ComicsNews

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएँ (Ganesh Chaturthi Special)

Loading

कॉमिक्स जगत ने प्रेषित की गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं (Comics Industry Sent Best Wishes for Ganesh Chaturthi)

नमस्कार मित्रों, पूरे देश में गणेश चतुर्थी का पर्व हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है और हर साल की तरह इस बार भी ‘बाप्पा’ का आगमन पूजा पंडालों से लेकर आम भारतीयों के घरों में हो चुका है। यहाँ पे मान्यता यह है की भगवान गणेश को यहाँ के लोग एक परिवार के सदस्य की तरह ही मानते है और अगले दस दिनों तक उनकी सेवा में जुटे रहते है। कई जगह गौरी की प्रतिष्ठा भी गणेश जी के साथ की जाती है एवं इन दिनों ढोल-तासे, मोदक और गणेश जी की आरती आपको घरों, सोसाइटीज, मुहल्लों से लेकर बड़े-बड़े कारपोरेशनों एवं चर्चित पंडालों में दिखाई पड़ेगी। भगवान गणेश से ही किसी भी यज्ञ या पूजा की शुरुवात होती है और वो भगवान महादेव और पार्वती के पुत्र है। उनका जिक्र सनातन धर्म के पुराणों में कई बार आता है एवं ज्ञात है कि ‘महाभारत’ जो की हिंदू धर्म का महाकाव्य भी है, उसे लिखने वाले भी भगवान ‘एकदंत’ ही है। इस पावन बेला पर हार्दिक शुभकामनाएँ कॉमिक्स बाइट के सभी मित्रों और पाठकों को। कॉमिक्स जगत ने भी अपनी शुभकामनाएं सभी प्रशसंकों को प्रेषित की है, आईए एक नजर उन्हीं संदेशों पर।

Ganesh Chaturthi - Re Sanskrit
Ganesh Chaturthi
Crusty: Re Sanskrit

टिंकल (Tinkle)

इस गणेश चतुर्थी में सुप्पंदी के सपने में बस ‘मोदक’ ही आने वाले हैं।

Ganesh Chaturthi - Tinkle
Ganesh Chaturthi – Tinkle

पेपर स्केच कॉमिक्स (Paper Sketch Comics)

पेपर स्केच कॉमिक्स का अंदाज बेहद निराला था क्योंकि इस गणेश चतुर्थी में ‘अब खुशियां होंगी मोर-या’।

Ganesh Chaturthi - Paper Sketch Comics
Ganesh Chaturthi – Paper Sketch Comics

प्राण’स चाचा चौधरी (Prans Chacha Chaudhary)

चाचा चौधरी, उनकी श्रीमती बीनी, बिल्लू और राकेट भगवान गणेश को मोदक चढ़ाने गए और साबू ने पढ़ी गणेश आरती।

Ganesh Chaturthi - Chacha Chaudhary
Ganesh Chaturthi – Chacha Chaudhary

डार्क मैजिक कॉमिक्स (Dark Magic Comics)

डार्क मैजिक कॉमिक्स की पात्र ईरा ने की बाल गणेश के साथ थोड़ी मस्ती।

Ganesh Chaturthi - Dark Magic Comics
Ganesh Chaturthi – Dark Magic Comics

फिक्शन कॉमिक्स (Fiction Comics)

फिक्शन कॉमिक्स आई उनके सेट – 18 की जानकारी जिसमें खास होगी भगवान गणेश जी एक विशेष कॉमिक्स। जानकारी जल्द कॉमिक्स बाइट पर उपलब्ध।

Ganesh Chaturthi - Fiction Comics
Ganesh Chaturthi – Fiction Comics

विमनिका कॉमिक्स (Vimanika Comics)

विमनिका कॉमिक्स ने अपने खास पाठकों के लिए की है अपने कॉमिक्स बेस्ड भगवान गणेश की एक 3D मॉडलिंग पर आधारित एक्शन फिगर की घोषणा जिसका नाम है ‘वीर वक्रतुंड गणेश‘। अधिक जानकारी के लिए उनके सोशल मीडिया पेज पर जाएं।

Lord Ganesha - Vimanika Comics
Lord Ganesha – Vimanika Comics

The World Of Ganesha

The World Of Ganesha
Ganesh Chaturthi

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!