ComicsDCJustice LeagueMoviesNews

जस्टिस लीग बनाम गॉडज़िला बनाम कोंग – डीसी कॉमिक्स और लेजेंडरी कॉमिक्स (Justice League vs. Godzilla vs. Kong – DC Comics And Legendary Comics)

Loading

वर्ष 2023 की प्रलयंकारी क्रॉसओवर कॉमिक्स – जस्टिस लीग बनाम गॉडज़िला बनाम कोंग! (Cataclysmic Crossover Comics of the Year 2023 – Justice League vs. Godzilla vs. Kong!)

जस्टिस लीग और मॉन्स्टरवर्स का प्रशंसक भला कौन सा हॉलीवुड फिल्मों का प्रेमी नहीं होगा और फिल्मों से लेकर एनीमेशन एवं कॉमिक्स तक में हमें यह बेहद ही चर्चित सुपरहीरोज और मॉन्स्टर्स देखने को मिलते है। सैन डीएगो कॉमिक कॉन में जब इस बात की घोषणा हुई तो विश्वभर में फैले कॉमिक बुक पाठकों और दर्शकों में हर्सोल्लास का माहौल बन गया! डीसी कॉमिक्स और लेजेंडरी कॉमिक्स ने साथ में हाँथ मिलाया और लेकर आए एक ऐसी क्रॉसओवर कॉमिक बुक श्रृंखला जिसका जिसका इंतज़ार हम सभी को था।

Justice League vs. Godzilla vs. Kong Promotional Poster
Justice League vs. Godzilla vs. Kong Promotional Poster

डीसी यूनिवर्स की जस्टिस लीग और लेजेंडरी कॉमिक्स के मॉन्स्टरवर्स जिनमें गॉडज़िला और किंग कोंग प्रमुख है, अब टकराने वाले है एक साथ और इसका पहला अंक भी अब प्रकाशित हो चुका है। भारत के पाठक अमेज़न या गूगल पर इसे इ-बुक के रूप में पढ़ सकते है या फिर जब इसके ट्रेड पेपरबैक भारत में रिलीज़ होंगे तब तक लिए उन्हें थोड़ी प्रतीक्षा तो करनी ही होगी। यह एक मिनी सीरीज होगी जिसमें 7 कॉमिक्स प्रकाशित होने वाली है एवं इनमें जस्टिस लीग टीम के पात्र सुपरमैन, बैटमैन, वंडर वुमन, फ़्लैश और ग्रीन लैंटर्न के साथ मॉन्स्टर यूनिवर्स के किरदार जैसे गॉडज़िला और कोंग भी नजर आएंगे।

Justice League vs Godzilla vs Kong
Justice League vs. Godzilla vs. Kong

स्टोरी प्लाट – जस्टिस लीग बनाम गॉडज़िला बनाम कोंग (Story Plot – Justice League vs. Godzilla vs. Kong)

जस्टिस लीग और लीजन ऑफ डूम के बीच एक खतरनाक टकराव के रूप में शुरू हुआ मामला तब एक खतरनाक मोड़ ले लेता है जब दो दुनिया के आयामों के बीच की दीवार टूट जाती है एवं गॉडज़िला, कोंग और मॉन्स्टरवर्स के सभी पात्र डीसी यूनिवर्स की धरती पर आ धमकते हैं! अब क्या जस्टिस लीग इस महायुद्ध को रोक पाएगी या वह खुद बन जाएँगे इस युद्ध का हिस्सा। प्रशंसित लेखक ब्रायन बुकेलेटो [Brian Buccellato] (इनजस्टिस) और बेस्टसेलिंग आर्टिस्ट क्रिश्चियन ड्यूस [Christian Duce] (बैटमैन/फ़ोर्टनाइट: ज़ीरो पॉइंट) लेकर आए है जस्टिस लीग बनाम गॉडज़िला बनाम कोंग के बीच इस अभूतपूर्व टकराव को जिसका एक ही अर्थ है – ‘विनाश और संग्राम’!

Justice League vs Godzilla vs Kong - DC Comics And Legendary Comics
Justice League vs Godzilla vs Kong – DC Comics And Legendary Comics

सैंपल प्रीव्यू पेजेज (Sample Preview Pages)

Justice League - Monsterverse
Justice League – Monsterverse
Justice League - Monsterverse
Justice League – Monsterverse
Justice League - Monsterverse
Justice League – Monsterverse
Justice League - Monsterverse
Justice League – Monsterverse

Amazon Link: Justice League vs. Godzilla vs. Kong (2023-) #1

Justice_League_vs._Godzilla_vs._Kong_Promo_Poster
Happy Diwali | The Little Box Of DC Comics | Batman | Superman | Wonder Woman | Comics Byte Unboxing

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!