ComicsMangaNews

कॉस्मिक्स सेट 2 – इंडियन माँगा – नई रिलीज़ (Cosmics Set 2 – Indian Manga – New Releases)

Loading

माँगा कॉमिक्स अब हिंदी में! कॉस्मिक्स प्रस्तुत करते है वर्ष 2024 के नए ‘इंडियन माँगा’ कॉमिक्स। (Cosmics Unveiling the Next Chapter: Introducing ‘Indian Manga’ Comics First Time Ever in Hindi!)

कॉस्मिक्स लेकर आएं वर्ष 2024 में ‘जापानीज माँगा’ पर एक नए फ्लेवर में, जी हाँ इसे इंडियन माँगा (Indian Manga) कहना बेहतर होगा क्योंकि यह है ‘मेड इन इंडिया’ और अब उपलब्ध है हिंदी में। बिलकुल सही पढ़ा अपने “हिंदी माँगा”, यह बड़ा ही क्रांतिकारी कदम है कॉमिक्स एवं माँगा इंडस्ट्री में जहाँ भारतीय पाठक आज महज ‘गोकू’, ‘नारुतो’ एवं अन्य माँगा किरदारों से पहचान रखता है लेकिन आने वाले समय में ‘कॉस्मिक्स’ के पात्र भी कुछ वर्षों में इनके ज़ुबान पर होंगे। जब कॉमिक कॉन जैसे इवेंट्स में आज के ‘जेन ज़ी’ यूथ विज मीडिया (प्रकाशन) के बूथ पर टूटते दिखाई पड़ते है तो उससे यह बिलकुल साफ़ है कि माँगा की लोकप्रियता भारत में दिनों-दिन बढ़ती जा रही है एवं इनका का आने वाला भविष्य भी बेहद उज्जवल दिखाई पड़ता है। कॉस्मिक्स अपने पहले अंक ‘युगआधार’ के माइथोलॉजी वर्ग से हट कर अब माँगा वर्ग में अपना ध्यान केंद्रित कर रही है जिसका ताज़ा उदहारण है अपने माँगा कॉमिक्स को हिंदी भाषी पाठकों के लिए प्रकाशित करके पहुँचाना और उन्हें कुछ अलग पेश करना। उनका नया प्री-ऑर्डर अब उपलब्ध हो चुका है कॉस्मिक्स के वेबसाइट पर एवं इस बार इसमें दो नए माँगा कॉमिक्स के साथ निर्वाण का हिंदी एडिशन भी सम्मलित है।

पढ़ें: निर्वाण – इंडियन मांगा – कॉस्मिक्स (Nirvana – Indian Manga – Cosmics)

न्यू इंडियन माँगा प्री-आर्डर (New Indian Manga Pre-Order)

सभी प्री-ऑर्डर्स पर 10% और कॉम्बो ऑफर्स पर 20% तक की छूट उपलब्ध है। इस बार सेट में निर्वाण के साथ पहली बार ‘क्रिकेट’ के उपर भी एक माँगा प्रकाशित की जाएगी जिसकी घोषणा वर्ल्ड कप 2023 के दौरान हुई थी और इसका नाम है – ‘बांउंड्री’। निर्वाण – अध्याय 2: साधारण स्वप्न निर्वाण मांगा सीरीज़ का दूसरा अध्याय है।

Order Now: Indian Manga By Cosmics

Nirvana - Chapter 2 - Ordinary Dream - Manga - Pre Order - Cosmics
Nirvana – Chapter 2 – Ordinary Dream – Manga – Pre Order – Cosmics

बाउंड्री – अध्याय 1: क्रिकेट भारत के लिए एक त्योहार समान है। भारतीयों के बीच इसकी लोकप्रियता का कोई तोड़ नहीं! इस गौरवशाली खेल में कई असफलताओं के बाद, आखिर भारत पहुँच चुका है विश्व कप सेमीफाइनल में… लेकिन ईशान का दिल टूट चुका है! उसे अब भारतीय क्रिकेट टीम पर भरोसा नहीं!

Boundary - Chapter 1 - Manga - Pre Order - Cosmics
Boundary – Chapter 1 – Manga – Pre Order – Cosmics

निर्वाण – अध्याय 1: कर्मा निर्वाण मांगा सीरीज़ का पहला अध्याय है। निर्वाण एक जापानी शैली की भारतीय कॉमिक बुक सीरीज़ है, यह एक डार्क-फैंटेसी सुपरनैचुरल एडवेंचर सीरीज है । यह एक सामान्य लड़के की कहानी है जिसके जीवन में एक असाधारण मोड़ आ जाता है।

Nirvana - Chapter 1 - Hindi Manga - Cosmics
Nirvana – Chapter 1 – Hindi Manga – Cosmics

माँगा कवर गैलरी (Manga Cover Gallery)

Dragonball Z Complete Box Set: Vols. 1-26

Dragonball Z Complete Box Set: Vols. 1-26 with premium

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!