ComicsNewsRaj Comics

सर्वनायक स्थापत्य खण्ड – राज कॉमिक्स बाय संजय गुप्ता (Sarvnayak Sathapatya Khand – Pratham Adhayay – Raj Comics By Sanjay Gupta)

Loading

राज कॉमिक्स बाय संजय गुप्ता पेश करते हैं सर्वनायक श्रृंखला की एक नई कड़ी – सर्वनायक स्थापत्य खण्ड! (Raj Comics By Sanjay Gupta Presents A New Comics of Sarvnayak Series – Sarvnayak Sthapatya Khand!)

नमस्कार मित्रों, सर्वनायक श्रृंखला राज कॉमिक्स का मील का पत्थर हैं जिसे अभी तक पूरा नहीं किया गया हैं। इसके कई कारण हो सकते हैं लेकिन मुख्य रूप से प्रकाशन के तीन टुकड़ों में बंट जाने से इसके प्रकाशन समय में देरी बनी हुई हैं। कुछ कॉमिक्स पहले से बनी हुई थीं जिन्हें पाठकों की भारी मांग पर संजय जी और मनोज जी के प्रकाशन ने समय से रिलीज़ भी कर दिया पर मुसीबत तो आगे के अंकों में आनी थीं जिसका कार्य फिर से शुरू किया गया ‘राज कॉमिक्स बाय संजय गुप्ता’ के प्रकाशन के अंतर्गत। “सर्वग्रहण”, “सर्वआयुध” एवं “सर्वसमर” के बाद पाठक सर्वनायक विस्तार श्रृंखला के कॉमिक्स ‘रेत का शंहंशाह’ की आस लगाए बैठे थें या फिर उन्हें ‘सर्वप्रहार’ की उम्मीद थीं पर सभी अटकलों को विराम मिला जब घोषणा हुई “सर्वनायक स्थापत्य खण्ड – प्रथम अध्याय” (arvnayak Sathapatya Khand – Pratham Adhayay) की। फिलहाल इसके प्री-आर्डर पुस्तक विक्रेताओं के पास उपलब्ध हैं और ज्ञात जानकारी के अनुसार इसे डोगा की नई कॉमिक्स “जा वध कर” और भेड़िया की नई कॉमिक्स ‘संक्रमित’ के साथ ही रिलीज़ किया जाएगा। पर आखिरकार क्या हैं सर्वनायक स्थापत्य खण्ड – प्रथम अध्याय?

Sarvnayak Sathapatya Khand - Pratham Adhayay - Raj Comics By Sanjay Gupta - Pre Order
Sarvnayak Sathapatya Khand – Pratham Adhayay – Raj Comics By Sanjay Gupta – Pre Order

इस कॉमिक्स के कुल पृष्ठ हैं 96 और इसे पेपरबैक एवं हार्डकवर फॉर्मेट में प्रकाशित किया जा रहा हैं। पेपरबैक का मूल्य हैं 500/- रुपये और हार्डकवर का मूल्य हैं 700/- रूपये। कॉमिक्स के साथ फ्री नॉवेल्टीज भी हैं जिसकी जानकारी अभी नहीं साझा की गई हैं। पाठक पुस्तक विक्रेताओं से 10% की छूट लेना ना भूलें।

Sarvnayak Sathapatya Khand - Pratham Adhayay - Raj Comics By Sanjay Gupta
Sarvnayak Sathapatya Khand – Pratham Adhayay – Raj Comics By Sanjay Gupta

कॉमिक्स का आवरण श्री हेमत कुमार ने बनाया हैं और इसमें राज कॉमिक्स के ओरिजिनल सुपरहीरो “गगन और विनाशदूत” एवं ‘जादूगर’ के साथ किंग कॉमिक्स के पात्र भी दिखाई पड़ रहें हैं। लिजा, वेगा, आलराउंडर वक्र और अभेद के साथ एक तलवार धारी भी नजर आ रहा हैं। कहानी शायद इनके इर्द-गिर्द ही घूमेगी और सर्वनायक श्रृंखला में इनके आगमन को दिशा देगी। राज कॉमिक्स / किंग कॉमिक्स के मुख्य पात्र कहीं भूतकाल में खो गए थें जिन्हें लेखक नितिन मिश्रा ने फिर से कॉमिक्स के पृष्ठों पर उकेरा हैं। हालाँकि सर्वनायक श्रृंखला पढ़ने वाले पाठक जानते हैं इनके साथ एक अप्रिय घटना भी हो चुकी हैं। क्या होगा आगे यह देखना बड़ा ही दिलचस्प होगा पर इस नई कॉमिक्स के आने के बाद सर्वनायक श्रृंखला फिलहाल तो पूरी होती नजर नहीं आ रही हैं। आप इसके बारे में क्या सोचते हैं, हमें टिपण्णी में ज़रूर बताएं, आभार – कॉमिक्स बाइट!!

Sarvaayudh | Sarvnayak Series | Collectors Edition | RCSG | Comics Byte Unboxing & Review

Raj Comics | Sarvsamar | Sarvnayak | Brahmand Rakshak | New Comics | Raj Comics By Sanjay Gupta | New Release

Raj Comics | Sarvsamar | Sarvnayak | Brahmand Rakshak | New Comics | Raj Comics By Sanjay Gupta | New Release

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!