Bullseye PressComicsNews

बुल्सआई प्रेस: ड्रैकुला 2 – प्री-आर्डर (Bullseye Press: Dracula 2 – Pre-Order)

Loading

दहशत और डर का माहौल एक बार आपकी रातें सर्द करने आ रहा हैं, अपने गले की नसों को फड़फड़ाने ना दें क्या पता किसी निशाचर के दो पैने ‘दांत’ आपके लहू का इंतज़ार कर रहें हो। कहने का तात्पर्य यह की एक बार पाठकों के समक्ष आगमन होने वाला हैं वैम्पायर समुदाय के सम्राट “ड्रैकुला” का!! पिछली बार कहानी ने काफी चौंकाया था और इस बार ड्रैकुला का सामना किससे होगा यह देखना बड़ा ही दिलचस्प होने वाला हैं। बुल्सआई प्रेस और साईबाबा पब्लिकेशन एक फिर साथ में आयें हैं लेकर हैरतअंगेज ड्रैकुला भाग 2 जो प्री-आर्डर पर उनके वेबसाइट और सभी पुस्तक विक्रेताओं के पास उपलब्ध हैं।

Dracula Issue 2 - Bullseye Press - Pre Order
Dracula Issue 2 – Bullseye Press – Pre Order

हिंदी कॉमिक्स के मुख्य आवरण को बनाया है कॉमिक बुक आर्टिस्ट श्री कायो पिगाड़ो (हिंदी), श्री दीपजॉय सुब्बा (अंग्रेजी और हिंदी वैरिएंट कवर) और श्री रुली अकबर (अंग्रेजी वैरिएंट) ने और कहानीकार हैं श्री सुदीप मेनन जी। चित्रकारी है दीपजॉय सुब्बा जी की एवं रंगसज्जा हैं मॉरिशिओ जी की। बुल्सआई प्रेस में ड्रैकुला का यह दूसरा अंक होगा और हमें लगता हैं रविराज आहूजा जी इस बार भी पाठकों को भरपूर मनोरंजन प्रदान करेंगे।

आवरण (Covers)

वैरिएंट आवरण (Variant Covers)

कॉमिक्स विभिन्न कॉम्बो ऑफर और एकल अंकों के साथ बुल्सआई प्रेस के पोर्टल पर उपलब्ध हैं और पाठक अपनी पसंद का आवरण, भाषा एवं कॉम्बो पैक का चुनाव भी कर सकते हैं।

  • कॉम्बो 1 – ऑल वैरिएंट कॉम्बो (मूल्य – 1456/- रुपये)
  • मूल्य – एकल अंक एवं ब्लैंक कवर (मूल्य – 329/- रुपये से लेकर मूल्य 399/- रुपये तक, अधिक जानकारी के लिए बुल्सआई प्रेस पर जाएँ*)

इन सभी अंकों पर 10% की छूट भी उपलब्ध हैं तो कॉमिक्स प्रेमी इसका पूरा लाभ लें और अपने ऑर्डर जल्द से जल्द प्रेषित करें।

Order : Bullseye Press

सैंपल पेजेज (Sample Pages)

ड्रैकुला 1 की समीक्षा भी हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध हैं, पाठक चाहे तो एक बार वह भी पढ़ सकते हैं – कॉमिक्स समीक्षा: ड्रैकुला (बुल्सआई प्रेस) – (Comics Review – Dracula – Bullseye Press)”!!

Dracula: The Original Graphic Novel

Dracula: The Original Graphic Novel

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!