ComicsNewsRaj Comics

थ्रिल हॉरर सस्पेंस सेट – 2 – राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता (Thrill Horror Suspense Set – 2 – Raj Comics By Manoj Gupta)

Loading

‘थ्रिल हॉरर सस्पेंस’ सेट – 2 के साथ हॉरर से मुलाकात करने के लिए तैयार हो जाइए, जो जल्द ही राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता द्वारा प्रकाशित किया जाएगा! (Get ready to meet the horror with ‘Thrill Horror Suspense’ Set – 2, soon to be published by Raj Comics by Manoj Gupta!)

‘थ्रिल हॉरर सस्पेंस’ (Thrill Horror Suspense), लगभग दो वर्ष के विराम के बाद राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता के प्रकाशन द्वारा इसकी घोषणा की गई है, इसके पहले ‘थ्रिल हॉरर सस्पेंस’ श्रृंखला में सेट – 1 प्रकाशित हुआ था जिसकी जानकारी जून 2022 को तौसी के जनरल कॉमिक्स के सेट के साथ साझा की गई थी। हॉरर कॉमिक्स पसंद करने वाले पाठकों का एक अलग तबका है जो इस श्रेणी में डर, रहस्य, रोमांच, तंत्र-मंत्र और भूत-प्रेतों की कहनियों को बड़े चाव से पढ़ता है, उन्हें डार्क चित्रण और हैरतअंगेज कथानक रोमांच से भर देते है। राज कॉमिक्स ने हर पाठक वर्ग को ध्यान में रखकर इन ‘सीरीज़ो’ का निर्माण किया था जिसे आज भी हॉरर पढ़ने वाले प्रशंसक याद करते है। फिलहाल ‘हॉरर’ सेट 2 अब प्री-आर्डर पर पुस्तक विक्रेताओं के पास उपलब्ध है जो जुलाई माह में प्रकाशित किया जाएगा, आज ही अपनी प्रतियां सुरक्षित कराएं।

Thrill Horror Suspense Set 2 - Raj Comics By Manoj Gupta
Thrill Horror Suspense Set 2 – Raj Comics By Manoj Gupta

सभी कॉमिक्स का मूल्य 100/- रुपये प्रति अंक रखा गया हैं और इनमें पृष्ठ संख्या हैं 32। कॉमिक्स के आवरण मुल्लिक स्टूडियोज और कदम स्टूडियोज द्वारा बनाएं गए है और इस सेट में निम्नलिखित कॉमिकें हैं –

  • पूर्व जनम के हत्यारें
  • पिचाश राजा
  • चेहरा
  • खून के छींटे
  • काल भैरव
  • चीखता कब्रिस्तान

नोट: कृपया थ्रिल हॉरर सस्पेंस की कॉमिक्स को छोटों बच्चों से दूर ही रखें और 18 वर्ष के आयु वर्ग के लिए ही इन्हें विचार में लाया जाए, आभार – कॉमिक्स बाइट!!

पढ़ें: थ्रिल हॉरर सस्पेंस – पपुआ – राज कॉमिक्स (Thrill Horror Suspense – Papua – Raj Comics)

Raj Comics | Horror Comics Digests | Collection Set 2

Raj Comics - Horror Comics Collection Set 2
Raj Comics – Horror Comics Collection Set 2
Kohram CE | Tausi Par Sankat | Tausi Paperbacks | Comics Byte | Raj Comics Unboxing

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!