ComicsNews

एजेंट जे का ऑपरेशन गंगा और चहल पहल के कारनामें – अल्फा कॉमिक्स (Agent J’s Operation Ganga and the Adventures of Chahal Pahal – Alpha Comics)

Loading

अल्फा कॉमिक्स का प्रथम सेट अभी हिंदी में भी उपलब्ध! ऑपरेशन गंगा और चहल पहल का प्रथम शानदार अंक। (First set of Alpha Comics now available in Hindi also! Excellent first issue of Operation Ganga and Chahal Pahal.)

कॉमिक कॉन बेंगलुरु 2023 में लांच हुए अल्फा कॉमिक्स के प्रथम अंक ‘एजेंट जे का ऑपरेशन गंगा’ और ‘चहल पहल के कारनामें – किस्सा गुमशुदा टीचर का’ अब हिंदी भाषा में पुस्तक विक्रेताओं के पास उपलब्ध हो चुकी है। वैसे तो इसे दिल्ली कॉमिक कॉन में ही प्रकाशित कर दिया गया था पर विक्रेता बंधुओं और वेबसाइट पर यह इवेंट के बाद ही उपलब्ध हो सकी। राज कॉमिक्स बाय संजय गुप्ता और अल्फा कॉमिक्स हैदराबाद कॉमिक कॉन में भी शिरकत करने वाले है तो पाठक सीधे उनके बूथ से भी जाकर इन्हें खरीद सकते है और ऑटोग्राफ कॉपी भी प्राप्त कर सकते है। अल्फा कॉमिक्स क्या है? जानने के लिए पढ़ें हमारा एक पूर्व प्रकाशित लेख!

पढ़ें – Alpha Comics: Fresh Innings from a Vintage Group!

Alpha Comics - Hindi
Alpha Comics – Hindi

इसका प्री-आर्डर मूल्य 700/- रूपये था हालाँकि अब पाठकों को इसके लिए थोड़ा अधिक व्यय करना होगा, हाँ पुस्तक विक्रेताओं के पास अतिरिक्त छूट का लाभ आप ले सकते है। कॉमिक्स का आर्ट आज के जनरेशन को लुभाने वाला है और कई जगह माँगा-अनिमें स्टाइल जैसा प्रतीत होता है।

Operation Ganga - Ajent J - Alpha Comics - Hindi
Operation Ganga – Ajent J – Alpha Comics – Hindi

इस कॉमिक्स या ग्राफ़िक नॉवेल में 104 पृष्ठ है एवं इसका मूल्य है 499/- रूपये। आर्ट पेपर और पेपरबैक फॉर्मेट में यह नए ज़माने में जन्मी एक नायिका की कहानी है। पवित्रता व शुद्धता की प्रतीक एवं करोड़ों भारतीयों के लिये पूजनीय गंगा नदी आज अत्यंत गंभीर संकट में है, इस विकटतम संकट और गंगा के अस्तित्व को बचाने के मिशन के लिये चुना गया है पूर्व ग्रीन पैंथर एजेंट जे को!आदिकाल से भारत वासियों के लिये शुद्धि और मुक्ति की स्त्रोत रही माँ गंगा को क्या एजेंट ‘जे’ प्रदुषण मुक्त कर पायेगी ? क्या सफल हो पायेगा यह ‘ऑपरेशन गंगा’ ?

Chahal Pahal - Kissa Gumshuda Teacher Ka - Alpha Comics - Hindi
Chahal Pahal – Kissa Gumshuda Teacher Ka – Alpha Comics – Hindi

इस कॉमिक्स में 56 पृष्ठ है एवं इसका मूल्य है 299/- रूपये। आर्ट पेपर और पेपरबैक फॉर्मेटमें यह कहानी है एक छात्रा चहल और उसके ‘पपेट’ पहल की। धौंस दिखाना, डराना-धमकाना, भयभीत करना जैसे संगीन मामले को लेकर लिखी गई बेहद ही सरल और अद्भुद कहानी है इन दोनों की। 12 वर्षीय चहल को जब उसकी पसंदीदा शिक्षिका उसका एक नया और अनोखा दोस्त उपहार में देती है तो चहल को जीवन कि सारी कठिनाइयाँ आसान लगने लगती हैं। वह दोस्त होती है एक कठपुतली जिसका नाम चहल अपने नाम की तर्ज पर ही रखती है ‘पहल’। उन दोनों की दोस्ती और भी पक्की हो जाती है जब वे खोजने निकलती है चहल की लापता शिक्षिका को! इस खोज के दौरान ही चहल मिलती है उस बहादुर चहल से जिसे उसने अपने भीतर ही कहीं दबा कर रखा था। क्या वो दोनों चहल की शिक्षिका को खोज पाएं? जानने के पढ़ें ‘किस्सा गुमशुदा टीचर का’।

Chahal Pahal
Chahal Pahal Cosplaying By Anamika Mishra And Her Cute Daughter At Delhi Comic Con Alpha Comics Booth

एजेंट जे और चहल पहल के रचियता है श्री साहिल शर्मा और इसे प्रतुस्त किया है भारतीय कॉमिक्स जगत के सूत्रधार श्री संजय गुप्ता ने। एक नई टीम के साथ अल्फा कॉमिक्स कॉमिक कॉन में पाठकों का मन मोहने में तो कामयाब रही और साथ ही में दिल्ली कॉमिक कॉन में ‘चहल पहल’ पात्र के कोस्प्लायिंग भी उनके बूथ पर बाकायदा उपस्थित थें। कॉमिक बुक लेखक और राज कॉमिक्स की सुपरफैन सुश्री अनामिका मिश्रा और उनकी प्यारी चुलबुली बेटी ‘चहल पहल’ के किरदार में यहाँ नजर आएं। कॉमिक्स प्रशसंकों ने उनके साथ खूब जमकर तस्वीरें भी खिंचवाई और मेरे ख्याल से यह कॉमिक्स के अनुरूप बिलकुल सटीक कॉसप्लेयिंग थी। अब बहुत जल्द यह किरदार एनीमेशन के रूप में भी दिखाई पड़ेंगे जिसका हाल ही में ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज़ किया गया है। क्या आपने अभी तक अल्फा कॉमिक्स आर्डर की या पढ़ी है? अगर हाँ तो अपने विचार हमसे जरुर साझा करें, आभार – कॉमिक्स बाइट!!

The Adventures Of Chahal Pahal | Alpha Comics | 3D Animation For Kids | Intro To Short Web Series

AMAZON: AGENT J IN OPERATION GANGA | ALPHA COMICS | NEW RELEASE

AGENT J IN OPERATION GANGA - ALPHA COMICS - NEW RELEASE

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!