बांकेलाल विशेषांक – राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता (Bankelal Special Issues – Raj Comics By Manoj Gupta)
हास्य का अर्थ अगर किसी ने बचपन में आपको कॉमिक्स के माध्यम से बताया होगा तो उनका नाम शत प्रतिशत श्री जीतेंदर बेदी जी ही होगा। कार्टूनिस्ट प्राण के बाद एक वही थे जो मनोज कॉमिक्स में हवलदार बहादुर और राज कॉमिक्स के लिए बांकेलाल बना रहे थे, इसके साथ ही यहाँ लेखकों को भी श्रेय देना जरुरी है क्योंकि हवलदार को श्री अंसार अख्तर जी ने बड़ा ही बेमिसाल लिखा वहीँ श्री तरुण कुमार वाही जी ने बांकेलाल में एक अलग ही उर्जा प्रवाहित की है। बांकेलाल के अतरंगी कारनामों से भरी पड़ी ऐसी अनगिनत चित्रकथाओं ने पाठकों का बचपन से मनोरंजन किया है और उसी कड़ी में राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता लेकर आए हैं बांकेलाल के कुछ अनोखे विशेषांक।
श्री मनोज गुप्ता जी ने एक बार कॉमिक्स प्रशंसकों को चौंकते हुए बांकेलाल के करीब एक दशक से उपर अनउपलब्ध रहें कॉमिकों को प्री आर्डर पर पुस्तक विक्रेअतों को उपलब्ध कराया है जिसकी पाठक अपनी सुविधाअनुसार बुकिंग कर सकते है। इनमें से कई कॉमिक्स के आवरण ‘आर्टिस्ट प्रेम’ जी ने बनाए हैं जिसे देखकर कोई भी कलाप्रेमी मुग्ध हो जाएगा। इस सेट के साथ बांकेलाल के फंकी नोटपैड बिलकुल मुफ्त दिए जा रहें है।
बांकेलाल कॉमिक्स विशेषांक की सूची –
- वैध बांकेलाल
- शोक वाटिका
- राजमुकुट
- बांकेलाल और दिव्यास्त्र
- बांकेलाल और जादूगर जानफूंक
- बलि का बकरा
गैलरी (Gallery)
सभी कॉमिक्स का मूल्य 120/- रुपये है एवं आर्डर कहाँ से करें इसकी जानकारी नीचे है और प्री आर्डर पर 10% की छूट भी उपलब्ध है –
- हैलो बुक माइन (After 1 Week)
- कॉमिक्स अड्डा (Pre-Order)
- उमाकार्ट (Pre-Order)
- कॉमिक हवेली (Pre-Order)
- देव कॉमिक्स स्टोर (Pre-Order)
- अन्य सभी ऑफलाइन और ऑनलाइन पुस्तक विक्रेता
आज के कठनाई भरे दौर में अगर आपके लबों पर इन्हें पढ़कर दो पल की मुस्कान आती है इसके पीछे कार्य कर रही टीम का धन्यवाद अवश्य करें। “We Love You Bedi Ji“, अपने स्वास्थ का ध्यान रहें, परिवार को सुरक्षित रखें और पूर्ण सावधानी बरतें, आभार – कॉमिक्स बाइट!!