‘आतंक’ – कलेक्टर्स एडिशन – राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता (‘Aatank’ Series – Collector’s Edition – Raj Comics by Manoj Gupta)
राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता प्रस्तुत करते हैं राज कॉमिक्स में नागराज और सुपर कमांडो ध्रुव की जबरदस्त ‘टू इन वन’ श्रृंखला – आतंक। (Raj Comics By Manoj Gupta Presents The Awesome ‘2 IN 1’ Series Featuring Nagraj and Super Commando Dhruv In Raj Comics – “Aatank”!)
नागराज और सुपर कमांडो ध्रुव! (Nagraj and Super Commando Dhruv), राज कॉमिक्स के यह दोनों महानायक जब-जब साथ नजर आए, तब-तब कॉमिक्स के पृष्ठों पर मनोरंजन का ‘डबल डोज’ पाठकों को देखने और पढ़ने को मिला। चाहे वह उनकी पहली मुलाकात हो ‘नागराज और सुपर कमांडो ध्रुव’ में, या फिर फाइटर टोडस! राजनगर की तबाही कॉमिक्स तो इनमें ‘मील का पत्थर’ कही जा सकती है और वर्ष 1996 के बाद इन सभी हैरतअंगेज कारनामों का सिलसिला जो एक बार शुरू हुआ तो हर वर्ष इन दोनों नायकों की एक ना एक ‘2 इन 1’ कॉमिक्स ‘राज कॉमिक्स और श्री अनुपम सिन्हा’ जी ने जरुर बनाई। यह कार्य अनुपम जी के बिना शायद ही संभव हो पाता क्योंकि जैसी कहानियां उन्होंने इन दोनों नायकों के लिए गढ़ी वह राज कॉमिक्स का कोई भी अन्य नायक दोहरा नहीं पाया। ऐसी ही एक श्रृंखला आई थी दो कॉमिक्स किजो ‘राज कॉमिक्स विशेषांक’ थे और वहां उस खतरे से लड़ने के लिए साथ आना पड़ा था नागराज और सुपर कमांडो ध्रुव को, क्योंकि एक शैतान ने मचा रखा था उनके शहरों में अपना भयानक “आतंक“!
राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता इसे एक संकलित संस्करण में जल्द ही मई माह के अंत तक प्रकाशित करने वाले है जिसके प्री-आर्डर अब पुस्तक विक्रेताओं के पास उपलब्ध है। श्री अनुपम सिन्हा द्वारा सृजत इस श्रृंखला में नागराज ही नागराज का दुश्मन बन बैठा था! इस संग्राहक संस्करण में कुल पृष्ठ होंगे 130 और इसका मूल्य है 549/- रूपये। संग्राहक संस्करण में ओरिजिनल कवर्स, एमडीएफ स्टैंडी और बुकमार्क भी शामिल है।
आतंक श्रृंखला में शामिल कॉमिक्स की सूची
- आतंक
- दुश्मन नागराज
इस कलेक्टर्स एडिशन का आवरण नया बनाया गया है जिसके चित्रकार है आर्टिस्ट हेमंत कुमार और उनके साथ है इंकर जगदीश कुमार एवं कलरिस्ट मोईन खान। आवरण में नागराज और सुपर कमांडो ध्रुव नजर आ रहे है पर आवरण अपने कहानी को दर्शाने में असमर्थ लग रहा है। इसे पिन-उप आर्ट कहना ज्यादा बेहतर होगा और राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता की टीम से और बेहतर आर्टवर्क की उम्मीद सभी प्रशंसक कर रहे है। कॉमिक बुक कलेक्टर्स के लिए यह बेहतर विकल्प है हालाँकि पेपरबैक पढ़ने वाले पाठक इसे नजरअंदाज भी कर सकते है, आभार – कॉमिक्स बाइट!!
Nagraj and Super Commando Dhruva Origin Set of 10 Comics: Raj Comics