंडिया’ जिसके पास ‘तुलसी कॉमिक्स’ के पुनः प्रकाशन के अधिकार है ने सभी पाठकों से उनके दुसरे सेट के कॉमिक्सों की झलक साझा की, लॉकडाउन के कारण इस सेट के रिलीज़ में थोड़े व्यवधान आये लेकिन अच्छी खबर ये है की सभी कॉमिक्स छप कर वापस आ चुकी है और जल्द ही इनकी शिपिंग का कार्य भी शुरू हो जायेगा. पेश है नए सेट की कॉमिक्स की एक झलक –
कॉमिक्स इंडिया ने अपने तीसरे सेट की घोषणा भी कर दी है, अगर आपने अभी तक पहले सेट या दूसरा सेट की कॉमिक्स नहीं खरीदी है तो ग्रुप विजिट करके अभी अपने आर्डर प्रेषित करें – कॉमिक्स इंडिया
तीसरे सेट की कॉमिक्स:
- आज़ादी की जंग
- अंगारा ही अंगारा
- शालू कालू और मोटर साईकल की सैर
- जम्बू और रोबो
- जम्बू का भूत
कॉमिक्स थ्योरी
“कॉमिक्स थ्योरी” कॉमिक्स जगत में उदय हो रहे नए/पुराने कॉमिक्स पब्लिकेशन और आर्टिस्टों के लिए एक बेहतरीन योजना लेकर आई है, कोविड-19 के कारण काफी लोगों को संघर्ष करना पड़ रहा है जिससे कॉमिक्स इंडस्ट्री में खासकर छोटे पब्लिकेशन हाउसेस में बड़ी मार पड़ी है, काफी लोगों का काम रुक गया है और कुछ लोगों को नुकसान भी उठाना पड़ा है.
Comix Theory
भारतीय कॉमिक्स फण्ड रेसर एंड एक्शन प्लान
कॉमिक्स थ्योरी अब कोविड -19 महामारी के मद्देनजर भारतीय कॉमिक्स के लिए कुछ कार्रवाई करने की योजना बना रही है, यह कार्य योजना और फंड रेज़र की योजना है क्योंकि लॉक-डाउन के मद्देनज़र विभिन्न प्रकार के सामाजिक-आर्थिक और सांस्कृतिक दुष्प्रभावों से कॉमिक्स इंडस्ट्री भी पीड़त है (बड़े प्रकाशकों को छोड़ कर) इसलिए हम भारतीय कॉमिक्स के लिए काम करने के लिए सभी भारतीय कॉमिक्स पाठकों, प्रकाशकों, रचनाकारों और विक्रेताओं के समर्थन के साथ अपनी योजनाओं को निष्पादित करेंगे! पूर्ण विवरण और योजनाओं के लिए कॉमिक्स थ्योरी के पेज को लाइक करे और पल पल की जानकारी लें – कॉमिक्स थ्योरी
इसी कड़ी में आज सिंह कॉमिक्स के संस्थापक श्री बलविंदर जी ने अपने विचार रखें जिसे आप नीचे देख सकते है, हम आगे भी इस फण्ड रेसर की खबर आप पाठकों तक पहुंचाते रहेंगे.
भारत – चाइना और चीनियों का बहिष्कार
जी हाँ अपने जवानों की शहादत को कुछ ही दिन हुए है लेकिन जो हौसला और जस्बा भारतीय सैनिको ने दिखाया है उस ललकार को और चीनी सेना के हाहाकार को चीन सालों याद रखेगा. हमारी फ़ौज और हमारी सरकार पूर्ण रूप से सक्षम है आज किसी को भी मुंह तोड़ जवाब देने के लिए, चाहे दुश्मन देश के अंदर हो या बाहर. ऐसे में अंतरराष्ट्रीय कॉमिक्स इंडस्ट्री के बड़े आर्टिस्ट और भेड़िया के जनक श्री ‘धीरज वर्मा’ जी ने भी आज एक अपने द्वारा बनाएं एक स्केच के साथ भारतीय सेना का उत्साह बढ़ाते नज़र आए. हम सभी को अपने अपने तरीके से सेना को सहयोग और देश में चाइना के वस्तुओं और सामान का त्याग करना होगा, धीरे धीरे ही सही आदत डलिये, तभी फर्क पड़ेगा.
आर्टवर्क धीरज वर्मा सर – #ट्रिब्यूटटूब्रेवहार्टस
इसके अलावा मेरे काबिल मित्र श्री ‘रॉकी एम’ ने भी श्री ‘आबिद रिज़वी’ जी के कथन ‘मैं भी सैनिक‘ के उपर एक शानदार आर्टवर्क बनाया है जिसे नीचे संलग्न कर रहा हूँ, श्री ‘आबिद रिज़वी’ जो की एक प्रख्यात लेखक है और हमारे कॉमिक्स वाले अमूल्य बचपन में उनका अतुनीय योगदान भी है – गोयल, पवन, तुलसी, प्रभात और ना जाने कितने कॉमिक्स की कहानियों को अपना कलम देने वाले आबिद रिज़वी सर को मेरा प्रणाम, याद रखिये उम्र मात्र एक संख्या है, देशभक्ति तो जिगर से आती है.
इसके अलावा इस पोस्ट के लेखक की भी एक कविता फौजियों के जोश के उपर लिखी गई है, उम्मीद है आपको इसके शब्द पसंद आयेंगे और हमारी सेना को भी प्रोत्साहन मिलेगा. कविता का शीर्षक है ‘वतन के मतवाले‘
हैशटैग ओरिजिनल
चाचा चौधरी
मित्रों अब आप चाचा चौधरी की कॉमिक्स फ्री में पढ़ सकते है वो भी हर हफ्ते. श्री निखिल प्राण जी ने कुछ दिनों पहले ही इस बाबत एक घोषणा की थी, वेबसाइट के लिंक के लिए विजिट करें – चाचा चौधरी
राज कॉमिक्स
राज कॉमिक्स की कोई खास सूचना तो नहीं है पर श्री ‘संजय गुप्ता’ जी ने अपने फेसबुक पर एक संदेश देकर खलबली मचा दी, उनके इस पोस्ट में उनका चुटीला अंदाज दिखा जो कॉमिक्स प्रेमियों को अक्सर ग्रीन पेज पर दिखता है, शायद इतने सवाल दाग दिए पाठकों ने की सर ने ये लिख दिया – ‘नमी के कारण कॉमिक्स के पन्ने चिपक गए है, उन्हें छुड़ाने में लगा हूँ‘. हो सकता इस पोस्ट का कोई दूसरा मतलब भी हो क्योंकि युग्म श्रेष्ठ के शब्दों में एक रहस्य अवश्य होता है.
मूर्खिस्तान
दोस्तों “नन्हे सम्राट” में प्रकाशित होने वाला मूर्खिस्तान अब ‘यू ट्यूब’ पर भी उपलब्ध है. नन्हे सम्राट के मुख्य संपादक और जूनियर जेम्स बांड जैसे किरदारों के जनक श्री ‘सुखवंत कलसी’ जी ने हाल ही में इस बात की घोषणा की, मूर्खिस्तान के किरदार और इसके हास्य के लाखों प्रशंसक भी है, अगर आपने चैनल को अभी तक सब्सक्राईब नहीं किया है तो आज ही कीजिये.
यू ट्यूब चैनल – सुखवंत कलसी का मूर्खिस्तान
उम्मीद है आपको ये कड़ी पसंद आई होगी, फिर मिलेंगे कॉमिक्स जगत की अन्य ख़बरों के साथ, आभार – कॉमिक्स बाइट!!