नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं (Happy New Year – 2023)
नमस्कार मित्रों, आप सभी को नववर्ष की हार्दिक मंगलकामनाएं! आशा करता करता हूँ वर्ष 2023 भारतीय कॉमिक्स जगत नित नए आयाम प्राप्त करें और प्रगति की राह पर अग्रसर रहें। हमें ग्राफ़िक नॉवेल पर आधारित वेब सीरीज़ और एनिमेटेड सीरीज़ देखने को मिलें एवं नए चित्रकथाओं की ऐसी बरसात हो की कॉमिक्स प्रेमी उसमें डुबकी मारते मारते नहीं थकें।
नये प्रकाशनों ने एक अलग आयाम कायम किया हैं जिसमें चित्रगाथा कॉमिक्स ने सभी को चौंका दिया की ऐसा भी कॉमिक्स फॉर्मेट में लाया जा सकता हैं, एन-वन ओरिजिन ने स्पेस और माइथोलॉजी का जबरदस्त कॉम्बिनेशन प्रतुस्त किया, आर्क कॉमिक्स के प्रयास भी काफी बेहतर रहे, स्वयंभू कॉमिक्स एवं बुल्सआई प्रेस हमेशा की तरह अपने अलग जोनर की कहानी और ट्रीटमेंट को जारी रखा और बीच बीच में नोस्टेल्जिया का तड़का भी पाठकों को परोसा, रेडियंट कॉमिक्स की भी शुरुवात हुई और चीस बर्गर कॉमिक्स ने पौराणिक इतिहास को मोर्डेन डे में अडॉप्ट करके शानदार चित्रकथा पाठकों तक पहुंचाई। इसके साथ ही राज कॉमिक्स बाय संजय गुप्ता जैसे बड़े प्रकाशन भी नागग्रंथ जैसे कॉमिक्स लाकर पुराने कॉमिक्स प्रेमियों को दिल जीतते रहें तो राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता रीप्रिंट के खेल में बाज़ी मरते हुए कई कॉमिक्स कलेक्टर्स को संग्राह पूर्ण करवाते रहें। राज कॉमिक्स बाय मनीष गुप्ता ने भी वर्ष 2022 ने अपनी धीमी पर गुणवत्ता के साथ उपस्तिथि दर्ज की। विमनिका कॉमिक्स की आर्यन और रामायण भी प्रकाशित हुई जहाँ रामायण ‘बाल कांड’ तो काफी अच्छी बन पड़ी हैं। पेश हैं कुछ नए वर्ष की कुछ झलकियां –