AnimationComicsMoviesNews

छोटा भीम और दमयान का अभिशाप – लाइव एक्शन मूवी 2024 (Chhota Bheem and the Curse of Damyaan – Live Action Movie 2024)

Loading

छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ दमयान (2024) – द एपिक मूवी एडवेंचर (Chhota Bheem and the Curse of Damyaan (2024) – The Epic Movie Adventure)

छोटा भीम (Chhota Bheem): श्री राजीव चिलका जी द्वारा बनाई गई एक भारतीय एनिमेटेड टेलीविजन श्रृंखला है जिसे आज भारत का बच्चा-बच्चा जानता है। पॉकेमोन, शिनचन और डोरेमोन जैसे विदेशी कार्टूनों के मध्य इसने भारत की परम्पराओं और इतिहास को ध्यान में रखते हुए बनाया गया। इसके क्रिएटर राजीव जी स्वयं महाभारत में महाबलशाली ‘भीम’ के पात्र से प्रभावित थें इसलिए किरदार का नाम ‘छोटा भीम’ रखा गया। बचपन से ही टिनटिन की कॉमिक्स और अमर चित्र कथा के संग पले-बड़े राजीव जी ने भारत को उसका लोकप्रिय और बच्चों का प्यारा सुपरहीरो पेश किया एवं इस शो का प्रीमियर 2008 में पोगो टीवी पर हुआ और उसके बाद छोटा भीम ने देश के कोने-कोने में अपना डंका बजवा दिया। ढोलकपुर के काल्पनिक गाँव में स्थापित यह श्रृंखला ‘भीम’ नाम के एक युवा लड़के और उसके दोस्तों के कारनामों का अनुसरण करती है जो विभिन्न खोजों पर निकलते हैं और कई चुनौतियों का सामना करते हैं। आज 31 मई 2024 को छोटा भीम की पहली लाइव एक्शन फिल्म सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई है, क्या आप इसे देखने जाने वाले हैं?

Chhota Bheem And The Curse Of Damyaan - 2024
Chhota Bheem And The Curse Of Damyaan – 2024

छोटा भीम की लोकप्रियता के कारण उस पर कई फिल्में और विशेष एपिसोड बने है। इन एनिमेटेड फिल्मों में अक्सर भीम और उसके दोस्त रोमांचक कारनामों को अंजाम देते दिखाई पड़ते है। जैसे “छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ दमयान” (2012), जहां भीम का सामना एक शक्तिशाली जादूगर से होता है, और “छोटा भीम: कुंग फू धमाका” (2019), जिसमें भीम यात्रा करता है चीन की और भाग लेता है एक मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में (सभी एनीमेशन फ़िल्में)। छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ दमयान (2024) भी वर्ष 2012 में प्रकाशित फिल्म का रीमेक है जिसे लाइव एक्शन में बड़े पैमाने में ग्रीन गोल्ड एनीमेशन द्वारा ही तैयार किया गया है और फिल्म में बॉलीवुड के स्थापित अभिनेता श्री अनुपम खेर, श्री मकरंद देशपांडे और कई जाने-माने कलाकार दिखेंगे। फिल्म में छोटा भीम का किरदार मास्टर यज्ञ भसीन ने किया है।

Chhota Bheem And The Curse Of Damyaan - 2012
Chhota Bheem And The Curse Of Damyaan – 2012

भारतीय घरों में आज छोटा भीम ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है, जो कॉमिक्स, व्यापारिक वस्तुओं, वीडियो गेम और यहां तक ​​कि थीम पार्क / जन्मदिन के आयोजनों में विशेष आकर्षण का कार्य करता है। इस श्रृंखला ने पारंपरिक कहानियों को आधुनिक कहानी कहने की तकनीकों के साथ मिलाकर युवा दर्शकों के बीच भारतीय पौराणिक कथाओं और संस्कृति को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। कर्स ऑफ दमयान में भी छोटा भीम और उसके मित्रों की टीम भूतकाल में यात्रा करते है और सम्राट दमयान के अमर होने के मंसूबों को नेस्तनाबूत करते है।

Chhota Bheem And The Curse Of Damyaan Movie
Chhota Bheem And The Curse Of Damyaan Movie

फिल्म का ट्रेलर आपको सिनेमाघर तक जाने के उत्साहित करता है और इसमें ‘छोटा भीम’ नामक गाना भी बड़ा प्रचलित हुआ है। छोटा भीम शुद्ध भारतीय सुपरहीरो है जो एनीमेशन से लेकर टीवी तक और वहां से कॉमिक्स के पृष्ठों तक पहुंचा है, आज ये नेत्फ्लिक्स और अमेज़न प्राइम जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी सुगमता से उपलब्ध है और अपने इसी यात्रा को आगे बढ़ाते हुए वो आ पहुंचा है बड़े पर्दे तक! लोग आज ‘शक्तिमान’ और ‘कृष’ जैसे सुपरहीरोज की बाते करते है लेकिन ‘भीम’ में उनसे कुछ कम नहीं है। फिल्म पारिवारिक है और स्पेशल इफेक्ट्स से भरपूर, जो खासकर बच्चों को जरुर पसंद आएगी। तो फिर हो जाए एक-एक लड्डू और साथ में छोटा भीम की फीचर फिल्म! आभार – कॉमिक्स बाइट!!

Chhota Bheem Comic Series

Chhota Bheem Comic Series
Chhota Bheem Comic Books
Chacha Chaudhary Comics | Prans | Billoo, Pinki And Raman | Comics Byte Unboxing & Reviews

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!