डायमंड कामिक्स “पुराने विज्ञापन” भाग 1
मित्रों डायमंड कामिक्स एक ऐसा नाम है जिससे कोई भी कामिक्स प्रेमी अछूता नहीं होगा, पिछले कई दशकों से डायमंड कामिक्स ने हम कामिक्स प्रेमियों का भरपूर मनोरंजन किया है और आशा है आगे भी करती रहेगी.
आज के दौर पर तो सोशल मीडिया एवं दूसरे प्लेटफार्म उपलब्ध है पर 90 के दशक के लोग इतने कनेक्टेड नहीं थे, दूरदर्शन, समाचार पत्र और मैगजीन ही ऐसे साधन थे जिससे ज्यादातर जनता तक आप अपनी बात पहुंचा पाते थे।
डायमंड कामिक्स जैसे बड़े पब्लिकेशन हाउस ने भी इसका शानदार इस्तेमाल किया और हमें बहुत से ओल्ड क्लासिक एड और उस से जुड़े प्रतियोगिताओं में भाग लेने का हम बच्चों को मौका दिया, ये विज्ञापन तब के बाल पत्रिकाओ में प्रकाशित हुए जो आज भी प्रिंट मे है जैसे लोटपोट, नन्हें सम्राट, चंदामामा(अब प्रिंट मे नही है), सुमन सौरभ और चंपक।
आज इसका भाग 1 प्रकाशित किया जा रहा है और जल्द ही भाग 2 भी कामिक्स बायट पर उपलब्ध होगा, तब तक सभी बंधू इन क्लासिक विज्ञापनों का आनदं लीजिये।
डायमंड कॉमिक्स आज भी कॉमिक्स इंडस्ट्री में एक्टिव है और आप नीचे दिए गए लिंक पर जा कर जो भी कॉमिक्स उपलब्ध है वहां से खरीद सकते है.
दोस्तों अगर आपको कामिक्स बाइट का यह पोस्ट पसंद आया तो इसे अन्य ग्रुप्स और सोशल टच पाइंट्स पर जरूर शेयर किजिएगा, धन्यवाद।
रोचक विज्ञापन हैं। ऐसे विज्ञापन देखकर पुरानी याद ताज़ा हो जाती है। आपकी साईट अच्छी लगी।
हार्दिक धन्यवाद विकास जी, आपकी राय हमारे लिए बहुमूल्य है.
Pingback: संस्मरण: पिंकी और कुट कुट गिलहरी - Comics Byte
Pingback: डायमंड कामिक्स “पुराने विज्ञापन” भाग 2 - Comics Byte
मुझे याद है तब पहले “चाचा चौधरी और राकां” को लेकर जैसा टीवी एड बना था वह मेरे बचपन का यादगार हिस्सा हुआ करता था ! उसके बाद कॉमिक्स वर्ल्ड ने तो लगभग मुझे अलग ही लेवल की खुशियां दे दी ! उसके साथ मिलने वाली डाइजेस्ट का तो मैं बेसब्री से इंतजार करता था !!
वाह, ये तो नई जानकारी है जो आपने साझा की, उत्सुक हूँ देखने के लिए, कोई लिंक हो तो शेयर जरुर कीजियेगा!
ये हालांकि बहुत धुंधली सी याद है तब शायद यह एडवर्टाईज डीडी मेट्रो पर देखी थी और कॉमिक्स वर्ल्ड की सीरीज भी शुरुआती दौर में थी !!
ओह! अब शायद ही मिले, किस्मत में होगा तो जरुर मिल सकता है.
Pingback: डायमंड कामिक्स “पुराने विज्ञापन” भाग 3 - Comics Byte
Pingback: राम और श्याम ने कराया - 'शकुंतला का राजा से मिलन' - Comics Byte
Pingback: डायमंड कामिक्स “पुराने विज्ञापन” भाग 4 - Comics Byte
Pingback: डायमंड कामिक्स “पुराने विज्ञापन” भाग 5 - Comics Byte
Pingback: डायमंड कामिक्स “पुराने विज्ञापन” भाग 7 - Comics Byte
Pingback: डायमंड कामिक्स “पुराने विज्ञापन” भाग 6 - Comics Byte
Pingback: डायमंड कामिक्स “पुराने विज्ञापन” भाग 8 - Comics Byte
Pingback: डायमंड कामिक्स “पुराने विज्ञापन” भाग 9 (Diamond Comics Vintage Ads) - Comics Byte