कॉमिक्स बाइट फैक्ट्स: नागराज का सफर – राज कॉमिक्स (Comics Byte Facts: Nagraj Ka Safar – Raj Comics)
नागराज का सफर: राज कॉमिक्स द्वारा नागसम्राट ‘नागराज’ की पहली मुफ़्त कॉमिक्स। (Nagraj Ka Safar: The First Free Comics of Nagsamrat ‘Nagraj’ by Raj Comics.)
नब्बें दशक के पाठक जानते है की राज कॉमिक्स में ‘नागराज’ (Nagraj) का भी एक दौर चला था। यह उसके सपनों के मंदिर के खोजने के काफी पहले की बात है, तब शायद अनुपम सिन्हा जी ‘सुपर कमांडो ध्रुव’ को लेकर व्यस्त थे और फाइटर टोडस का विचार उनके मस्तिष्क में कौंध रहा होगा जब पहली बार नागराज और ध्रुव उनके साथ दिखाई पड़े थे। तब ‘नागराज’ पर कलानिर्देशक श्री प्रताप मुल्लिक और श्री चंद्रशेखर अंकम (आर्टिस्ट चंदू) कार्य कर रहे थे। अपने कुछ शुरुवात के अंकों से ही पाठकों के बीच अपनी पहचान बनाने में सफल रहा राज कॉमिक्स का सुपरहीरो ‘नागराज’, यह समय कई अन्य प्रकाशनों का भी था लेकिन शायद ही कोई ‘नागराज’ जितना चर्चित रहा होगा। लाखों की संख्या में कॉमिक्स का प्रिंट होना इस बात का सबूत है की मनोरंजन का वह काल अपने कई पूर्व दशकों से बेहतर था। नागराज की ताकतों को जैसे गढ़ा गया वो यह बताता है की सर्प प्रजाति के प्रति लोगों के मन में जो भय था उसका भी एक तरीके से इन कॉमिकों के द्वारा निराकरण करने की कोशिश की गई थी और क्योंकि सर्प हिन्दू मान्यताओं में पूज्य है, तो इसलिए भी भगवान भोलेनाथ के भक्त ‘नागराज’ को पाठकों का प्रिय पात्र बनने में कोई ज्यादा कठनाई नहीं हुई। आतंकवाद के प्रति उन्मूलन का उसका यह सफर बड़ा ही रोमांचक एवं एक्शन से भरपूर चल रहा था और तब अचानक ही ‘राज कॉमिक्स’ में छपे एक विज्ञापन ने पाठकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया।
विज्ञापन पृष्ठ था अगले सेट में नागराज की आगामी प्रकाशित कॉमिक्स ‘पिरामिडों की रानी’ का जहाँ नागराज एक बार फिर पहुँच जाता है महान फेरोह ‘तूतेंन खामेंन’ के धरती मिस्त्र में! इस बार उसका सामना होगा तूतेंन खामेंन की बीवी ‘आँखे सामन’ से और उसका साथ देगा यूरोप का सबसे खतरनाक गैंगस्टर ‘डॉन’। यह विज्ञापन बड़ा ही अनोखा था क्योंकि इस बार नागराज का टकराव किसी माफ़िया के गुंडों या सरगनाओं से ना होकर मासूम बच्चों से था जो उसे हर हाल में मार डालना चाहते थे। शायद इसके पीछे शक्ति थी ‘जादू के शहंशाह’ की पत्नी ‘पिरामिडों की रानी’ की। इस सेट में नागराज की कॉमिक्स के अलावा भी कई अन्य हीरोज की कॉमिक्स भी थीं जिसमें भोकाल, परमाणु, थ्रिल हॉरर सस्पेंस, अश्वराज के अलावा एक जनरल कॉमिक्स भी सम्मलित थी। लेकिन जो सबसे खास बात थी इस विज्ञापन में वह था ‘फूटर’ पर लिखा एक विशेष संदेश, उस समय जिसे पढ़कर किसी भी कॉमिक्स प्रशंसक का मन छलांगें मारना शुरू कर देगा। वह संदेश था –
“छ: कॉमिक्स का पूरा सेट खरीदने पर नागराज का एक कॉमिक्स ‘नागराज का सफर’ मुफ्त“
यह नागराज की पहली ‘मुफ्त’ कॉमिक्स थी जो ‘पिरामिडों की रानी’ के सेट के साथ बिलकुल फ्री दी जा रही थी। वर्ष 1993 को प्रकाशित हुए इस सेट में एक कॉमिक्स मुफ्त देना अनोखा और स्वागतयोग्य कदम था। ‘नागराज का सफर’ राज कॉमिक्स का पहला विशेष अंक था जिसे ‘मुफ्त संख्या 1’ के साथ प्रकाशित किया गया था और इस संकरण में नागराज के पूर्व मिशन्स की जानकारी कॉमिक्स दर कॉमिक्स साझा की गई थी। कुछ वर्ष पहले भी राज कॉमिक्स ने इसे पुन: मुद्रित किया था लेकिन किसी अन्य नायक या सुपरहीरो के लिए ऐसा दोबारा नहीं किया गया। यह प्रयास बेहतरीन था और एक तरीके से नागराज के कॉमिक्स का ‘इंडेक्स’ भी या कहे विज्ञापन जिसे पाठक जानकारी के लिए उपयोग कर सकता था। हो सकता है भविष्य में फिर से ऐसा कोई अंक आए और क्या अपने इस विशेष संस्करण को पढ़ा है? अपने विचार हमे अपनी टिप्पणियों में साझा करें, आभार – कॉमिक्स बाइट!!