Chacha ChaudharyComicsNews

चाचा चौधरी और चुनावी दंगल (Chacha Chaudhary aur Chunavi Dangal)

Loading

युवा मतदाताओं को शिक्षित और प्रेरित करने के लिए चाचा चौधरी और साबू को ईसीआई द्वारा चुना गया है! (Chacha Chaudhary and Sabu Have Been Selected by ECI to Educate And Inspire Young Voters)

जैसे ही हम बचपन के दिनों को याद करते हैं, हम चाचा चौधरी कॉमिक्स के साथ साझा किए गए पुरानी यादों में डूब जाते हैं। चाचा चौधरी और साबू के चरित्र सभी पीढ़ियों के पाठकों के दिलों में एक विशेष स्थान रखते हैं, क्योंकि उन्होंने अपने किस्सों और चित्रकथाओं से हमेशा पाठकों को मनोरंजन किया है। भारत में अगले साल आम चुनाव मई 2024 को 18 वीं लोकसभा के सदस्यों का चुनाव करने के लिए निर्धारित है। वैसे भी महिला आरक्षण बिल भी संसद में पारित हो चुका है जिससे महिलाओं की भागीदारी भी वहां बढ़ेगी। चाचा चौधरी कॉमिक्स की अपार लोकप्रियता को देखते हुए, एक अनूठी पहल, “चाचा चौधरी और चुनावी दंगल” नामक एक कॉमिक बुक आज सीईसी श्री राजीव कुमार और ईसी श्री अनुप चंद्र पांडे और श्री अरुण गोयल द्वारा निर्वाचन सदन में लॉन्च की गई। यह कॉमिक बुक ईसीआई (Election Commission Of India) और प्राण’स कॉमिक्स की एक संयुक्त पहल है जिसे युवाओं को लोकतंत्र के त्योहार में नामांकन और भाग लेने के लिए प्रेरित करने के लिए प्रस्तुत किया गया है। इसमें स्वर्गीय श्री प्राण कुमार शर्मा द्वारा रचित प्रतिष्ठित कार्टून चरित्र चाचा चौधरी, साबू, बिल्लू और पिंकी युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक करते नजर आएंगे।

Chacha Chaudhary Aur Chunavi Dangal - Election Commission Of India
Chacha Chaudhary Aur Chunavi Dangal – Election Commission Of India

इस कॉमिक्स में चुनाव प्रक्रिया के बारे में हास्य के साथ-साथ एक सकारात्मक संदेश भी है जो युवा और भावी मतदाताओं को चुनाव प्रक्रिया में बेहतर भागीदारी के लिए प्रेरित करता है। इसमें बच्चों और वयस्कों को समान रूप से प्रभावित करने के लिए नैतिक चुनाव, सहभागी लोकतंत्र, बाहुबल और धन शक्ति जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को बहुत ही स्पष्ट और अनुकूल तरीके से प्रस्तुत करने का प्रयास किया गया है।

Chacha Chaudhary Aur Chunavi Dangal
Chacha Chaudhary Aur Chunavi Dangal

चाचा चौधरी भारत में एक लोकप्रिय पात्र हैं और बच्चों एवं किशोरों के बीच इस कॉमिक्स के माध्यम से वो चुनाव आयोग को युवाओं के साथ प्रभावी ढंग से जुड़ने में सक्षम बनाएंगे जिससे कम उम्र से ही उन्हें सूचित और जिम्मेदार नागरिक बनने की भावना को बढ़ावा मिलेगा। इस कॉमिक्स से बच्चों को चुनाव प्रक्रिया को समझने में आसानी होगी और यह पुरानी पीढ़ी को भी अपने बीते दिनों को याद करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। आप इसकी डिजिटल कॉपी फ्री में पढ़ सकते है।

Visit: Chacha Chaudhary Aur Chunavi Dangal

इस कॉमिक्स की 30 हजार भौतिक संस्करण भी निकाले जा रहे है जिसका मुख्य कार्य मतदाता जागरूकता के विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं को संबोधित करना हैं। इसका प्राथमिक केंद्र युवा मतदाताओं को खुद को पंजीकृत करने के लिए प्रोत्साहित करना है, ताकि आगामी चुनावों में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित हो सके। इलेक्शन कमीशन ऑफ़ इंडिया और निखिल प्राण जी (प्राण’स फीचर्स) को इस शानदार पहल के लिए हार्दिक शुभकामनाएं और बधाइयाँ, आभार – कॉमिक्स बाइट!!

Chacha Chaudhary Ke Naye Karname! | Diamond Toons | Comics Byte Unboxing & Reviews

Best of Chacha Chaudhary Comics in English : Set of 5 Comics

Best-of-Chacha-Chaudhary-Comics-in-Hindi

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!