ComicsComics Byte FactsNews

कॉमिक्स बाइट फैक्ट्स – विश्व हिंदी दिवस – अमर चित्र कथा (Comics Byte Facts – World Hindi Day – Amar Chitra Katha)

Loading

विश्व हिंदी दिवस 10 जनवरी को क्यों मनाया जाता है? (Why is World Hindi Day Celebrated on 10 January?)

हिंदी (Hindi) भारत की राजभाषा है और देश में लगभग 44% प्रतिशत लोग प्रतिदिन इसका इस्तेमाल करते है। हिंदी बस भारत में नहीं अपितु विश्व के कई देशों में बोली जाने वाली भाषा है। भारत में हिंदी दिवस 14 सितम्बर को मनाया जाता है एक जगह इसे हिंदी पखवाड़ा (पूरे सप्ताह) के रूप में मनाया जाता है, दूसरी ओर विश्व हिंदी दिवस 10 जनवरी को पूरे विश्व में मनाया जाता है। इन दोनों कार्यलयों, स्कूल और कॉलेजों में भिन्न-भिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते है जिससे हिंदी भाषा को और प्रोत्साहन मिल सके। हम सबकी पसंदीदा कॉमिक्स और बाल पत्रिकाएँ भी पहले हिंदी में आती थी पर पाठकों का ध्यान रखते हुए प्रकाशनों ने अंग्रेजी और अन्य प्रादेशिक भाषाओँ में भी इन्हें प्रकाशित किया। आंकड़े यह भी बताते है की हिंदी भाषा बेहद सरल और वैज्ञानिक है एवं इसे देवनागरी लिपि भी कहा जाता है जिसकी जननी दैवीय संस्कृत भाषा है। विश्व हिंदी दिवस को 10 जनवरी के दिन मनाने का भी एक विशेष कारण है जिसे अमर चित्र कथा ने अपने अधकारिक फेसबुक हैंडल से साझा किया है, क्या आप इस तथ्य से परिचित थें?

Amar Chitra Katha Studio - World Hindi Day - Amazing Fact
Amar Chitra Katha Studio – World Hindi Day – Amazing Fact

हिंदी दुनिया में चौथी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है।

Amar Chitra Katha Studio - World Hindi Day - Amazing Fact
Amar Chitra Katha Studio – World Hindi Day – Amazing Fact

“वर्ल्ड हिंदी डे”, जिसे विश्व हिंदी दिवस के रूप में भी जाना जाता है, पूरे विश्व में 10 जनवरी को मनाया जाता है।

Amar Chitra Katha Studio - World Hindi Day - Amazing Fact
Amar Chitra Katha Studio – World Hindi Day – Amazing Fact

यह दिन 1949 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में पहली बार हिंदी बोले जाने की याद दिलाता है।

ज्ञात सूत्रों के अनुसार सबसे पहली बार इसे 10 जनवरी 1975 को नागपुर(महाराष्ट्र) में मनाया गया था और इसके बाद इसे विश्व के कई अन्य शहरों में भी विगत वर्षो में आयोजित किया गया है। राजभाषा होने के साथ-साथ यह कई राज्यों में बसे लोगों की मातृभाषा भी है और बचपन में बचपन से पढ़ी जा रही कॉमिक्स की मुख्य भाषा का सिरमौर भी हिंदी भाषा को कहा जा सकता है। पिछले दशकों में अगर अच्छी हिंदी लिखने, बोलने और इस्तेमाल करने की जरुरत थी तो हिंदी कॉमिक्स का योगदान इसमें स्कूल की हिंदी शिक्षा से भी ज्यादा रहा होगा हालाँकि वर्तमान अंग्रेजी के पूर्वाग्रह से ग्रसित है जिसे बदलने की नहीं तो कम से कम सुधार की आवश्यकता तो जरुर है। हिंदी भाषा के प्रति अपने विचार हमसे अवश्य साझा करें, आभार – कॉमिक्स बाइट!!

चित्र साभार: अमर चित्र कथा (Amar Chitra Katha)

Hindi Children Magazines | बाल पत्रिकाएँ | Lotpot | Happy New Year | Comics Byte Unboxing & Reviews

Amar Chitra Katha – ACK Hindi Singles (Pack of 15 Comics)

Amar Chitra Katha - ACK Hindi Singles

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!