ComicsNewsRaj Comics

राज कॉमिक्स कैलंडर 2024 और नए संग्राहक संस्करण – राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता (Raj Comics Calendar 2024 and New Collector’s Edition – Raj Comics by Manoj Gupta)

Loading

राज कॉमिक्स के सुपर हीरोइन का वर्ष – 2024 (Year Of Super Women Of Raj Comics – 2024)

नमस्कार मित्रों, नव वर्ष में राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता लेकर आएं है अपने नए प्रोडक्ट्स, इसमें है नए साल का कैलंडर और कुछ खास संग्राहक संस्करण। पिछले 3 वर्षों से लगातार राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता इन विशेष कैलंडर्स को प्रकाशित कर रहे है और हर साल इसकी एक खास ‘थीम’ होती है, इस वर्ष का कैलंडर समर्पित है राज कॉमिक्स के अभूतपूर्व नायिकाओं को।

Raj Comics Calendar 2024
Raj Comics Calendar 2024

कैलेंडर ए-3 साइज़ में पुस्तक विक्रेताओं के पास उपलब्ध हो चुका है और इसका मूल्य 399/- रुपये रखा गया है। शक्ति, चंडिका, नताशा, नागरानी, विसर्पी और अप्सरा जैसी नायिकाएं इस वर्ष हर बदलते माह के साथ इस कैलेंडर के पृष्ठों पर दिखाई पड़ेंगी।

Raj Comics Calendar 2024 - Super Women Of Raj Comics
Raj Comics Calendar 2024 – Super Women Of Raj Comics

पिछले वर्ष बांकेलाल की लोक-यात्रा श्रृंखला का संग्राहक संस्करण आया था और इस वर्ष आने वाला है स्वयंवर श्रृंखला का संग्राहक संस्करण! बांकेलाल राज कॉमिक्स का एक सदाबहार सितारा है जिसकी चित्रकथा से मनोरंजन के साथ-साथ हास्य की भी अच्छी-खासी प्राप्ति होती है। स्वर्गीय जितेंदर बेदी के बेहतरीन चित्रांकन और चुलबुली कहानियों के जन्मदाता श्री तरुण कुमार वाही के बेजोड़ कहानियों वाली इस गजब की श्रृंखला को जरुर पढ़ें।

Raj Comics By Manoj Gupta - Swyamwar Series - Bankelal - Collectors Edition
Raj Comics By Manoj Gupta – Swyamwar Series – Bankelal – Collectors Edition

इस कलेक्टर्स एडिशन में कुल 256 पृष्ठ है और इसका मूल्य है 1199/- रूपये। इसका मुख्य आवरण नए सिरे से बनाया गया है जिसके निर्माता है आर्टिस्ट श्री प्रेम गुणावत एवं यह कवर शानदार बना है। प्री-आर्डर में कुछ नॉवेल्टी भी सम्मलित है जिनमें एक स्टीकर और एक स्टैंडी बिलकुल मुफ्त दिया जा रहा है।

Bankelal - Swyamvar Series - Raj Comics By Manoj Gupta
Bankelal – Swyamvar Series – Raj Comics By Manoj Gupta

स्वयंवर श्रृंखला बांकेलाल की बेहतरीन सीरीज है जिसके पेपरबैक्स पहले राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता के प्रकाशन से रिलीज़ हो चुके है। पुस्तक विक्रेताओं के पास इस संग्राहक संस्करण के प्री-आर्डर उपलब्ध है, आज ही अपनी प्रति नॉवेल्टी के साथ बुक करें। अगला प्री-आर्डर है राज कॉमिक्स की आधार श्रृंखला का जिससे राज कॉमिक्स की शुरुवात भी हुई थी, राज कॉमिक्स का पहला सेट जो वर्ष 1986 को प्रकाशित हुआ था एवं उसमें राज कॉमिक्स के द्वारा 4 चित्रकथाएं प्रकाशित की गई थी। हांलाकि इस ‘आधार श्रृंखला’ के संग्राहक संस्करण में दूसरे सेट की 4 अन्य कॉमिक्स को भी शमिल किया गया है।

Raj Comics By Manoj Gupta - Aadhar Series - Collectors Edition
Raj Comics By Manoj Gupta – Aadhar Series – Collectors Edition

इस कलेक्टर्स एडिशन में कुल 320 पृष्ठ है और इसका मूल्य है 1100/- रूपये (नोट: इस संग्राहक संस्करण मूल्य घटा दिया गया है, अब इसका मूल्य 699/- है और इसमें सिर्फ शुरुवात की 4 कॉमिक्स)। इसका मुख्य आवरण क्लासिक टच के साथ ‘राजा पॉकेट बुक्स’ नाम के साथ आएगा। इसके साथ एक ‘राज कॉमिक्स यूनिवर्स’ स्टैंडी बिलकुल मुफ्त दिया जा रहा है जो अक्सर राज कॉमिक्स के पिछले पृष्ठों पर नजर आता था। कॉमिक बुक कलेक्टर्स के लिए यह बेहद संग्रहणीय होगा। आप इनमें से कौन से प्रोडक्ट के लिए उत्साहित है? आभार – कॉमिक्स बाइट!!

Dazzling Universe Of Dhruv | Sarpsatra Hardcover | Bankelal | Raj Comics Unboxing | Comics Byte

Nagraj Complete Set of All 32 General Comics | Raj Comics: Home of Super Commando Dhruva, Doga and Bankelal

Nagraj Complete Set - Raj Comics

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!