निर्वाण – इंडियन मांगा – कॉस्मिक्स (Nirvana – Indian Manga – Cosmics)
कॉस्मिक्स प्रतुस्त करते हैं ‘निर्वाण’, इंडियन मांगा खास भारतीय पाठकों के लिए। (Pre-Order Nirvana: The Next Big Thing in Indian Manga By Cosmics!)
मांगा (Manga) की बात जैसे ही निकलती हैं तो पाठकों को सीधे ‘ड्रैगन बॉल’ (Dragon Ball) का कार्टून याद आता हैं जहाँ ‘गोकू’ (Goku) अपने अद्भुद रणकौशल से प्रतिद्वंद्वीयों को धूल चटा देता हैं। भारत में अगर मांगा आज लोकप्रिय हैं तो उसके पीछे ऐसे एनीमेशन्स का काफ़ी बड़ा हाँथ हैं। ‘डेथ नोट’ (Death Note), ‘अटैक ऑन टाइटन’ (Attack On Titan) और नारुतो (Naruto) तो बस कुछ ही नाम हैं और पाठकों के मध्य खासकर युवाओं में इनका क्रेज़ अलग ही स्तर का हैं। भारतीय प्रकाशकों ने भी इस जापानीज आर्ट फॉर्म पर कार्य करना पिछले दशक से शुरू कर दिया था हालाँकि वह इतने बड़े बाजार के हिसाब से वह नाकाफ़ी था। इन पात्रों की लोकप्रियता भी एक अलग भार प्रदान करती हैं जिसे भारतीय पात्रों से जोड़ा नहीं गया या कहूँ उन्हें कहानियों और चित्रों में वो गुरुत्व नहीं मिला जिसके वो हकदार थें, जापानीस मांगा से उनकी कोई तुलना ही नहीं थीं। पर अब वक्त बदला हैं और लोग भी, कुछ हालिया घोषणाओं को देखकर ये ज्ञात होता हैं की हमारें प्रकाशक भी अब इस मौदान पर उतर चुके हैं और पाठकवर्ग इनसे अच्छी गुणवत्ता वाली ‘मांगा’ अपेक्षा कर सकते हैं। कॉस्मिक्स पब्लिकेशन ने अपनी पहली कॉमिक्स ‘युग आधार’ से माइथोलॉजी वर्ग में एक अच्छा प्रयास किया था और अब वो फिर से लेकर आएं हैं ‘निर्वाण’ (Nirvana) का प्री-आर्डर, जो अपने मांगा शैली के लिए चर्चा में बनी हुई हैं।
कहानी एक साधारण लड़के की हैं जिसके जीवन में कुछ घटनाएँ जन्म लेती हैं और बाद में यह उसके पूरे जीवन को बदल कर रख देती हैं, यह उसकी असाधारणता का आधार बनती हैं एवं उसे आगे के साहसिक कार्य करने में सक्षमता भी प्रदान करती हैं। ‘निर्वाण’ एक मांगा शैली की कॉमिक्स हैं जिसमे कुल 68 पृष्ठ हैं और इसका मूल्य 199/- रूपये से लेकर 224/- रूपये तक हैं। क्योंकि यह एक इंडियन मांगा हैं तो पाठकों की सहूलियत के लिए इसे ‘राईट टू लेफ्ट’ ना रखकर ‘लेफ्ट टू राईट’ ही रखा गया हैं। इस सेट में एक मुख्य आवरण और एक वैरिएंट आवरण हैं जिसे अंग्रेजी भाषा में प्रकाशित किया जाएगा। निर्वाण (Nirvana) का प्री-आर्डर सभी पुस्तक विक्रेताओं के पास उपलब्ध हैं।
प्री-ऑर्डर 7 जुलाई से 19 जुलाई तक खुले हैं और पाठक एकल या कॉम्बों कॉस्मिक्स के वेबसाइट से आर्डर कर सकते हैं। सभी प्री-ऑर्डर पर 10% की छूट भी दी जा रही हैं। यह मांगा हैं तो सभी पृष्ठ ‘ब्लैक एंड वाइट’ में होंगे। (All internal pages will be in black & white).
- Nirvana – Chapter 1: Karma (Main Cover) – ₹179 (after 10% discount)
- Nirvana – Chapter 1: Karma (Special Cover) – ₹224 (after 10% discount)
- Combo Offer (Purchase both) – ₹359 (after 20% discount)
कवर गैलरी निर्वाण मांगा (Cover Gallery Nirvana Manga)
निर्वाण की कहानी लिखी हैं ‘अभिरव’ जी ने, आर्ट हैं ‘अनिमेष’ जी का, लेटर्स हैं श्री ‘अंकित मिश्रा’ के एवं इसके संपादक हैं ‘मोहम्मद शाहबाज़’ जी। कवर आर्ट पर कार्य किया हैं ‘यूहान्ज़’ ने (मुख्य कवर) और अनिमेष जी द्वारा बनाया गया हैं वैरिएंट कवर। बैक कवर कार्य हैं ‘कार्ल कान’ के और बैक कवर को संपादित किया हैं श्री प्रणव तायडे ने। इसके आवरणों को देखकर टीम द्वारा किया गया परिश्रम साफ़ दिखाई पड़ रहा हैं लेकिन आप अगर अंदर के पृष्ठ भी देखना चाहें तो उन्हें नीचे देख सकते हैं।
निर्वाण के एक पात्र ‘वेदांत’ के बारे में भी कुछ जानकारियाँ प्राप्त हुई हैं और ये इस कहानी के मुख्य पात्रों में से एक हैं। वो एक ‘एलेमेंटर’ हैं जो प्रकृति की शक्तियों का उपयोग करता है।
क्या ‘निर्वाण’ अपने मांगा शैली के साथ भारतीय पाठकों के मन को भा पाएगा यह तो वक्त ही बताएगा और क्या आप लोग ‘इंडियन मांगा’ के लिए तैयार हैं? आभार – कॉमिक्स बाइट!!
Tokyo Ghoul Complete Box Set: Includes vols. 1-14