ComicsNewsRegal Publishers

Frew Phantom By Regal Publishers

Loading

नमस्कार दोस्तों, ली फॉक द्वारा कृत ‘द फैंटम‘ सिर्फ पाश्चात्य देशों में ही नहीं अपितु भारत में काफी चर्चित रहा है, इसे वेताल, चलता फिरता प्रेत, फैंटम के नाम से पाठक वर्षों से पढ़ते आ रहें है इंद्रजाल और डायमंड कॉमिक्स में। ऐसे में रीगल पब्लिशर्स इन्हें एक बार फिर भारत में मुद्रित कर रहें है और अंग्रेजी भाषा में इसके लगभग 10 से ज्यादा अंक बाज़ारों में आ चुके है और अब रीगल पब्लिशर्स लेकर आएं फैंटम के प्रसंशकों के लिए ऑस्ट्रेलिया से आयातित ‘फ्रू फैंटम‘ जिसे आप फैंटम कॉमिक्स के वेबसाइट में जाकर देख सकते है और रीगल पब्लिशर्स को सीधे उस कॉमिक्स का आर्डर प्रेषित कर सकते है।

Regal Comics - Frew Phantom
Regal Comics – Frew Phantom

नोट: फ्रू में कलर एवं ब्लैक एंड व्हाइट दोनों तरह की कॉमिक्स हैं। रंगीन कॉमिक पुस्तकों का विशेष रूप से उल्लेख किया गया है व अन्य सभी कॉमिक्स ब्लैक एंड व्हाइट में हैं।

फ्रू की रंगीन कॉमिक्स निम्नलिखित हैं और वेबसाइट में दिखाए गए सभी शेष कॉमिक्स ब्लैक एंड व्हाइट हैं।

TPB 1
TPB 2
TPB 3 (SOLD OUT)
TPB 4
Christmas Special 2020
Christmas Special 2019
Christmas Special 2018
Christmas Special 2016
1748 fortnightly 2016
1776 fortnightly 2017
1777 fortnightly 2017
1785 fortnightly 2017
1852 fortnightly 2019
1894 fortnightly 2021
1895 fortnightly 2021
KID PHANTOM 1
KID PHANTOM 2
KID PHANTOM 3
KID PHANTOM 4
KID PHANTOM 5
KID PHANTOM 6
KID PHANTOM 7
KID PHANTOM 8
KID PHANTOM 9

फ्रू मूल्यों के अनुरूप रीगल पब्लिशर्स की मूल्य सूची नीचे दी गई है और भारतीय रुपये में कीमत डिलीवरी शुल्क सहित है।

$ 3.75   =  475/-
$ 5.50   =  800/-
$ 6.50   =  850/-
$ 7.50   =  850/-
$ 8.50   =  900/-
$ 10.00 =  950/-
$ 12.50 =  1100/-
$ 14.00 =  1300/-
$ 17.50 =  1400/-
$ 20.00 =  1600/-
$ 25.00 =  2250/-
$ 30.00 =  2500/-
$ 40.00 =  2950/-

रीगल पब्लिशर्स से संपर्क करने के लिए नीचे बताये गए मोबाइल नंबर पर आप कॉल, मैसेज या वाट्सएप्प कर सकते है, बाकी की सारी जानकारी आपको उनसे प्राप्त हो जाएगी।

रीगल पब्लिशर्स: 9481052592

फैंटम के चाहने वाले अब ऑस्ट्रेलिया से सीधे कॉमिक्स मंगवा सकते है वो भी बड़े ही उचित मूल्य पर, अगर वेताल के दीवाने हैं तो यह मौका बिलकुल भी ना चूंके, आभार – कॉमिक्स बाइट!!

Phantom No. 1-6 Paperback – Comics

Phantom No. 1-6 Paperback - Comics

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!