नीलाक्षी – अमृत की रक्षक – याली ड्रीम क्रिएशन्स – कॉमिक्स अड्डा (Neelakshi – The Guardian Of Amrit – Yali Dream Creations – Comics Adda)
याली ड्रीम क्रिएशन्स और कॉमिक्स अड्डा लेकर आएं है नीलाक्षी – अमृत की रक्षक, एक नया ग्राफ़िक नॉवेल! (Yali Dream Creations and Comics Adda brings Neelakshi – The Guardian Of Amrit, a new graphic novel!)
एक लंबे इंतजार के बाद याली ड्रीम्स की ‘नीलाक्षी – अमृत की रक्षक‘ (Neelakshi – The Guardian Of Amrit) आखिरकार रिलीज़ होने वाली है और इसके प्री-आर्डर अब समस्त पुस्तक विक्रेताओं उपलब्ध हो चुके है। कारवां के संकलित संस्करण के बाद इसे प्रकाशित किया जाना था पर इसमें कुछ महीनों की देरी हो गई हालाँकि जिन पाठकों ने कारवां ओमनीबस के प्री आर्डर दिए थे उन्हें ये ग्राफ़िक नॉवेल मुफ़्त भेजी जाएगी। इसके आर्टवर्क पर दोबारा से कार्य किया गया है और आवरण भी नया बनाया गया है एवं इस ग्राफ़िक नॉवेल को हिंदी और अंगेजी भाषा में प्रकाशित किया जाएगा। इसके प्रकाशन एवं वितरण की प्रक्रिया ‘कॉमिक्स अड्डा’ के सहयोग से की जा रही है।
नीलाक्षी की कहानी (Story Of Neelakshi)
नीला जो स्वयं को नील कहलाना पसंद करती है, अपने आप को यकायक असुर लोक में पाती है। यहां उसका नाम नीलाक्षी है और वो एक प्राचीन भविष्यवाणी में उल्लेखित नीली आंखों वाली युवती है जिसका उद्देश्य है अमृत को प्राप्त करना और असुरों तक पहुंचाना। असुर जो आम धारणा के विपरीत अन्यायी एवं दुष्ट नही है। सत्य के प्रतीक देवता उनसे कही अधिक सत्ता की अभिलाषा रखते है। क्या नीलाक्षी अमृत ले आएगी? और क्या वो उसे असुरों को दे देगी?
भुतहा कहानियाँ (Bhutaha Kahaniya)
नीलाक्षी के साथ ही एक और प्री-आर्डर देखने को मिला जहाँ पेश की जा रही है ‘हॉरर स्टोरीज‘ (Horror Stories)। व्याला कॉमिक्स (Vyala Comics) और कॉमिक्स अड्डा साथ मिलकर ला रहे है क्लासिक हॉरर कॉमिक्स वो भी हिंदी/अंग्रेजी भाषा में। इसका नाम है “भुतहा कहानियाँ” जिसे दो भाग में प्रस्तुत किया जा रहा है, प्रत्येक कॉमिक्स में अलग अलग हॉरर कहानियां है। इसमें एक गंभीर चेतावनी भी है की इन्हें बच्चों के पढ़ने के नहीं बनाया गया है, ‘बच्चे इन्हे रात में पढ़ने की भूल न करे’।
पेश हैं कॉमिक्स/ग्राफ़िक नॉवेल का विवरण –
- नीलाक्षी – अमृत की रक्षक – हिंदी/अंग्रेजी – पेपरबैक – मूल्य 699/- (प्री-आर्डर मूल्य – 629/)
- भुतहा कहानियाँ – हिंदी – मूल्य 249/- (प्री-आर्डर मूल्य – 211)
- कॉम्बो ऑफर नीलाक्षी – अमृत की रक्षक और भुतहा कहानियाँ – मूल्य 1896/- (प्री-आर्डर मूल्य – 1575)
व्याला कॉमिक्स भी याली ड्रीम क्रिएशन्स की एक सहयोगी संस्था है जिसने इन हॉरर चित्रकथाओं का संकलन किया है एवं इन्हें अंग्रेजी और हिंदी में प्रकाशित किया जा रहा हैं, आभार – कॉमिक्स बाइट!!