थ्रिल हॉरर सस्पेंस सेट -1और पाताल सम्राट तौसी सेट – 3 – राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता (Thrill Horror Suspense Set – 1 and Pataal Samrat Tausi Set – 3 – Raj Comics By Manoj Gupta)
नमस्कार मित्रों, पाठकों की मांग पर राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता लेकर आएं हैं एक बार फिर पुरानें संस्करणों की बहार, जी हाँ बात हो रही हैं थ्रिल हॉरर सस्पेंस और पाताल सम्राट तौसी के आगामी रीप्रिंट्स की जहाँ कॉमिक्स प्रेमी अपने संकलन में इन्हें बहुत जल्द जोड़ पाएंगे। सभी सेट पर 10% प्रतिशत की छूट आपके पसंदीदा पुस्तक विक्रेताओं के पास उपलब्ध हैं और हॉरर पढ़ने के शौक़ीन पाठक इन्हें जरुर खरीदना चाहेंगे। तुलसी कॉमिक्स में सबसे चर्चित किरदार – तौसी के भी काफी प्रसंशक हैं जिन्हें कई महीनों से इसके जनरल कॉमिक्स का इंतजार था। चलिये देखते हैं एक नजर इन दो सेट की जानकारी पर।
इस सेट में तौसी के दो विशेषांक भी प्रकाशित होने वाले हैं जो तौसी के चिर प्रतिद्वंदी ‘गिद्ध’ के साथ उसके निर्णायक युद्ध की कहानी भी आपके समक्ष रखेंगे। कदम स्टूडियोज के आवरण और चित्रकौशल से सजी इन चित्रकथाओं को सभी कॉमिक्स प्रेमियों के संग्रह में जरुर होना चाहिए।
आईये देखते हैं कौन-कौन सी कॉमिक्स हैं इस सेट में –
- तौसी की प्रतिज्ञा (पृष्ठ 32, मूल्य – 80/- )
- तौसी और इच्छाधारी नेवला (पृष्ठ 32, मूल्य – 80/- )
- तौसी और यक्ष की बेटी (पृष्ठ 32, मूल्य – 80/- )
- तौसी और कालिया शैतान (पृष्ठ 32, मूल्य – 80/- )
- तौसी और जादूगर मुंडा (पृष्ठ 32, मूल्य – 80/- )
- तौसी और शेषनाग (पृष्ठ 32, मूल्य – 80/- )
- तौसी का जादू (पृष्ठ 32, मूल्य – 80/- )
- तौसी और गिद्ध (पृष्ठ 64, मूल्य – 130/- )
- तौसी और गिद्ध का इंसाफ (पृष्ठ 64, मूल्य – 130/- )
इस सेट के साथ तौसी का एक शानदार पोस्टर भी बिलकुल मुफ्त दिया जा रहा हैं, पेश हैं उसकी एक झलक –
थ्रिल हॉरर सस्पेंस की नई प्रकाशित कॉमिक्स – ‘तेरह घंटे’ को भी पाठकों ने पसंद किया जो लॉकेट एवं बारह घंटे की आखिरी कड़ी हैं। इसके प्रकाशित होने के बाद कई पाठकों ने यह मांग की थ्रिल हॉरर की कहानियों का भी पुन: प्रकाशन होना चाहिए जिसे मनोज जी ने सुना और बहुत जल्द इनकी आपूर्ति पुस्तक विक्रेताओं तक भी हो जाएगी। रजत नायक का संग्राहक संस्करण भी अब डिस्पैच हो रहा हैं जिसमें राज कॉमिक्स के चुनिंदा नायकों की ओरिजिन चित्रकथाएँ हैं।
सभी कॉमिक्स का मूल्य 80/- रुपये प्रति अंक रखा गया हैं और इनमें पृष्ठ संख्या हैं 32। इस सेट में निम्नलिखित कॉमिकें हैं –
- एक रात के मेहमान
- नरभक्षी संगीत
- खूनी जमीन
- मौत का स्टेशन
- हत्यारी गेंद
- खूनी दर्रा
- चमगादड़
- पापुआ
- दलदल के नीचे
दोनों सेट फ़िलहाल प्री-आर्डर पर उपलब्ध हैं और आप इन्हें अपने पुस्तक विक्रेताओं से जरुर मंगवाइये, कृपया थ्रिल हॉरर सस्पेंस की कॉमिक्स को छोटों बच्चों से दूर ही रखें और 18 वर्ष के आयु वर्ग के लिए ही इन्हें विचार में लाया जाए, आभार – कॉमिक्स बाइट!!
Raj Comics | Sarvgrahan: Sarvnayak Series | Nagraj | Super Commando Dhruva | Brahmand Rakshak