ComicsVintage Ads

डायमंड कामिक्स “पुराने विज्ञापन” भाग 1

Loading

मित्रों डायमंड कामिक्स एक ऐसा नाम है जिससे कोई भी कामिक्स प्रेमी अछूता नहीं होगा, पिछले कई दशकों से डायमंड कामिक्स ने हम कामिक्स प्रेमियों का भरपूर मनोरंजन किया है और आशा है आगे भी करती रहेगी.

आज के दौर पर तो सोशल मीडिया एवं दूसरे प्लेटफार्म उपलब्ध है पर 90 के दशक के लोग इतने कनेक्टेड नहीं थे, दूरदर्शन, समाचार पत्र और मैगजीन ही ऐसे साधन थे जिससे ज्यादातर जनता तक आप अपनी बात पहुंचा पाते थे।

डायमंड कामिक्स जैसे बड़े पब्लिकेशन हाउस ने भी इसका शानदार इस्तेमाल किया और हमें बहुत से ओल्ड क्लासिक एड और उस से जुड़े प्रतियोगिताओं में भाग लेने का हम बच्चों को मौका दिया, ये विज्ञापन तब के बाल पत्रिकाओ में प्रकाशित हुए जो आज भी प्रिंट मे है जैसे लोटपोट, नन्हें सम्राट, चंदामामा(अब प्रिंट मे नही है), सुमन सौरभ और चंपक।

आज इसका भाग 1 प्रकाशित किया जा रहा है और जल्द ही भाग 2 भी कामिक्स बायट पर उपलब्ध होगा, तब तक सभी बंधू इन क्लासिक विज्ञापनों का आनदं लीजिये।

डायमंड कॉमिक्स आज भी कॉमिक्स इंडस्ट्री में एक्टिव है और आप नीचे दिए गए लिंक पर जा कर जो भी कॉमिक्स उपलब्ध है वहां से खरीद सकते है.

डायमंड कॉमिक्स

दोस्तों अगर आपको कामिक्स बाइट का यह पोस्ट पसंद आया तो इसे अन्य ग्रुप्स और सोशल टच पाइंट्स पर जरूर शेयर किजिएगा, धन्यवाद।

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

16 thoughts on “डायमंड कामिक्स “पुराने विज्ञापन” भाग 1

Comments are closed.

error: Content is protected !!