ComicsMoviesNews

लोटपोट में मचा ‘ग़दर’! सनी देओल और मोटू-पतलू का भारत भ्रमण (‘Gadar’ featured in Lotpot! Motu-Patlu tour India with Sunny Deol)

Loading

लोटपोट कॉमिक्स – ग़दर 2 – मोटू पतलू और तारा सिंह की सवारी (Lotpot Comics – Gadar 2 – Motu Patlu and Tara Singh’s Ride)

नमस्कार मित्रों, लोटपोट कॉमिक्स मैगज़ीन के नाम से भला ही भारत देश में कोई परिचित नहीं होगा! पिछले 54 वर्षों से लगातार लोटपोट अपनी चुलबुले पात्र मोटू-पतलू चित्रकथाओं से भारत के बच्चे-बच्चे की अंतर्मन में अपनी जगह बना चुका हैं। इनकी लोकप्रियता की कोई सीमा नहीं हैं और विश्वभर में इनके किस्से प्रसिद्ध हैं। कॉमिक बुक लीजेंड डॉक्टर हरविंदर मांकड़ जी लगातार 40+ वर्षों से इनका चित्रण लोटपोट मैगज़ीन में कर रहे हैं, कार्टूनिस्ट होने के साथ-साथ वह एक जाने माने फिल्म निर्देशक और एनीमेशन आर्टिस्ट भी हैं। यह सफलता मोटू-पतलू को भारत के सबसे चर्चित कॉमिक बुक पात्रों में काफी आगे ले जाती हैं जिन पर एनीमेशन से लेकर अवार्ड शो तक होते हैं।

Lotpot - Motu-Patlu
Lotpot – Motu-Patlu

ग़दर भी इक्कीसवीं सदी की सबसे सफलतम फिल्मों से एक रही हैं जो दर्शकों के मध्य बेहद लोकप्रिय रही और अभिनेता सनी देओल जी का ‘हैण्डपंप’ उखाड़ने वाला जीवंत अभिनय आज भी पड़ोसी देश में खलबली मचा देता हैं। बहरहाल, 5 दिन पहले ‘ग़दर 2′ (Gadar 2) भी रिलीज़ हुई हैं जिसने सफलता का एक नए मापदंड बॉक्स ऑफिस पर स्थापित कर दिया हैं एवं इसे वो आगे भी जारी रखेगी लेकिन मोटू पतलू बगैर नहीं! जी हाँ लोटपोट 2.0 लेकर आएं हैं मोटू पतलू और तारा सिंह की देशभक्ति से ओत-प्रोत नई कॉमिक्स!

Lotpot Comics - Gadar 2 - Tara Di Rani
Lotpot Comics – Gadar 2 – Tara Di Rani

लोटपोट के इस अंक तारा सिंह (सनी देओल) और मोटू पतलू भारत की यात्रा पर निकले हैं जहाँ वो अपने ट्रक में कई राज्यों में सफर करते हैं एवं वहां के प्रसिद्ध पकवान-मिष्ठान का स्वाद लेते हैं। कॉमिक्स में जश्न हैं, प्रेम हैं, देशभक्ति हैं, मोटू-पतलू हैं और उनके साथ हैं अपने ‘ढाई किलो के हाँथ’ के साथ पाजी सनी देओल aka तारा सिंह! इस कहानी का नाम हैं “मोटू पतलू और तारा सिंह की सवारी” और सभी पाठकों को इस सवारी का आनंद जरुर लेना चाहिए।

  • Motu Patlu Aur Tara Singh Ki Sawari
  • O Main Nikla Gaddi Leke - Tara Singh Garar 2 - Lotpot
  • Lotpot - Tara Singh (Sunny Deol) and Motu
  • Lotpot - Tara Singh and Motu Patlu
  • Lotpot - Tara Singh (Sunny Deol) and Motu Patlu
  • Lotpot - Tara Singh (Sunny Deol) and Motu Patlu

कॉमिक्स की सबसे अच्छी बात लगी अंत में अपने देश के झंडे को सलाम करना और उसके साथ सनी देओल जी का ‘ग़दर’ फिल्म का सबसे जानदार संवाद कहना।

हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद हैं और जिंदाबाद रहेगा, जय हिन्द!

ग़दर – लोटपोट
Gadar 2 - Hindustan Zindabaad - Motu Patlu
Gadar 2 – Hindustan Zindabaad – Motu Patlu

यह कॉमिक्स बाजार में कब तक आएगी कहना मुश्किल हैं लेकिन इसे आप ऑनलाइन पढ़ सकते हैं। जिओ एप्प (Jio App) और रीड एनीवेयर एप्प (Read Anywhere App) पर यह उपलब्ध हैं तो पाठक अपने मोबाइल पर ही इसे पढ़ सकते हैं, जय हिन्द। आभार – कॉमिक्स बाइट!!

Sarvnayak Sthapatya Khand | Nagraj | Doga | Bhediya | Super Commando Dhruv | Raj Comics Unboxing

Motu Patlu Toy Figures

Motu Patlu Action Figure

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!