कॉमिक्स बाइट फैक्ट्स: विश्व की सबसे मंहगी कॉमिक्स – सुपरमैन अंक 1 (Comics Byte Facts: Most Expensive Comics Of All Time – Superman Issue 1)
क्या आप अब तक की सबसे महंगी कॉमिक्स या कॉमिक बुक जानते हैं? – सुपरमैन अंक 1 (Do you know the most expensive comics or comic book of all time? – Superman Issue 1)
नमस्कार मित्रों, क्या आप जानते हैं की विश्व की सबसे महंगी कॉमिक्स कौन सी हैं? वैसे तो यह ख़िताब उपर नीचे होता रहता हैं क्योंकि ऑक्शन में इनकी बोली लगाई जाती हैं लेकिन अगर हाल के वर्षों की बात करें तो यह ताज फ़िलहाल ‘सुपरमैन अंक 1’ (Superman Issue 1) के पास हैं। जी हाँ वही डी.सी कॉमिक्स जिसमें पहली बार सुपरमैन की एक संपूर्ण कॉमिक्स प्रकाशित हुई थीं।
वर्ष था जून 1938 का जब पहली बार एक्शन कॉमिक्स को बाजार में लाया गया, इसमें सुपरमैन के अलावा भी कई अन्य सुपरहीरोज थें और उनकी छोटी-छोटी चित्रकथाएं भी। हालाँकि कॉमिक्स के आवरण पर सुपरमैन को ही दर्शया गया था जहाँ वो एक कार को अपने दोनों हांथों से थामें दिखाई पड़ रहा हैं। सुपरमैन के जनक थे ‘जो शुस्टर एवं जेरी सिगेल’ और उन्होंने कभी ये सोचा नहीं होगा की आज की जनरेशन भी सुपरमैन की उतनी ही दीवानी होगी जितने बीते दशकों के पाठक होते थें।
सुपरमैन अंक 1 को यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका में एक प्राइवेट सेल के दौरान $5,300,000 डॉलर में बेचा गया यानि भारतीय मुद्रा में यह मूल्य 43,57,94,885.00 रुपये के बराबर था। संभवतः ये किसी भी कॉमिक्स या कॉमिक बुक के लिए भुगतान की गई सबसे उच्चतम कीमत है और इससे पहले यह ख़िताब स्पाइडर-मैन के पहले अंक – ‘द अमेजिंग फैंटसी’ (Spider-Man: The Amazing Fantasy) के पास था!! हैं ना कमाल की जानकारी, अब आप भी अपने कॉमिकों को काफी संभाल के रखियेगा, खासकर पहले अंक। आभार – कॉमिक्स बाइट!