ComicsNewsRaj Comics

तिलिस्मदेव जनरल कॉमिक्स सेट 2 – राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता (Tilasmdev General Comics Set 2 – Raj Comics by Manoj Gupta)

Loading

राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता प्रस्तुत करते है पौराणिक पृष्टभूमि के महानायक ‘तिलिस्मदेव’ के नए कॉमिक्स। (Raj Comics by Manoj Gupta presents new comics of ‘Tilismdev’.)

तिलिस्मदेव (Tilismdev): तंत्र और तिलिस्म का ज्ञाता वैसे भोकाल सीरीज़ के तांत्रिक ‘टिल्लू’ को बताया जाता है पर उससे भी उपर अगर कोई तिलिस्म रचने वाले है तो वह नागराज सीरीज़ से ‘दादा वेदाचार्य’ हो सकते है जो बेहद ही जटिल तिलिस्म की रचना करते है, लेकिन जब बात तिलिस्म के महाज्ञाता की हो रही हो जिसे स्वयं “देवों के देव – महादेव” का आशीर्वाद प्राप्त है तो तब आपके मस्तिष्क में ‘तिलिस्मदेव’ नाम ही कौंधता है। राज कॉमिक्स के इस महानायक की वैसे तो शुरुवात में कई जनरल कॉमिक्स प्रकाशित हुई लेकिन अन्य सुपरहीरोज के उदय के बाद ही इनका साथ पाठकों से धीरे-धीरे छूटता रहा। हाँ, बीच में ‘काल सीरीज़’ और ‘सर्वनायक श्रृंखला’ में तिलिस्मदेव की वापसी ज़रूर हुई पर राज कॉमिक्स के कई पाठक आज भी इन पुरानी कॉमिक्स दो -चार नहीं हो सके है! पर अब और इंतजार नहीं, क्योंकि जुलाई माह में बहुत जल्द पाठकों के मध्य फैलेगा तिलिस्म के ज्ञानी का इंद्रजाल, राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता लेकर आ रहे है तिलिस्मदेव के जनरल कॉमिक्स का सेट 2 एवं पाठक इसे पुस्तक विक्रेताओं से बुक कर सकते है।

Tilismdev General Set 2 - Raj Comics By Manoj Gupta
Tilismdev General Set 2 – Raj Comics By Manoj Gupta

यह सभी पपेरबैक फॉर्मेट में 32 पृष्ठों वाली कॉमिक्स हैं जिनका प्रति अंक मूल्य 100/- रूपये है। इसमें तिलिस्मदेव और कंकालदेव की दो कॉमिक्स वाली श्रृंखला है और सभी कॉमिक्स के आवरणों पर कदम स्टूडियोज का शानदार आर्टवर्क भी है। बारह घोड़ो का रथ भी अच्छी कहानी है जिसे पौराणिक चित्रकथाएं पढ़ने वाले पाठक जरुर पसंद करेंगे।

तिलिस्मदेव जनरल सेट 2 की सूची

  • तिलिस्मदेव और कंकालदेव
  • तिलिस्मदेव और कंकालदेव का अंत
  • तिलिस्मदेव और तिलिस्मासुर
  • परछाइयों के चोर
  • शैतान नागलोक का
  • बारहघोड़ो का रथ
Tilismdev - Raj Comics - Kankaldev Series
Tilismdev – Raj Comics – Kankaldev Series

Lakadbaggha The Prologue | Anshuman Jha | Comic Book | Comic Con | Comics Byte Reviews

Earth One Box Set – DC Comics

Earth One Box Set - DC Comics

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!