ComicsComics Byte SpecialNewsRaj Comics

नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं (Happy New Year – 2023)

Loading

नमस्कार मित्रों, आप सभी को नववर्ष की हार्दिक मंगलकामनाएं! आशा करता करता हूँ वर्ष 2023 भारतीय कॉमिक्स जगत नित नए आयाम प्राप्त करें और प्रगति की राह पर अग्रसर रहें। हमें ग्राफ़िक नॉवेल पर आधारित वेब सीरीज़ और एनिमेटेड सीरीज़ देखने को मिलें एवं नए चित्रकथाओं की ऐसी बरसात हो की कॉमिक्स प्रेमी उसमें डुबकी मारते मारते नहीं थकें।

Sukhwant Kalsi's - Moorkhistan - Happy New Year
Sukhwant Kalsi’s – Moorkhistan – Happy New Year

नये प्रकाशनों ने एक अलग आयाम कायम किया हैं जिसमें चित्रगाथा कॉमिक्स ने सभी को चौंका दिया की ऐसा भी कॉमिक्स फॉर्मेट में लाया जा सकता हैं, एन-वन ओरिजिन ने स्पेस और माइथोलॉजी का जबरदस्त कॉम्बिनेशन प्रतुस्त किया, आर्क कॉमिक्स के प्रयास भी काफी बेहतर रहे, स्वयंभू कॉमिक्स एवं बुल्सआई प्रेस हमेशा की तरह अपने अलग जोनर की कहानी और ट्रीटमेंट को जारी रखा और बीच बीच में नोस्टेल्जिया का तड़का भी पाठकों को परोसा, रेडियंट कॉमिक्स की भी शुरुवात हुई और चीस बर्गर कॉमिक्स ने पौराणिक इतिहास को मोर्डेन डे में अडॉप्ट करके शानदार चित्रकथा पाठकों तक पहुंचाई। इसके साथ ही राज कॉमिक्स बाय संजय गुप्ता जैसे बड़े प्रकाशन भी नागग्रंथ जैसे कॉमिक्स लाकर पुराने कॉमिक्स प्रेमियों को दिल जीतते रहें तो राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता रीप्रिंट के खेल में बाज़ी मरते हुए कई कॉमिक्स कलेक्टर्स को संग्राह पूर्ण करवाते रहें। राज कॉमिक्स बाय मनीष गुप्ता ने भी वर्ष 2022 ने अपनी धीमी पर गुणवत्ता के साथ उपस्तिथि दर्ज की। विमनिका कॉमिक्स की आर्यन और रामायण भी प्रकाशित हुई जहाँ रामायण ‘बाल कांड’ तो काफी अच्छी बन पड़ी हैं। पेश हैं कुछ नए वर्ष की कुछ झलकियां –

प्राण’स फीचर – चाचा चौधरी (Pran’s Feature – Chacha Chaudhary)

याली ड्रीम क्रिएशन्स (Yali Dream Creations)
Yali Dream Creations

स्वयंभू कॉमिक्स और बुल्सआई प्रेस (Swayambhu Comics And Bullseye Press)

राज कॉमिक्स – संजय गुप्ता एवं मनोज गुप्ता (Raj Comics – Sanjay Gupta and Manoj Gupta)

चीस बर्गर कॉमिक्स और आर्क कॉमिक्स (Cheese Burger Comics and Arc Comics)
Cheese Burger Comics - Tarang
Cheese Burger Comics – Tarang

Raj Comics | Sampoorn Nagayan | Sanyukt Sanskaran | Gold Collector’s Edition | Nagraj | Super Commando Dhruva

Raj Comics | Sampoorn Nagayan | Sanyukt Sanskaran | Gold Collector’s Edition | Nagraj | Super Commando Dhruva

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!