चित्रगाथा कॉमिक्स – वर्ल्ड वॉर 3 – एक दार्शनिक द्वंद (Chitragaatha Comics – WW3 – A Philosophical Conflict)
चित्र का अर्थ है ‘दृश्य’, गाथा का अर्थ है ‘कहानी’। चित्रगाथा जैसा कि नाम से पता चलता है कि दृश्यों के माध्यम से कहानी का चित्रण किया गया है। स्वागत कीजिये भारत के कॉमिक्स जगत में एक और नए पब्लिकेशन का जिसने अपने कदम अब इस इंडस्ट्री में रख लिए हैं एवं इसे वो धीरे-धीरे आगे भी बढ़ा रहें हैं। नाम के अनुरूप ही लगता हैं इनके द्वारा प्रकाशित होने वाली कॉमिक्स में भी कई प्रकार के मोड़, पड़ाव और दार्शनिक दृष्टिकोण देखने को मिलेंगे और पाठकों में भी इन्हें लेकर काफी उत्सुकता देखने को मिली हैं।
चित्रगाथा के पीछे हाँथ हैं श्री अनादी अभिलाष जी एवं श्री प्रतीक भट्टाचार्य जी का। दोनों के प्रयासों का नतीजा यह रहा की अब चित्रगाथा कॉमिक्स अपने पहले अंक के साथ प्री-आर्डर लेकर आप सबके समक्ष उपस्थित हैं एवं इसे लगभग सभी पुस्तक विक्रेताओं के पास उपलब्ध भी करवा दिया गया हैं। पाठक चाहें तो कॉमिक्स सीधे चित्रगाथा के वेब पोर्टल से भी मंगवा सकते हैं। पहले अंक का नाम हैं “वर्ल्ड वॉर 3 – एक दार्शनिक द्वंद (WW3 : A Philosophical Conflict)” । चित्रगाथा का उद्देश्य भारत में मनोरंजन के इस माध्यम के जरिये, जो कि कॉमिक बुक है – ‘नए युग की मूल और प्रयोगात्मक कहानियों को बताना है’। इनके पहले अंक को हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा में प्रकाशित किया जायेगा और साथ में एक वैरिएंट कवर भी इसके साथ लाया जा रहा हैं। पाठक कॉम्बों या एकल अंकों को अपने सहूलियत के अनुसार ले सकते हैं और इसकी पृष्ठ संख्या हैं 44।
यहाँ से खरीदें (Buy Now) – Chitragaatha Comics
वर्ल्ड वॉर 3 – एक दार्शनिक द्वंद (WW3 : A Philosophical Conflict)
वर्ल्ड वॉर 3 – एक दार्शनिक द्वंद (WW3 : A Philosophical Conflict) – हिंदी कवर (Hindi Cover)
वर्ल्ड वॉर 3 – एक दार्शनिक द्वंद (WW3 : A Philosophical Conflict) – इंग्लिश कवर (English Cover)
वर्ल्ड वॉर 3 – एक दार्शनिक द्वंद (WW3 : A Philosophical Conflict) – वैरिएंट कवर (Variant Cover)
करैक्टर बायो (Character Bio)
सैंपल पेजेज (Sample Pages)
मुझे उम्मीद हैं की कॉमिक्स बाइट के माध्यम से यह प्रयास ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे और जैसे अन्य प्रकाशकों को पाठकों ने भरपूर प्रेम दिया हैं वैसा ही प्रेम वो चित्रगाथा को भी दें, बहरहाल अगर वाकई में कुछ अनोखा पढ़ना चाहते हैं तो यह आपको बिलकुल भी निराश नहीं करने वाली हैं, साथ बनाएं रखें। आभार – कॉमिक्स बाइट!!