कौन बनेगा शक्तिमान? (Who will become Shaktimaan?)
मुकेश खन्ना जी ने अभिनेता रणवीर सिंह के नाम को किया ख़ारिज, अब कौन बनेगा नया शक्तिमान? (Mukesh Khanna Rejected The Name Of Actor Ranveer Singh, Now Who Will Become The New Shaktimaan?)
दोस्तों, कुछ दिनों पहले ही फिल्म जगत में कयास लगाए जा रहे थे कि अब सुपरहीरो ‘शक्तिमान’ (Shaktimaan) के किरदार में बॉलीवुड के अभिनेता ‘रणवीर सिंह’ नज़र आएंगे। इस बात और बल मिला जब कई बड़े न्यूज़ पोर्टल्स ने यह खुलासा किया की डॉन फिल्म की शूटिंग के बाद ‘रणवीर’ शक्तिमान के उपर कार्य कर सकते है। श्री मुकेश खन्ना ने भी इस बारे में कोई बात नहीं की तो शायद लोगों ने इसे पक्की खबर ही मान लिया और सभी को सोनी पिक्चर्स कि ओर से किसी आधिकारिक घोषणा का इंतजार था। इस खबर को पढ़ने के लिए नीचे देखें।
पढ़ें – रणवीर सिंह बनेंगे “शक्तिमान” (Ranveer Singh will Play “Shaktimaan”)
शक्तिमान भारत का पहला सुपरहीरो है जिसे टीवी पर भारी लोकप्रियता प्राप्त हुई, बच्चों से लेकर बड़ो के मन में हमारा देसी नायक छाप छोड़ने में कामयाब रहा। उसका असर यह रहा की कोविड काल में जब दूरदर्शन पर फिर से रामानंद सागर जी के “रामायण” और बी आर चोपड़ा जी के “महाभारत” का प्रसारण हुआ तो दर्शकों ने ‘शक्तिमान’ को भी फिर से प्रसारण में लाने की मांग की और उस समय भी यह बेहद ही सफल रहा। शक्तिमान से दर्शकों का नाता कई दशकों पुराना है और स्वयं मुकेश खन्ना जी इस बात को स्वीकार करते है की उनके बिना शक्तिमान का व्यक्तित्व अधूरा है, प्रशंसक हमेशा उन्हें उसी रूप में देखना चाहते है ताकि वह अपने बालपन में बिताए प्रफुल्लित पलों को फिर से जी सकें। शक्तिमान आज पॉप कल्चर का अभिन्न अंग है इसलिए किसी बड़े बैनर को इस पर फिल्म जरुर बनानी चाहिए थी।
शक्तिमान फिल्म की घोषणा (Shaktimaan Movie Announcement)
कोविड काल में ही शक्तिमान के उपर फिल्म बनने की खबर मुकेश जी द्वारा ही साझा की गई थी, उन्होंने बताया था की एक बड़ा प्रोडक्शन हाउस शक्तिमान को लेकर फिल्म ट्राइलॉजी बनाने वाले है.
पढ़ें – न्यूज़ बाइट्स: ब्रेकिंग – “शक्तिमान” पर 3 फिल्मों की श्रृंखला (Series of 3 films on “Shaktimaan”)
उसके दो वर्ष बाद सोनी पिक्चर्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर ‘शक्तिमान’ का टीज़र साझा किया। यह एनिमेटेड रूप में बस हमारे प्रिय नायक की एक झलक थी लेकिन सिर्फ उसके एक ‘लोगो और चश्मे’ को देखकर प्रशंसक अतिउत्साहित हो उठे। वो अंग्रेजी वाली कहावत यहाँ बिलकुल सटीक बैठती है – “ब्रेकिंग द इंटरनेट”।
पढ़ें – शक्तिमान – फिल्म की घोषणा – सोनी पिक्चर्स (Shaktimaan – Movie Announcement – Sony Pictures)
रणवीर सिंह नहीं बनेंगे शक्तिमान – मुकेश खन्ना! (Ranveer Singh will not become Shaktiman – Mukesh Khanna!)
भीष्म इंटरनेशनल के अपने चैनल पर हाल ही में मुकेश जी ने एक नया वीडियो अपलोड किया है जिसमें वह इन ख़बरों का खंडन करते दिखाई दिए, उन्होंने इन सभी ख़बरों को गलत बताया और साफ़-साफ़ यह कहा की अभिनेता रणवीर सिंह ‘शक्तिमान’ की इस भूमिका को नहीं निभा पाएंगे। उनका मंतव्य इतना था कि जो भी अभिनेता ‘महानायक’ को निभाएगा उसे अपने निजी जीवन में भी शक्तिमान के आदर्शों पर चलना चाहिए। आपको बता दूँ की अभिनेता हमेशा अपने क्रिया कलापों के कारण विवादों में रहते है जिसे मुकेश जी बिलकुल भी पसंद नहीं करते और शक्तिमान को लेकर अपने विचारों में वह मुखरता से इसे रख भी चुके है। भविष्य में क्या होगा यह कह पाना अब जरा मुश्किल लगता है क्योंकि फिल्म की ट्राइलॉजी से लेकर सोनी पिक्चर्स की घोषणा एवं अब अभिनेता के चयन पर सवाल तक पूरे 4 वर्ष बीत चुके है। लगता है ‘शक्तिमान’ के फिल्म पर ‘तमराज किल्विष’ की काली छाया का असर हो चुका है जिसे शक्तिमान को स्वयं ही दूर करना होगा। आखिर बॉलीवुड का कौन सा अभिनेता आज के कलयुग में शक्तिमान के आदर्शों को वाकई में निभा पाएगा? यह एक बड़ा प्रश्नचिन्ह है जिसके जवाब के लिए हमें और इंतजार करना होगा!
पढ़े – शक्तिमान और उसके सात आदर्श (Shaktimaan And His Seven Ideals)
इस बात में कोई दो राय नहीं कि शक्तिमान की लोकप्रियता बीते वर्षों में लगातार बढ़ी है और आने वाले समय में कोई और कॉमिक बुक का नायक बड़े पर्दे पर नहीं आने वाला है। मार्वल कॉमिक्स एवं डी सी कॉमिक्स से पटे पड़े इस बाज़ार में किसी भी देसी नायक या सुपरहीरो का ना होना हमेशा खलता रहा है और शायद आगे भी यही ढर्रा चलता रहेगा। मिन्नल मुरली, हनुमान और भावेश जोशी जैसी फ़िल्में यदा-कदा ही वर्षों में कभी आती है एवं कॉमिक्स के पृष्ठों से बाहर निकल कर कौन सा सुपरहीरो इस मिसाल को कायम करेगा! यह कह पाना फ़िलहाल बड़ा मुश्किल प्रतीत होता है। खैर हम दर्शक और प्रशंसकों को अभी आशाओं से काम चलाना होगा और उम्मीद करनी होगी की इन नायकों का भविष्य सही हाँथों में हो और सुरक्षित हो! आभार – कॉमिक्स बाइट!!