उत्तर महारावण – संयुक्त संस्करण – राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता (Bhokal’s Uttar Maharavan – Collectors Edition – Raj Comics By Manoj Gupta)
उत्तर महारावण के पेपरबैक्स अब संयुक्त संस्करण के रूप में! (‘Bhokal’s Uttar Maharavan’ Series Now Available In Collected Hardcover Format, Pre-Order Today!!)
राज कॉमिक्स का ऐतिहासिक नायक है ‘भोकाल’ जिसने अपने कर्मभूमि की रक्षा के लिए परिवार, मित्रता एवं प्रेम को हमेशा एक कदम पीछे ही रखा और अपने प्राणों को विकासनगर की सेवा पर न्योछावर करने पर सदैव तत्पर रहा। राजा विकासमोहन की मृत्यु के बाद तो भोकाल पर राज्य का भार और बढ़ गया एवं समय-समय रानी मोहनी को शत्रु राज्यों के चाल, छल एवं षड्यंत्रों से बचाते हुए वो विकासनगर की सेना के साथ उन्हें नाकाम करता रहा। ‘उत्तर महारावण’ भी एक ऐसे ही समयकाल की कहानी दर्शाती है जहाँ भोकाल को दो-चार होना पड़ा विकासनगर की दुर्दशा की कामना रखने वाले और उस पर राज करने स्वप्न देखने वाले खलनायकों के साथ भोकाल के टकराव की! इसके पेपरबैक्स 3 वर्ष पहले ही राज कॉमिक्स मनोज गुप्ता के प्रकाशन से प्रकाशित हो चुके है और अब समय आया है इनके संयुक्त संस्करण का।
पढ़ें – उत्तर महारावण – भोकाल (Uttar Maharavan – Bhokal)
![Uttar Maharavan - Bhokal - Sanyukt Sanskaran - Raj Comics By Manoj Gupta](https://comicsbyte.com/wp-content/uploads/2024/02/Uttar-Maharavan-Bhokal-Sanyukt-Sanskaran-Raj-Comics-By-Manoj-Gupta-1024x788.jpg)
इस संयुक्त संग्राहक संस्करण का आवरण नया बनाया गया है जहाँ भोकाल के साथ सभी खलनायक भी दिखाई पड़ रहे है। इसमें कुल पृष्ठ होंगे 320 एवं इसका मूल्य रखा गया है 1299/- रूपये जिस पर 10% छूट उपलब्ध होगी। नए आवरण के साथ एक बिग साइज़ एमडीएफ स्टैंडी मुफ्त दिया जाएगा और साथ में एक बुकमार्क भी होगा। कॉमिक्स में ओरिजिनल कवर्स भी होंगे और इसका प्री-आर्डर पुस्तक विक्रेताओं के पास उपलब्ध हो चूका है।
![Uttar Maharavan - Bhokal - Collectors Edition - Raj Comics By Manoj Gupta](https://comicsbyte.com/wp-content/uploads/2024/02/Uttar-Maharavan-Bhokal-Collectors-Edition-Raj-Comics-By-Manoj-Gupta.jpg)
उत्तर महारावण संग्राहक संस्करण के कॉमिकों की सूची –
- धरणीधर
- विश्वरक्षक
- लघुघाती
- रक्तपात
- आखेटक
- गुरुदक्षिणा
- दुर्गामा
- मृत्युंजय
- लक्ष्य
- गुरुत्वा
तंत्र और तलवार के धनी ‘भोकाल’ के इन कॉमिक्स के बारे में आपके विचार हमसे साझा करें और आज ही अपनी प्रतियाँ कॉमिक बुक बंधुओं से बुक कीजिए, आभार – कॉमिक्स बाइट!!
Nagraj and Super Commando Dhruva Origin Set of 10 Comics
![Nagraj and Super Commando Dhruva Origin Set of 10 Comics](https://comicsbyte.com/wp-content/uploads/2024/02/Nagraj-and-Super-Commando-Dhruva-Origin-Set.jpg)