Chacha ChaudharyComicsNews

चाचा चौधरी – राका सीरीज़ – प्राण’स फीचर्स (Chacha Chaudhary – Raka Series – Prans Features)

Loading

सर्वकालिक महानतम कॉमिक बुक खलनायक फिर से वापस आ गया है – राका!! नाम तो याद हैं ना! (The Greatest Comic Book Villan Of All Time Is Back Again – Raka!! Remmeber The Name!)

पदमश्री महान कार्टूनिस्ट प्राण की अमर कृति चाचा चौधरी से आप सभी तो परिचित जरुर होंगे लेकिन इन स्वस्थ एवं मनोरंजक कहानियों या कॉमिक बुक स्ट्रिप्स में कहानी कई बार संगीन भी हो जाती थी जब-जब उसमें आगमन होता था खूंखार डाकू ‘राका’ (Raka) का! डायमंड कॉमिक्स में हर सौवां अंक विशेष होता था क्योंकि हर बढ़ते अंक से साथ खलनायक राका और भी दुर्दांत तरीके से प्रकट होता था एवं चाचा चौधरी और साबू को उसे रोकने के लिए अपने सारे फ़ॉर्मूले एवं ताकत झोंक देनी पड़ती थी। आखिर क्यों हैं राका महाखलनायक? पढ़ें कॉमिक्स बाइट के एक पुराने लेख में!

पढ़ें – राका: कॉमिक्स जगत के अपराधियों का शहंशाह (Raka: The Ultimate Boss)

Chacha Chaudhary - Prans Features
Chacha Chaudhary – Prans Features

पाठकों के पास एक बार फिर से मौका है चाचा चौधरी, साबू और राका के भिडंत के किस्सों को पढ़ने का क्योंकि प्राण’स (Prans) लेकर आएं है इन बेमिसाल कॉमिक बुक्स को एक बार फिर से नए पेपरबैक फॉर्मेट में, जहाँ दिमागी पेंचों और असीम बाहुबल से भरपूर एक्शन आपको उन दिनों में ले जाएगा जहाँ खलनायक की परिभाषा आज से काफी अलग थी। इन क्लासिक कॉमिकों में आप सभी चाचा चौधरी से राका का टकराव तो देखेंगे ही लेकिन इन्हें जो सबसे खास बनाता है वो कोण है ‘राका’ का हर बार वापस लौट कर आना एवं चाचा चौधरी एवं साबू के साथ उसकी वर्षों पुरानी प्रतिद्वंद्विता को दोहराना।

Prans - Raka Series - Chacha Chaudhary Aur Raka
Prans – Raka Series – Chacha Chaudhary Aur Raka

कार्टूनिस्ट प्राण जी के सुपुत्र श्री निखिल प्राण लेकर आएं है चाचा चौधरी और राका सीरीज के 5 प्रमुख कॉमिक्स जिसे पुन: रंगसज्जा और बेहतर छपाई के प्रस्तुत किया जा रहा है। इन सभी कॉमिक्स में कार्टूनिस्ट प्राण का मूल चित्रांकन यानि की ओरिजिनल आर्टवर्क है। सभी अंक बेहद संग्रहणीय एवं पठनीय है। इसे आप प्राण’स के वेबसाइट या अन्य पुस्तक विक्रेताओं से आर्डर कर सकते है। अब भला कौन कॉमिक बुक प्रशंसक इस शानदार टक्कर से अनिभिज्ञ रहना चाहेगा!

Order Now: RAKA SERIES

चाचा चौधरी और राका के उपलब्ध कॉमिक्स (Available Comics of Chacha Chaudhary and Raka)

  • चाचा चौधरी और राका का तूफ़ान
  • चाचा चौधरी और राका का खेल
  • चाचा चौधरी और राका की तबाही
  • चाचा चौधरी और राका का हाइड्रोजन बम
  • चाचा चौधरी और राका का जवाब

इन उपरिलिखित कॉमिक्स में 48 से लेकर 64 पृष्ठ तक है और इनका मूल्य भी 250/- रूपये से लेकर 350/- रूपये तक के मध्य है। पेश है आप सभी के पांचों कॉमिक्स के सदाबहार आवरण।

चाचा चौधरी और राका – कॉमिक बुक कवर्स (Chacha Chaudhary and Raka – Comic Book Covers)

Chacha Chaudhary - Raka Ka Toofan
Chacha Chaudhary – Raka Ka Toofan
Chacha Chaudhary - Raka Ka Khel
Chacha Chaudhary – Raka Ka Khel
Chacha Chaudhary - Raka Ki Tabahi
Chacha Chaudhary – Raka Ki Tabahi
Chacha Chaudhary - Raka Ka Hydrogen Bomb
Chacha Chaudhary – Raka Ka Hydrogen Bomb
Chacha Chaudhary - Raka Ka Jawab
Chacha Chaudhary – Raka Ka Jawab

अगर अपने मन की बात कहूँ तो इन कॉमिक बुक्स को दोबारा पुन: मुद्रित होता देखकर बड़ी खुशी हुई और मैं चाहता हूँ की भारत के कोने-कोने में एक बार फिर पाठकों तक इन कॉमिक्स को जरुर पहुंचना चाहिए। मानता हूँ आज का युग विदेशी नायकों का है, जहाँ आयरन मैन, स्पाइडरमैन, बैटमैन और सुपरमैन हमें टीवी से लेकर अखबारों तक में दिखाई पड़ते हैं, जो बिलकुल समय के हिसाब से उचित भी है एवं मुझे भी ये सभी नायक काफी पसंद है लेकिन गर्व तो अपने देशी नायकों और पात्रों में ही आता है जब हिंदी भाषा में आप नागराज, सुपर कमांडो ध्रुव, चाचा चौधरी एवं साबू के रोमांचक कॉमिक्स पढ़ते हैं! कुछ अच्छा पढ़ें, कॉमिक्स पढ़ें – आभार – कॉमिक्स बाइट!!

Chacha Chaudhary Ke Naye Karname! | Diamond Toons | Comics Byte Unboxing & Reviews

Best of Chacha Chaudhary Comics in English : Set of 5 Comics

Best-of-Chacha-Chaudhary-Comics-in-Hindi

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!