राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता – फरवरी माह के प्री-ऑर्डर्स (Raj Comics – February Pre-Order List)
नमस्कार मित्रों, राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता ने फरवरी माह के पहले हफ्ते में ही कई प्री-ऑर्डर्स की घोषणा कर दी हैं जिसमें सभी संग्राहक संस्करण नजर आ रहें हैं। पागल नागराज, एक कटोरा खून, विध्वंस, अब मरेगा परमाणु के साथ अब उनके वेबसाइट पर टी-शर्ट भी प्री-आर्डर पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं एवं इन्हें आप अपनी पसंद के पुस्तक विक्रेताओं से भी मंगवा सकते हैं। कॉमिक्स और नॉवेल्टी की जानकारी नीचे दिए जा रहे टेम्पलेट में साझा की गयी हैं।
![](https://comicsbyte.com/wp-content/uploads/2022/02/Pagal-Nagraj-Collectors-Edition-Raj-Comics-By-Manoj-Gupta.jpg)
विध्वंस कॉमिक्स में सभी खलनायक आपस में संधि करके हमारे नायकों को ख़त्म करने चल पड़ते हैं!! पर क्या ये इतना आसान कार्य हैं? और इन सभी अपराधियों के साथ कोबी क्यूँ दिखाई पड़ रहा हैं? श्री अनुपम सिन्हा जी के द्वारा कॉमिक प्रेमियों को एक अनुपम कृति हैं – विध्वंस।
![Vidhwans - Multistarrer - Collectors Edition - Raj Comics By Manoj Gupta](https://comicsbyte.com/wp-content/uploads/2022/02/Vidhwans-Multistarrer-Collectors-Edition-Raj-Comics-By-Manoj-Gupta.jpg)
श्री विनोद कुमार जी के हाहाकारी आर्टवर्क से सजी यह कॉमिक और आवरण को सभी कॉमिक बुक कलेक्टर्स के पास जरुर होना चाहिए। एक ज़माने में कनपटीमार चुड़ैल का बेहद खौफ़ था पाठकों के मध्य और इस कॉमिक्स थ्रिल-हॉरर वर्ग में नए आयाम स्थापित किए थें।
![Ek Katora Khoon - Collectors Edition - Raj Comics By Manoj Gupta](https://comicsbyte.com/wp-content/uploads/2022/02/Ek-Katora-Khoon-Collectors-Edition-Raj-Comics-By-Manoj-Gupta.jpg)
अब मरेगा परमाणु पेपरबैक और संग्राहक संस्करण के स्वरुप में उपलब्ध हैं और इसे कॉम्बो प्राइस पर विशेषतौर पर उपलब्ध करवाया जा रहा हैं। इसके साथ कई नॉवेल्टी भी मुफ्त दिए जा रहें हैं।
![Ab Marega Parmanu - Raj Comics By Manoj Gupta](https://comicsbyte.com/wp-content/uploads/2022/02/Ab-Marega-Parmanu-Raj-Comics-By-Manoj-Gupta.jpg)
इन पैक्स और संग्राहक संस्करणों के अलावा आधिकारिक वेबसाइट पर पाठकों के लिए स्माल, मीडियम, लार्ज एवं एक्सेल साइज़ एवं 3 आकर्षक डिजाईन में टी-शर्ट उपलब्ध हैं जिनका मूल्य मात्र 549/- रूपये हैं (प्री-बुकिंग)। नागराज, सुपर कमांडो ध्रुव और डोगा के पाठक सुन रहें हैं ना!!
![Raj Comics T - Shrits - RCMG](https://comicsbyte.com/wp-content/uploads/2022/02/Raj-Comics-T-Shrits-RCMG-1024x512.jpg)