ComicsMarvelMoviesNews

कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड – मार्वल स्टूडियोज (Captain America: Brave New World – Marvel Studios)

Loading

मार्वल स्टूडियोज पेश करते है कैप्टेन अमेरिका फिल्म की अगली कड़ी – ‘ब्रेव न्यू वर्ल्ड’। (Marvel Studios Presents The New Installment To Captain America Franchisee – ‘Brave New World’.)

मार्वल स्टूडियोज ने बीते एक दशक में कॉमिक बुक प्रशंसकों को बहुत से अनमोल क्षण दिए है, उन्होंने सुपरहीरोज वाले फिल्मों के प्रति लोगों की धारणा बदली और कई महानायकों को दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत किया। हॉलीवुड के अभिनेताओं ने शायद ही कभी सोचा होगा की भारत के छोटे से कस्बे में भी पता नहीं कितने आयरन-मैन और कैप्टेन अमेरिका के प्रशंसक होंगे! यह सिनेमा के द्वारा ही संभव है और मार्वल एंटरटेनमेंट ने ‘मार्वल कॉमिक्स’ के पात्रों को कॉमिक बुक के पृष्ठों से निकाल कर बड़े पर्दे पर उन्हें जीवंत कर दिया। सुपरहीरोज के इस भीड़ में कुछ वाकई बड़े खास रहे जैसे स्टीव रॉजर्स AKA “कैप्टेन अमेरिका” (Captain America) जिन्हें अंतिम बार एवेंजर्स एंडगेम में देखा गया और उनके जाने के बाद ‘द फॉल्कन एवं विंटर सोल्जर’ में फॉल्कन बने ‘सैम विल्सन’ कैप्टेन के शील्ड के साथ विंटर सोल्जर और यू.एस. एजेंट के साथ दिखाई पड़े थे। इसी सिलसिले को मार्वल स्टूडियोज अब आगे बढ़ा रहे है कैप्टेन अमेरिका फिल्म की अगली कड़ी – ‘ब्रेव न्यू वर्ल्ड’ (Captain America: ‘Brave New World’) के सौजन्य से।

Captain America - Brave New World - Red Hulk
Captain America – Brave New World – Red Hulk

इसका टीज़र हाल ही में मार्वल ने अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किया था, जिसमें सैम बने कैप्टेन अमेरिका के साथ पहली बार दर्शकों को ‘रेड हल्क’ के भी दर्शन होंगे। पाठकों को बता दूँ की आप इसे मार्वल की आगामी आने वाली फिल्म ‘थंडरबोल्ट्स’ से जोड़ कर भी देख सकते है जिसमें मार्वल फिल्म और वेब सीरीज़ के कई पात्र नजर आएंगे जिन्हें आप पहले ग्रे-शेड वाले भूमिका में देख चुके है। पिछले कुछ फिल्मों में कॉमिक बुक पाठकों और दर्शकों के अपेक्षाओं पर खरा ना उतर पाने की दिक्कत मार्वल स्टूडियोज के लिए सरदर्द बन चुकी है जिसे ‘डेडपूल और वॉल्वरिन’ फिल्म से वो जरुर कम करना चाहेंगे। मार्वल स्टूडियोज को देर से ही सही, लेकिन यह बात समझ में जरुर आई कि लोग ‘कंटेंट’ नहीं ‘क्वालिटी’ चाहते है। कैप्टेन अमेरिका – ‘ब्रेव न्यू वर्ल्ड’ का टीज़र उत्सुकता जगाने में सफल तो हुआ है लेकिन उसे अपने पटकथा और एक्शन से पिछली कैप्टेन अमेरिका ‘ट्राइलॉजी’ से स्पर्धा तो करनी पड़ेगी ही, जो असंभव तो नहीं पर मुश्किल जरुर है।

Captain America: Brave New World | Official Teaser | In Theaters February 14, 2025

कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड एक आगामी अमेरिकी सुपरहीरो फिल्म है जो मार्वल कॉमिक्स के चरित्र सैम विल्सन / कैप्टन अमेरिका पर आधारित है, जो मार्वल स्टूडियो द्वारा निर्मित और वॉल्ट डिज़नी स्टूडियो मोशन पिक्चर्स द्वारा वितरित की जाएगी। यह कैप्टन अमेरिका फिल्म श्रृंखला की चौथी किस्त होगी जो मिनी वेब सीरीज “द फाल्कन एंड द विंटर सोल्जर” (2021) की निरंतरता को आगे ले जाएगी और इसे मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (एमसीयू) में 35वीं फिल्म होने का गौरव प्राप्त होगा। फिल्म में सैम विल्सन/कैप्टन अमेरिका के रूप में एंथनी मैकी दिखाई देंगे जिसे पहले ‘क्रिस एवंस’ निभाया करते थे, साथ ही इसमें वर्ष 2008 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘द इन्क्रेडिब्ल हल्क’ के कई पुराने पात्र भी दिखाई पड़ेंगे। कहानी के अनुसार इस फिल्म में ‘सैम विल्सन’ खुद को एक अंतरराष्ट्रीय घटना के केंद्र में पाता है जिसको अब उसे ‘कैप्टेन अमेरिका’ के तरीके से सुलझाना होगा। कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स फेज 5 का हिस्सा है जो अगले वर्ष 14 फरवरी, 2025 को संयुक्त राज्य अमेरिका साथ अन्य देशों में भी रिलीज होने वाली है। देखते है क्या सैम विल्सन, ‘स्टीव रॉजर्स’ के पदचिन्हों पर चल पाते है या एक बार फिर मार्वल स्टूडियोज को निराशा हाँथ लगती है! इंतजार करें इसके अगले ट्रेलर का! आभार – कॉमिक्स बाइट!!

पढ़ें: डेडपूल एंड वूल्वरिन: मार्वल स्टूडियोज और मार्वल कॉमिक्स का अद्भुद मेल। (Upcoming Deadpool and Wolverine Movie Stays True to Comic Book Roots)

CAPTAIN AMERICA: SAM WILSON – THE COMPLETE COLLECTION VOL. 1

CAPTAIN AMERICA SAM WILSON - THE COMPLETE COLLECTION VOL. 1
CAPTAIN AMERICA SAM WILSON – THE COMPLETE COLLECTION VOL. 1
Fort Love Series | Dheeraj Verma | Comic Book | Vintage Comics | Comics Byte Reviews

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!