संत चावरा नैशनल अकादमी में अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस धूमधाम से मनाया गया। (International Day Of The Girl Child – October 2021)
’’डिजिटल जनरेशन – अवर जनरेशन’’ को 2021 की आई.डी.जी. यानि इंटरनेशनल डे ऑफ़ द गर्ल चाइल्ड (International Day Of The Girl Child) की विषय वस्तु पर संत चावरा नैषनल अकादमी, चांदामेटा में 11 अक्टूबर 2021 को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया एवं यह कार्यक्रम ’’चावरा स्पंदन’’ सोशल एक्शन प्लान के अंतर्गत किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में शाला प्रबंधक रेव्ह. फादर जाॅन रहे। साथ ही साथ प्राचार्य रेव्ह. फादर फ्रांसिस, वित्तीय प्रबंधक रेव्ह. फादर प्रवीण, उप प्राचार्या रेव्ह. सिस्टर गिफ्टी, प्री स्कूल काॅर्डीनेटर रेव्ह. सिस्टर लिनी ने इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। वक्ताओं के रूप में कु. निवेदिता बंदेवार व कु. राधा कीर्तना रही एवं शालेय छात्रा अक्षरा अन्वेषा जाधव, गर्ल राईसिंग इण्डिया रीज़नल एम्बेसेडर भी उपस्थित रही।
कार्यक्रम में कक्षा नवमी से लेकर कक्षा बारहवीं तक की छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुवात शिक्षक निनाद जाधव ने आई.डी.जी. पर जानकारी देकर की और समाज सेवा से संबंधित कार्यों की जानकारी चावरा स्पंदन के संयोजक शिक्षक मुकेश विश्वकर्मा के द्वारा दी गई। ज्ञात हो कि चावरा स्पंदन पहले आई.डी.जी. 2012 से लगातार बालिका उत्थान विषय में कार्य करता आ रहा है जो इस वर्ष भी अपना योगदान जारी रख सका (कोरोना के मद्देनजर कई स्कूल अभी भी बंद हैं) और स्कूल के बाल पाठकों को बालिका उत्थान और समाज में बालिकाओं द्वारा किये जा रहें अद्भुद प्रयासों को सभी बच्चों के समक्ष प्रस्तुत किया।
आई.डी.जी. की इस वर्ष की थीम पर शिक्षिका निखत जावेद द्वारा प्रकाश डाला गया एवं कु. निवेदिता बंदेवार व कु. राधा कीर्तना द्वारा आई.डी.जी. थीम पर भारतीय व विदेशी कन्याओं द्वारा किये गये उल्लेखनीय कार्यों को भी बताया गया और आई. डी. जी. से संबंधित क्विज़ प्रतियोगिता रखी गई। छिन्दवाड़ा जिले को गौरवान्वित करने वाली पर्वतारोही भावना व विलक्षण प्रतिभा वाली कवियित्री आन्वी बटाविया की उपलब्धियों से भी सभी बालिकाओं को अवगत कराया गया।
मुख्य अतिथि रेव्ह.फादर जाॅन द्वारा सभी छात्राओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी गई। शाला प्राचार्य रेव्ह. फादर फ्रांसिस द्वारा सभी को स्नेहाशीष प्रदान किया गया। धन्यवाद ज्ञापन शिक्षिका निखत जावेद द्वारा दिया गया । अंत में सभी छात्राओं को बालिका/महिला उत्थान से संबंधित “अन्ना साहेब कर्वे” काॅमिक्स भेंट की गई। ये सभी काॅमिक्स गर्ल राईज़िग इंण्डिया, नारायणराव बहुद्देषीय एज्युकेशन सोसायटी, नागपुर, काॅमिक्स थ्योरी व काॅमिक्स बाइट के सौजन्य से भेंट की गई एवं साथ ही साथ श्री श्रीकांत बोबड़े को भी आभार दिया गया है। इस बार कार्यक्रम में साथ देने के लिए हमारे साथ श्री राजेश भोजने जी नहीं थें क्योंकि कालरुपी कोरोना ने उन्हें समय से पहले ही हम लोगों से दूर कर दिया। हमारी समस्त टीम की ओर से स्व. श्री राजेश नामदेव भोजने जी को नमन एवं भावभीनी श्रद्धांजली। कार्यक्रम में कोरोना गाइडलाइन्स का पूर्ण तरीके से पालन किया गया और सैनेटाईजेशन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखा गया। बालिका तो स्वयं लक्ष्मी का रूप हैं उनका लालन-पालन प्रेम और आदर से करें और “कॉमिक्स” का यथासंभव प्रचार जरुर करते रहें, आभार – कॉमिक्स बाइट!!
पढ़ें – अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस: कॉमिक्स बाइट एक्सक्लूसिव कवरेज एवं असम बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स: कॉमिक्स बाइट / कॉमिक्स थ्योरी / एमआरपी बुक शॉप का महत्वपूर्ण योगदान
The International Day of the Girl: Celebrating Girls Around the World