बांकेलाल प्रथम अंक – राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता (Bankelal First Issue – Raj Comics By Manoj Gupta)
राज कॉमिक्स के सबसे लोकप्रिय किरदारों में से एक ‘बांकेलाल‘ को किसी परिचय की जरुरत नहीं है। हास्य, व्यंग और अपने चुटीले कारनामों से वह अकसर विशालगढ़ राज्य को अपने आधीन करने के सपने देखता और राजा विक्रमसिंह की मृत्यु की कामना करता। उसके अनोखे षड्यंत्र सदा विफल होते क्योंकि बांकेलाल को भगवान भोलेनाथ का श्राप मिला हुआ था की – ‘कर बुरा हो भला’! फिर कैसे बांके के साजिशें सफल होती? इसी श्राप के बारे में जानने के लिए पढ़नी होगी आप सभी को बांके की पहली कॉमिक्स जब उसकी हरकतों से देवता भी परेशान हो जाते है और फलस्वरूप उसे यह श्राप प्राप्त होता है। राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता एक बार फिर पाठकों के लिए लेकर आएं है बांकेलाल के 8 शुरुवाती अंक।
सेट में बांकेलाल के प्रथम अंक के अलावा और भी कई अन्य कॉमिक्स हैं जो कई वर्षों से पाठकों की नज़रों से दूर रही लेकिन अब एक बार फिर वह आप सभी के लिए उपलब्ध हैं प्री आर्डर पर। अपनी प्रतियाँ आज ही अपने पसंद के पुस्तक विक्रेताओं से बुक करवा लीजिए और हास्य सम्राट के प्रथम अंको का आनंद लें।
बांकेलाल के प्रथम अंकों की सूची –
- बांकेलाल का कमाल
- कर बुरा हो भला
- राजकोष के लुटेरे
- बांकेलाल और यक्षकुमार
- बांकेलाल और मुकद्दर का धनी
- बांकेलाल और शादी का षडयंत्र
- स्वर्ग की मुसीबत
- पारस पत्थर
सभी पेपरबैक कॉमिक्स का मूल्य 70/- रुपये है एवं आर्डर कहाँ से करें इसकी जानकारी नीचे है और इन कॉमिक्स के साथ आकर्षक पेपर स्टीकर मुफ्त दिए जा रहें हैं –
- हैलो बुक माइन (July 1 Week)
- कॉमिक्स अड्डा (Pre-Order)
- उमाकार्ट (Pre-Order)
- कॉमिक हवेली (Pre-Order)
- देव कॉमिक्स स्टोर (Pre-Order)
- अन्य सभी ऑफलाइन और ऑनलाइन पुस्तक विक्रेता
श्री जितेंदर बेदी जी द्वारा बनाए गए इन लाजवाब अंकों को अपने संग्रह में जरूर शामिल कीजिए मित्रों, अपने स्वास्थ का ध्यान रहें, परिवार को सुरक्षित रखें और पूर्ण सावधानी बरतें, आभार – कॉमिक्स बाइट!!