डायमंड कॉमिक्स डाइजेस्ट – डायमंड कामिक्स “पुराने विज्ञापन” भाग 19 (Diamond Comics Digest And Vintage Ads)
डायमंड कॉमिक्स के विंटेज विज्ञापन! (Diamond Comics Vintage Ads)
डायमंड कॉमिक्स ने हमेशा से सरल चित्रों और आसान भाषा का प्रयोग अपने कॉमिकों में किया हैं। चाचा चौधरी, बिल्लू और पिंकी की कहनियाँ ऐसी ही होती थीं जिसनें उन्हें हर भारतीय उम्र के लोगों के मध्य लोकप्रिय बनाया। बच्चों से लेकर घर बुजर्गों तक डायमंड कॉमिक्स को किसी भी अन्य प्रकाशन उपर तरजीह देते थें। पर इन किरदारों के अलावा कार्टूनिस्ट प्राण का एक और चर्चित किरदार था जिसका नाम हैं ‘रमन’ (Raman)। मध्यमवर्गीय परिवार और ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के गोकुलधाम सोसाइटी में रहने वाले पात्रों के जैसे ही सारे किरदार आपको रमन की कॉमिक्स में देखने मिलते। यह प्राण जी का कमाल ही था कि इतने सादगी से अपने कॉमिक्स के माध्यम से वह समाज को नैतिकता का पाठ भी पढ़ा देते और साथ में ठहाके भी, वह भी आज से लगभग साढें तीन दशक पहले!
क्रिकेट, वर्ष 1983 में भारत के वर्ल्ड कप जीतने के बाद अपना ज़ोर पकड़ रहा था और ऐसे में कॉमिक्स भी कहाँ इससे पीछे रहती, शायद इसी का परिणाम होगा वर्ष 1986 में डायमंड कॉमिक्स का यह विज्ञापन जिसमें रमन भी क्रिकेट से दो-चार हो रहा हैं और काॅमिक्स का नाम हैं – “रमन का चौका छक्का“। विज्ञापन में युवा लिटिल मास्टर ‘सुनील गावस्कर’ भी दिखाई पड़ रहें हैं और उनके उपर प्रकाशित एक किताब का भी जिक्र हैं – ‘भारत का ब्रैडमैन – सुनील गावस्कर’। वाकई तब तक ‘गावस्कर’ क्रिकेट की दुनिया में रेकॉर्ड्स की झड़ी लगा चुके थें।
डायमंड कॉमिक्स के सेट में 5 कॉमिक्स थीं और उनका मूल्य था 4/- रुपये और अंकुर बाल बुक क्लब का एक प्रस्ताव भी था जहाँ पाठक सदस्यता लेकर मुफ़्त में डायमंड की 3D कॉमिक्स और उपहार प्राप्त कर सकता था।
डायमंड कॉमिक्स के अन्य कॉमिक्स की सूची (Diamond Comics List)
- रमन का चौका छक्का
- पिकलू और विक्रम वेताल
- मोटू पतलू और जूते का हंगामा
- पलटू और कराटे उस्ताद
- राजन इकबाल और कानी औरत
- अंकुर और सफ़ेद कबूतर
मोटू-पतलू आज भी जितने लोकप्रिय हैं, उतने ही वो अस्सी के दशक में भी थें एवं डायमंड कॉमिक्स के साथ-साथ वो ‘लोटपोट’ नामक पत्रिका में भी प्रकाशित होते थें। इन विज्ञापनों को देखकर आपको कॉमिक्स से जुड़ी कई जानकारियां प्राप्त होती हैं, फिर एक बार चर्चा करेंगे किसी अन्य विज्ञापन पर, आभार – कॉमिक्स बाइट!!