अमर प्रेम श्रृंखला – हॉरर सेट – विश्वरक्षक नागराज (Amar Prem Series – Horror Set – Vishwarakshak Nagraj – Raj Comics by Sanjay Gupta)
नमस्कार मित्रों, गया दिन हमारे पसंदीदा सुपरहीरो ‘नागराज’ के जन्मदिवस का मौका था और राज कॉमिक्स बाय संजय गुप्ता की ओर से कई पुस्तक विक्रेताओं पर 20% तक भी छूट भी दी गई थीं। सोशल मीडिया पर कॉमिक्स प्रसंशकों ने अपने अनोखे तरीके से इस महानायक को जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित की एवं श्री संजय गुप्ता जी स्वयं पाठकों के मध्य उपस्थित हुए और सभी पाठकों को बधाइयाँ दी और कुछ आगामी कॉमिक्स की सूचनाएँ भी साझा की। इसी खुशी के अवसर पर लग चुका हैं अमर प्रेम श्रृंखला, हॉरर सेट और विश्वरक्षक नागराज के कुछ बेशकीमती कॉमिकों का प्री-आर्डर।
पिछले वर्ष की पोस्ट यहाँ पढ़ें – हैप्पी बर्थडे नागराज

वनरक्षक उद्गम श्रृंखला के बाद तो अमर प्रेम श्रृंखला को पुनःमुद्रित होना ही था क्योंकि वह तो सीरीज की अंतिम 3 कॉमिकें थीं, शुरुवात के 15 कॉमिक्स तो अब प्रकाशित हो रही हैं। जो मित्र पेपरबैक पढ़ना पसंद करते हैं और भेड़िया की एक शानदार श्रृंखला पढ़ना चाहते हैं तो उन्हें ‘अमर प्रेम’ श्रृंखला जरुर पढ़नी चाहिए। गुरु भोकाल वाले प्रथम 4 कॉमिक्स तो सीरीज की जान है, बिलकुल अंतर्राष्ट्रीय स्तर का आर्टवर्क बना है जो पाठकों को बांध कर रख देता हैं।
अमर प्रेम श्रृंखला सेट –
- प्रेम ऋतु
- कोबी प्रेम
- गुरु भोकाल
- कोबी दक्षिणा
- अमर प्रेम
- प्रेम बाला
- प्रेम ना खून
- प्रेम हिरण
- अवधूत
- प्रेम पिचाश
- प्रेम तड़प
- प्रेम प्रतीक
- प्रेम रत्न
- प्रेम अश्रु
- प्रेम श्राद्ध
56 पृष्ठ के कॉमिकों का मूल्य 125/- रुपये हैं और 48 पृष्ठ के कॉमिक 115/- रुपये के हैं, जाहिर है इनके साथ कोई नॉवेल्टी भी जरुर होगी लेकिन उसकी अभी जानकारी नहीं मिली हैं। इसके बाद बात होगी राज कॉमिक्स के दो शानदार हॉरर कॉमिक्स की जिनके नाम हैं ‘लुक छुप जाना’ और ‘धप्पा’। कहानी बेहद डरावनी हैं और अपने समय की काफी हिट सीरीज भी रही हैं।

Horror Comics Set 1 – Raj Comics By Sanjay Gupta
एकल कॉमिक्स का मूल्य 115/- रूपये हैं और इसके पृष्ठ हैं 48, इन दोनों कॉमिक्स के साथ एक आकर्षक उपहार मुफ्त दिया जा रहा हैं। हॉरर के शौक़ीन लोगों को यह सीरीज जरुर लेनी चाहिए। प्री-आर्डर के अंतिम सेट में हैं विश्वरक्षक नागराज कुछ अनमोल कॉमिकें जो हमारे बचपन का हिस्सा भी हैं और राज कॉमिक्स के इतिहास में मील का पत्थर भी। श्री प्रताप मुल्लिक जी के कलानिर्देशन और आवरण से सजी और चंदू जी, विट्ठल कांबले जी जैसे चित्रकारों द्वारा बनाई गई इन कॉमिक्स का तो हमारा बचपन दीवाना हैं।

विश्वराक्षक सेट में कुल 3 कॉमिक्स हैं और इनका मूल्य हैं 140/- रूपये, पृष्ठ हैं 64 एवं सभी के साथ नॉवेल्टी आइटम भी मुफ्त हैं।
विश्वराक्षक नागराज सेट –
- नागराज और सुपर कमांडो ध्रुव
- नागराज और बुगाकू
- नागराज और मिस किलर
आर्डर कहाँ से प्रेषित करें इसकी जानकारी नीचे है। इनके साथ आकर्षक उपहार और 10% प्रतिशत की छूट भी उपलब्ध हैं –
- कॉमिक्स अड्डा (Pre-Order)
- उमाकार्ट (Pre-Order)
- कॉमिक हवेली (Pre-Order)
- देव कॉमिक्स स्टोर (Pre-Order)
- अन्य सभी ऑफलाइन और ऑनलाइन पुस्तक विक्रेता
सभी कॉमिक्स पेपरबैक एडिशन में हैं और एक से बढ़कर एक, अपनी पसंद के अनुसार अपना चुनाव करें, आभार – कॉमिक्स बाइट!!