Chacha ChaudharyComicsDiamond ComicsReviews

कॉमिक बुक समीक्षा – प्राण’स – चाचा चौधरी और हाईवे के लुटेरे (Comic Book Review – Prans – Chacha Chaudhary Aur Highway Ke Lutere)

Loading

बुक रिव्यु: चाचा चौधरी और हाईवे के लुटेरे (Book Review: Chacha Chaudhary Aur Highway Ke Lutere)

कहानी शुरू होती है एक हाईवे से जहाँ तीन अपराधी घात लगाकर लोगों को अपना निशाना बना रहे है! इनमें दो हथियारबंद डाकू और मुंबई फिल्म उद्योग का मंझा हुआ मेकअप मैन भी शामिल है जो अपने आप को एक्सीडेंट में घायल हुए राहगीर की भूमिका में दिखाता है और नकली खून का इस्तेमाल कर हाईवे पर आते-जाते यात्रियों को रोकता है। यह तीनों मिलकर कई लोगों को लूट लेते है जिनमें एक कार में छुट्टियाँ बिताने जा रहे लोग और स्कूटर में जाते डॉक्टर दंपति भी शामिल है। चाचाजी भी साबू के साथ उसी हाईवे पर दूसरे शहर जाने के लिए निकले है जहाँ उन दोनों को एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनने का आमंत्रण मिला है। गशिबन, पातबन और मोट्टेबन वहां अपने अगले शिकार की तलाश में इंतजार कर रहे है लेकिन क्या ये तीन चाचाजी और साबू को लूट पाएंगे? जानने के लिए पढ़ें प्राण’स फीचर की ठहाकेदार कॉमिक्स – “चाचा चौधरी और हाईवे के लुटेरे”।  

Chacha Chaudhary Aur Highway Ke Lutere - Prans
Chacha Chaudhary Aur Highway Ke Lutere – Prans

 

यह कॉमिक्स पहले ‘डायमंड कॉमिक्स’ से प्रकाशित हो चुकी है जिसे रीप्रिंट किया है प्राण’स ने। कॉमिक्स में पुन: इफेक्ट्स, इंकिंग, कलरिंग और डिजाईन एडजस्टमेंट किए गए हैं। कॉमिक्स का मूल्य है 150/- रूपये और इसकी पृष्ठ संख्या है 44। कॉमिक्स में चाचा चौधरी के कई अन्य निम्नलिखित कॉमिक स्ट्रिप्स भी है –  

  • चाचा चौधरी और मौसम की आँखमिचौली
  • चाचा चौधरी और पत्नी के लिए साड़ी
  • चाचा चौधरी और अंडा चोर
  • चाचा चौधरी और विचित्र द्वीप
  • चाचा चौधरी और खेल खिलाड़ी
  • चाचा चौधरी का भाग्यफल

इनमें से विचित्र द्वीप बड़ी मनोरंजक चित्रकथा है जहाँ चाचा चौधरी और साबू का मुकाबला एक जादूगरनी से होता है और अंत में कहानी एक नैतिक संदेश भी देती है की हर कार्य को सब्र के साथ करना चाहिए ताकि उसका फल आपकी अपेक्षा के अनुरूप हो!

खेल-खिलाड़ी भी अच्छी है जहाँ खिलाडीयों की बेईमानी पर साबू और चाचाजी पानी फेरते दिखाई पड़ते है। कोई भी खेल हो उसे मेहनत, लगन और एक ध्येय बनाकर जीता जा सकता है, इसमें ईष्या और झूठ की कोई जगह नहीं होती। आजकल पेरिस में ओलंपिक्स 2024 के खेल हो रहे है और खेल गाँव में भारत की टीम भी कई प्रतियोगिताओं में अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रही है। भारत की बेटी सुश्री मनु भाकर ने ‘शूटिंग’ में दो कांस्य पदक जीत कर देश का नाम रोशन कर दिया है और एक विश्व रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया जो आज तक भारतीय ओलिंपिक इतिहास में नहीं हुआ। उनका साथ भलीभांति निभाया उनके साथी श्री सरबजोत सिंह ने जिन्होंने मिक्स्ड टीम इवेंट में उनके साथ कांस्य पदक जीता। आशा है भारतीय टीम अन्य खेलों में भी उच्चकोटि का प्रदर्शन करेगी और राष्ट्र का गौरव ‘तिरंगा’ शान से पेरिस में लहराएगा।

Manu Bhaker & Sarabjot Singh - Mixed Pistol - Indian Olympic Bronze Medal Winners
Manu Bhaker & Sarabjot Singh – Mixed Pistol – Indian Olympic Bronze Medal Winners

कॉमिक्स अमेज़न और प्राण’स के वेबसाइट पर उपलब्ध है। कॉमिक्स की छपाई इस बार इतनी अच्छी नहीं प्रतीत हुई और संवाद में कई जगह भाषा की अशुद्धियाँ दिखाई पड़ती है। कई शब्दों को सही ढंग से लिखा ही नहीं गया है जिसपर प्रकाशन को कार्य करना होगा। चाचा चौधरी लेकिन पाठकों का मनोरंजन करने में सफल रहे एवं उनके फोर्मुले कारगार सिद्ध हुए। फिर मिलते है किसी अन्य कॉमिक बुक रिव्यु के साथ, आभार – कॉमिक्स बाइट!!

पढ़ें: कॉमिक बुक समीक्षा – प्राण’स – बिल्लू और समोसा (Comic Book Review – Prans – Billoo And Samosa)

Purchase From Amazon: Chacha Chaudhary, Billoo, Pinki, Raman Comics in Hindi – Set of 10 Books – Latest Artwork by Prans

Chacha Chaudhary, Billoo, Pinki, Raman Comics in Hindi - Set of 10 Books - Latest Artwork by Prans
Chacha Chaudhary Comics | Prans | Billoo, Pinki And Raman | Comics Byte Unboxing & Reviews

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!