बांकेलाल और मुसीबत का खेल एवं अवशेष संयुक्त संस्करण – राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता (Bankelal Aur Musibat Ka Khel – Avshesh Collectors Edition – Raj Comics By Manoj Gupta)
नमस्कार दोस्तों, राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता लेकर आएं हैं एक बार पाठकों को अंदर से गुदगुदाने वाले व्यंग लेकर पाठकों के प्रिय हास्य सम्राट – बांकेलाल के साथ जब उसके साथ होगा “मुसीबत का खेल”। फिर आया बांकेलाल के बाद यह ‘बांके’ की दूसरी नई कॉमिक्स होगी जहाँ पाठक देख पाएंगे कलम के जादूगर श्री तरुण कुमार वाही जी के साथ अपने अद्भुद चित्रांकन से पाठकों का मन मोहने वाले श्री प्रेम गुणावत जी को। कहानी में गिरगिट लोक से आयें हैं दो दानव जो बांकेलाल को मुसीबत के खेल में फंसा कर उसको नानी याद दिला देंगे!! तो क्या बांके निकल पाएगा इस खेल का विजेता बनकर या हो जाएगा उसका बँटाधार, जल्द पता चलेगा कॉमिक्स प्रशंसकों को – ‘बांकेलाल और मुसीबत के खेल‘ में।
कॉमिक्स बड़े आकर में प्रकाशित की जाएगी और इसका मूल्य होगा 135/- रूपये, इसे 32 पृष्ठ की चित्रकथा के रूप में पाठक पढ़ सकेंगे और इस कॉमिक्स के साथ बांकेलाल के दो पोस्टकार्ड भी बिलकुल मुफ्त दिए जाएंगे। इसका प्री आर्डर सभी पुस्तक विक्रेताओं के पास उपलब्ध हैं लेकिन अगर आप इसे मंगवाने वाले हैं तो जरा दो पल रूककर नीचे दी गई जानकारी को भी जरुर पढ़ें क्योंकि विज्ञान के संसार में गोते लगाती और कई आयामों में फैली ‘अवशेष‘ श्रृंखला आपके दिमागी नसों को झनझनाने एक विशेष संयुक्त संस्करण के रूप में प्री आर्डर पर उपलब्ध हो चुकी हैं। इस श्रृंखला के तीनों भाग हमारे रिव्यु सेक्शन में उपलब्ध हैं लेकिन अगर आप ‘स्पोइलेर्स’ से बचना चाहते हैं तो इसे कॉमिक्स पढ़ने के बाद ही देखें।
श्री अनुपम सिन्हा जी की लेखनी से सजी और उनके ही चित्रकारी से परिपूर्ण इस श्रृंखला को पाठकों द्वारा जरुर स्नेह मिलना चाहिए। हालाँकि इस श्रृंखला की कहानी पेचीदा हैं और इंकिंग भी कई जगह निराश करती है पर ‘ओवरआल’ श्रृंखला की तीनों कॉमिक्स बढ़िया हैं जहाँ नागराज और सुपर कमांडो ध्रुव अपने ही कई प्रतिरूपों से टकराते नजर आएंगे। इसका मूल्य हैं 849/- रूपये और संग्राहक संस्करण के साथ एक ऑटोग्राफ कार्ड (अवशेष टीम), पोस्ट कार्ड, एक्शन स्टीकर, स्टाम्प स्टीकर, बुकमार्क और एक आर्ट कार्ड मुफ्त दिया जा रहा हैं।
आर्डर कहाँ से करें इसकी जानकारी नीचे है –
- हैलो बुक माइन (September)
- कॉमिक्स अड्डा (Pre-Order)
- उमाकार्ट (Pre-Order)
- कॉमिक हवेली (Pre-Order)
- देव कॉमिक्स स्टोर (Pre-Order)
- अन्य सभी ऑफलाइन और ऑनलाइन पुस्तक विक्रेता
बांकेलाल का स्वागत सभी मित्रों को जरुर करना चाहिए क्योंकि राज कॉमिक्स में एक दौर ऐसा था जब बांकेलाल की लाखों प्रतियाँ छापी जाती थीं और नागराज एवं सुपर कमांडो ध्रुव के बाद यही एक ऐसा किरदार था जिसके प्रति पाठकों का विशेष जुड़ाव था, आभार – कॉमिक्स बाइट!!